सुपरलैक ने ONE 168 में जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट करने पर चर्चा की – ‘एल्बो की बहुत ट्रेनिंग की थी’
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 ने ONE 168: Denver में जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी को पहले राउंड में नॉकआउट कर अपनी ताकत दिखाई।
थाई मेगास्टार ने अपने इंग्लिश प्रतिद्वंदी को हराने में सिर्फ 49 सेकंड का समय लिया और शनिवार, 7 सितंबर को बॉल एरीना में ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
अमेरिकी डेब्यू से पहले सुपरलैक उत्तर अमेरिकी फैंस को अपनी ताकत दिखाना चाहते थे। मेन इवेंट में उन्होंने कुछ ऐसा ही यादगार प्रदर्शन किया, जिसने उन्हें दो खेलों का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनाया।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मैं दिखाना चाहता था कि थाई फाइटर्स कितने मजबूत होते हैं और उनके पास इतनी शानदार स्किल्स हैं, जिनका प्रदर्शन दुनिया भर में किया जा सकता है।”
ज्यादातर फैंस और जानकारों ने दुनिया के बेहतरीन स्ट्राइकर्स के बीच एक करीबी मैच की कल्पना की थी, लेकिन उन्होंने देखा कि कैसे सुपरलैक ने हैगर्टी को आसानी से एक मिनट से भी कम समय में घातक एल्बो लगाकर हरा दिया।
हालांकि, “द किकिंग मशीन” इस बात को लेकर हैरान नहीं थे क्योंकि उन्होंने इस रीमैच को लेकर बहुत रिसर्च की थी और वो जानते थे कि जीत किस तरह से हासिल करनी है।
28 वर्षीय स्ट्राइकर ने इस बारे में बताया:
“मैंने सोचा कि अगर मैं उनके खिलाफ एक धीमे और सावधानी भरे स्टाइल से फाइट की तो उन्हें नहीं हरा पाऊंगा। तो मैंने ज्यादा आक्रामकता और तेज स्टाइल अपनाया और उन्हें जल्दी हरा दिया।
“मैंने उस एल्बो की बहुत ट्रेनिंग की थी। मैं जानता था कि जब आप एल्बो इस्तेमाल करते हैं तो वो क्रॉस से पहले लैंड हो जाएगी। मैं सही मौके का इंतजार कर रहा था क्योंकि जानता था कि हैगर्टी का क्रॉस बहुत मजबूत है।”
सुपरलैक ने खुद को अमेरिका में एक बड़ा सुपरस्टार साबित किया
ONE 168: Denver सुपरलैक कियातमू9 के लिए एक बहुत बड़ी स्टेज थी।
दर्शकों से खचाखच भरे अमेरिकी एरीना में थाई सुपरस्टार ने दमदार प्रदर्शन कर दो स्पोर्ट और दो डिविजन का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और हैगर्टी की जीत की लय का भी अंत किया।
अपने धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से “द किकिंग मशीन” ने नए समर्थक बना लिए हैं और वो उन्हें अब हल्के में नहीं लेंगे:
“मैं यहां मिले मौके के लिए धन्य हूं। मैं अमेरिका के लोगों और दुनिया को दिखाना चाहता हूं कि मॉय थाई कितना शानदार है, इसका खतरा, दिलचस्पी और मॉय थाई का सब कुछ शानदार है।”
दर्शकों की प्रतिक्रिया ने दिखाया कि वो फैंस के बीच कितने हिट हैं और इस जीत ने ग्लोबल लेवल पर उनकी लोकप्रियता में इजाफा ही किया है।
डेनवर में “द किकिंग मशीन” को मिले समर्थन को देखते हुए ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग का मानना है कि ये पाउंड-फोर-पाउंड दिग्गज के लिए नए युग की शुरुआत कर सकता है, जिन्होंने अभी तक सिर्फ एशिया में ही प्रदर्शन किया है।
सुपरलैक की लोकप्रियता के बारे में सिटयोटोंग ने कहा:
“सुपरलैक को हैगर्टी के मुकाबले ज्यादा समर्थन मिला। मैं हैरान था। इस बात की संभावना है कि हम अमेरिका में रोडटंग Vs. सुपरलैक रीमैच कर सकते हैं। ये बहुत बड़ी और ग्लोबल फाइट है।
“ये मायने नहीं रखता कि ये दो थाई स्टार्स के बीच का मुकाबला है। ये दोनों दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स हैं। लोग इन्हें देखना चाहते हैं। ये मायने नहीं रखता कि वो किन देशों से आते हैं। वे स्ट्राइकिंग को देखना चाहते हैं।”