जेरेमी मिआडो, प्राजनचाई से फाइट चाहते हैं डेनियल विलियम्स – ‘फैंस एक्शन देखना चाहते हैं’
पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन “मिनी टी” डेनियल विलियम्स अभी शानदार लय में हैं।
बीते शुक्रवार, 22 अप्रैल को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में हुए ONE 156: Eersel vs. Sadikovic में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने जापानी ग्रैपलर नामिकी कावाहारा पर सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त कर MMA में अपने शानदार सफर को जारी रखा।
विलियम्स अभी #5 रैंक के स्ट्रॉवेट मॉय थाई कंटेंडर हैं, जिन्होंने अपने वर्ल्ड-क्लास स्ट्राइकिंग गेम और शानदार ग्राउंड डिफेंस की मदद से लगातार दूसरी जीत दर्ज की और अब उनका MMA रिकॉर्ड 5-1 का हो गया है।
हालांकि, कावाहारा ने टेकडाउन स्कोर करने के बाद सबमिशन लगाने की कोशिश की, लेकिन “मिनी टी” ने धैर्य बनाए रखा।
उस जीत के बाद विलियम्स ने कहा:
“ग्राउंड गेम में आने के बाद मुझे सब्र से काम लेने की जरूरत थी क्योंकि मैं अभी BJJ में ब्लू बेल्ट होल्डर हूं और एक वर्ल्ड-क्लास स्ट्रॉवेट डिविजन का हिस्सा हूं। इसलिए मैं जानता था कि ग्राउंड पर मेरी मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इसमें मुझे काफी सुधार की जरूरत है।
“हमारी उम्मीद के अनुसार वो काफी ज्यादा मूव कर रहे थे और इस दौरान मैं अपने दाहिने हाथ को दोबारा चोटिल कर बैठा। मेरे अंगूठे में सूजन है इसलिए मैं मुट्ठी को अच्छे से बंद नहीं कर पा रहा हूं। इसके बावजूद मैंने निरंतर अटैक करना जारी रखा।”
विलियम्स लगातार कावाहारा पर राइट हैंड लगा रहे थे और दूसरे राउंड में 90 सेकंड के समय पर उन्होंने जापानी फाइटर को नीचे गिरा भी दिया था। “मिनी टी” ने उसके बाद ग्राउंड पर फाइट को फिनिश करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
उस मैच को दोबारा देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई एथलीट का मानना है कि उन्हें ज्यादा बेहतर तरीके से अटैक करना चाहिए था।
उन्होंने कहा:
“मुझे लगा कि मैं दूसरे राउंड में उन्हें फिनिश कर दूंगा, लेकिन मैंने 50 हजार यूएस डॉलर्स के बोनस के लिए जल्दबाजी की। मुझे उन्हें स्टैंड-अप गेम में रख कर अपने शॉट्स लगाने चाहिए थे, लेकिन ये सब बातें आपको नई चीज़ें सिखाकर जाती हैं।”
MMA में मिआडो और मॉय थाई में प्राजनचाई से भिड़ना चाहते हैं डेनियल विलियम्स
DEEP स्ट्रॉवेट चैंपियन नामिकी कावाहारा और पूर्व ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन डेडामरोंग सोर अम्नोयसिरीचोक के खिलाफ जीत के बाद डेनियल विलियम्स मानते हैं कि वो MMA और मॉय थाई में अगली कठिन चुनौतियों के लिए तैयार हैं।
वो MMA में #5 रैंक के स्ट्रॉवेट कंटेंडर जेरेमी मिआडो से भिड़ना चाहते हैं। मिआडो, मॉय थाई और बॉक्सिंग बैकग्राउंड से आते हैं, अभी 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रहे हैं और ये तीनों जीत स्टॉपेज से आई हैं।
विलियम्स का मानना है कि मिआडो के खिलाफ उनका मैच धमाकेदार रह सकता है।
“मुझे उनका स्टाइल पसंद है और फैंस का मनोरंजन करना चाहता हूं। फैंस एक्शन देखना चाहते हैं और वही करने की कोशिश करता आया हूं और मिआडो वो फाइटर हैं जो ऐसा करने में मेरी मदद करेंगे।”
जेरेमी मिआडो से फाइट चाहते हैं डेनियल विलियम्स
“मिनी टी” इसके अलावा ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन प्राजनचाई पीके.साइन्चाई को भी चैलेंज करना चाहते हैं।
इस समय प्राजनचाई 20 मई को ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में #1 रैंक के कंटेंडर जोसेफ लसीरी के खिलाफ अपने टाइटल डिफेंस की तैयारियों में जुटे हैं, मगर विलियम्स को आने वाले समय में उनके साथ फाइट की उम्मीद है।
“मैं वर्ल्ड टाइटल के लिए प्राजनचाई को चैलेंज करना चाहता हूं और मानता हूं कि 2 स्ट्राइकर्स की ये भिड़ंत धमाकेदार रहेगी। मुझे नहीं लगता कि टॉप-5 कंटेंडर्स में से कोई उनके सामने बड़ी चुनौती पेश कर सकता है। मुझे एक फाइट का चुनाव करना हो तो इसी मैच को चुनूंगा।”
प्राजनचाई पीके.साइन्चाई से फाइट चाहते हैं डेनियल विलियम्स