लियाम नोलन ने ONE Fight Night 31 में वापसी से पहले अपनी रिटायरमेंट पर खुलकर बात की – ‘आग कभी बुझी नहीं थी’

“लीथल” लियाम नोलन के पास अभी ग्लोबल स्टेज पर साबित करने के लिए बहुत कुछ है।
3 मई को प्रतिभाशाली ब्रिटिश स्ट्राइकर रिटायरमेंट के बाद वापसी करने जा रहे हैं, जहां ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II के लाइटवेट मॉय थाई रीमैच में स्पेन के नौज़ेत त्रूहीलो से भिड़ेंगे।
ये मुकाबला थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम में होगा। ये वही जगह है जहां त्रूहीलो ने फरवरी 2024 में निर्णय से नोलन को मात दी थी।
उस हार ने नोलन के दो मैचों में जीत के सिलसिले का अंत किया था और ये उनके करियर की आखिरी फाइट भी साबित हुई। फिर जनवरी में 27 वर्षीय स्टार ने खेल से रिटायरमेंट की घोषणा की।
“लीथल” ने इस बारे में विस्तार से बात की:
“ये रातों-रात नहीं हुआ। मैंने बस फैसला किया कि मुझे जीवन पर ध्यान केंद्रित करना है। ONE शानदार है, लेकिन कुछ महीनों के बाद मैंने अपने परिवार से बात की और उन्हें बताया कि मुझे इन सबसे कुछ समय के लिए ब्रेक लेने और अपने घर को संभालने की जरूरत है।
“बाहर होकर आप सोचने लगते हैं कि आपने अभी तक घर नहीं खरीदा है या जीवन में रोजमर्रा के काम नहीं किए। लेकिन जब मैंने सोशल मीडिया पर ये मैसेज पोस्ट किया, तब भी मुझे पता था कि मैं वापस आऊंगा। ये मेरा खेल है। ये मेरी रोजी-रोटी है।
“जब मैं फाइटिंग से दूर था, तब भी आग कभी बुझी नहीं थी। वो हमेशा वहां थी।”
ONE के चेयरमैन और सीईओ चाट्री सिटयोटोंग की एक फोन कॉल ने नोलन को दोबारा रिंग में वापसी करने के लिए प्रेरित किया।
ONE 170 इवेंट खत्म होने के बाद शनिवार के दिन दोनों ने एक घंटे तक बातचीत की और फाइटिंग व जीवन से जुड़ी कहानियां एक दूसरे के साथ साझा कीं।
जब फोन कॉल खत्म हुई तो नोलन वापसी का मन बना चुके थे:
“चाट्री ने ONE 170 के बाद मुझे कॉल करने का समय निकाला। उन्होंने पूछा कि क्या चल रहा है और मुझे बताया कि वो मुझ पर विश्वास करते हैं। उन्होंने ONE के माध्यम से ऊपर उठने की अपनी कहानी और कैसे उन्होंने बिना पैसे के शुरुआत की और इसे बदल दिया, इसके बारे में बताया। ये एक प्रेरणादायक कहानी थी।
“ये एक अच्छा अहसास था, बॉस का मुझे इस तरह कॉल करना। उन्होंने मुझे बताया कि वो मई में मुझे एक फाइट दिलाएंगे। वो अपनी बात पर खरे खतरे। जो कुछ भी उन्होंने कहा कि वो करेंगे, उन्होंने पूरा किया। मैं इसके लिए उनका जितना भी धन्यवाद करूं, कम है।”
उस कॉल के अलावा एक और बात है जिसकी वजह से नोलन रिटायरमेंट से वापस आ रहे हैं और वो है फाइटिंग से उनका प्यार।
युवा दिनों से लेकर ONE स्टार बनने तक भले ही जीवन आसान नहीं रहा, लेकिन फाइटिंग हमेशा उनके साथ रही और अब वो वापसी कर उत्साहित हैं:
“ये इसके प्रति प्यार के लिए है। मैं इसका आनंद लेने की कोशिश कर रहा हूं। कोचों और दिनचर्या में बहुत से बदलाव हैं और अपना खुद का घर और अन्य चीजें प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं। मैं बहुत से बदलावों से गुजर रहा हूं, लेकिन मैं वापस आकर खुश हूं”
नोलन ने ONE से मिली सीख के बारे में बताया
लियाम नोलन ने बताया कि उनके द्वारा ONE के बैनर तले अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ना कर पाने की वजह से उन्होंने खेल से रिटायर होने का फैसला किया था।
पूर्व WBC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन ने यूनाइटेड किंगडम के मॉय थाई सर्किट में अपनी धाक जमाई और फिर बड़ी उम्मीदों के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा था।
ONE में 4-4 का रिकॉर्ड बनाने के बाद वो खुद से संतुष्ठ नहीं थे। उन्होंने माना कि ONE के छोटे ग्लव्स वाले मॉय थाई नियमों से तालमेल बैठाने में उन्हें दिक्कतें आईं:
“ONE के बाहर मेरी कुछ शानदार फाइट रही हैं। लोग आज भी मुझसे उनके बारे में बात करते हैं, लेकिन मैंने ONE में ऐसा प्रदर्शन नहीं किया है जिससे लोग मेरे बारे में बात करें। मुझे यकीन है कि ऐसा जरूर होगा।
“शायद स्टाइल को अपनाने में मुझे थोड़ा समय लगा है। मैं अधिक तकनीकी फाइटर था और ONE के छोटे ग्लव्स में डिमांड ज्यादा होती है। मुझे लगता है कि मुझे इसे समझने में अधिक समय लगा है।”
नोलन का मानना है कि उनका सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है।
दुनिया के ढेर सारे बेहतरीन स्ट्राइकर्स के साथ रिंग साझा करने के बाद उन्हें पता है कि वो समय के साथ बेहतर होते जाएंगे।
“लीथल” ने बताया:
“मैं हमेशा से ही हर चीज को धीमी गति से सीखने वाला रहा हूं, यहां तक कि मेरी शुरुआती फाइट्स में भी। लेकिन अब मैंने इस स्टाइल में छोटे ग्लव्स के साथ दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ फाइटर्स से फाइट की है। मैं अब वो 21 वर्षीय बच्चा नहीं हूं। इसलिए समय के साथ इसमें बदलाव होगा।”