जैकी बुंटान ने अनीसा मेक्सेन को वर्ल्ड टाइटल मैच में हराकर 2025 के लिए बड़े लक्ष्य बनाए – ‘ये किसी सपने की तरह है’
जैकी बुंटान ने ONE 169: Malykhin vs. Reug Reug के दौरान पहली ONE विमेंस स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया।
शनिवार, 9 नवंबर को 27 वर्षीय सनसनी ने एक कड़े मुकाबले में दिग्गज स्ट्राइकर अनीसा “C18” मेक्सेन को सर्वसम्मत निर्णय से मात दी।
इस जीत ने बुंटान के सपने को पूरा कर दिया, जिन्हें अमेरिकी की सबसे प्रतिभाशाली युवा स्ट्राइकर्स में गिना जाता है।
26 वर्षीय कैलिफोर्निया निवासी चैंपियन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी अभी शुरुआत ही है:
“मेरी पहली किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट और मैं चैंपियन बन गई। बिल्कुल ये मेरे करियर का सबसे बड़ा पल है और ढेर सारों में पहला (खिताब) ही है।”
मैच से पहले मेक्सेन को अपनी उपलब्धियों और स्किल्स की वजह से आगे माना जा रहा था क्योंकि उन्होंने ONE के बाहर लगभग सभी खिताब जीते हैं।
बुंटान जानती थीं कि उनकी प्रतिद्वंदी एक दिग्गज हैं, लेकिन ये बात रिंग में उन पर जरा भी हावी नहीं हुई:
“बिल्कुल, अनीसा इस खेल की दिग्गज हैं। जब मैं हाई स्कूल में थी तो उन्हें देखा करती थी। ये बहुत बड़ी फाइट और मौका था। मैं इस तरह की फाइट ही चाहती थी, खासकर बेल्ट के लिए। आपको सर्वश्रेष्ठ बनने के लिए सर्वश्रेष्ठ को हराना होता है।
“मैंने उन्हें हल्के में नहीं लिया। वहां जाकर मुझे आत्मविश्वास महसूस हुआ। मुझे शुरुआती राउंड से पहले ही और लगा कि मैं एक बेहतर फाइटर हूं।”
फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने मैच की शुरुआती घंटी से ही शानदार प्रदर्शन किया।
दमदार पंच लगाने वाली एथलीट ने शानदार स्टैमिना के साथ-साथ पांचों राउंड तक बेहतरीन डिफेंस का परिचय भी दिया। उन्होंने मेक्सेन के कॉम्बिनेशंस को झेला और फिर काउंटर स्ट्राइकिंग कर “C18” को बैकफुट पर धकेला।
नई चैंपियन ने इस बारे में बताया:
“मैं शुरुआत से ही आत्मविश्वास में थी। मेरा मानना है कि पहले राउंड के बाद वो काफी रक्षात्मक हो गई थीं।
“तीसरे राउंड में मैं उम्मीद कर रही थी कि वो मेरी तरफ आकर दबाव बनाएंगी। मैं उनके अटैक को आते हुए देखने में कामयाब रही। मुझे किसी बात ने हैरान नहीं किया। मैं पूरे समय आत्मविश्वास से लबरेज थी।”
बुंटान ने 2025 में मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल का लक्ष्य बनाया
ONE 169 में अनीसा मेक्सेन को मात देने के बाद भावुक जैकी बुंटान ने अपने ट्रेनर और Boxing Works के हेड कोच ब्रायन पोपजॉय को गले लगाया।
उन्होंने इस पल के बारे में बताया कि इसके लिए सालों तक कड़ी मेहनत की थी:
“मैं छोटी थी, तब से ब्रायन से सीख रही हूं। जब से मैंने अपना (मार्शल आर्ट्स का) सफर शुरु किया है, तब से वो मेरे साथ हैं। ये किसी सपने की तरह है। मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती।”
दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन की किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बुंटान के पास खतरनाक प्रतिद्वंदियों की कोई कमी नहीं है।
वो अपनी बेल्ट को दांव पर लगाने को लेकर उत्साहित हैं और उनका लक्ष्य 2025 में दो खेलों की वर्ल्ड चैंपियन बनने का है।
बुंटान ने बताया:
“अगले साल मेरा लक्ष्य किकबॉक्सिंग बेल्ट को डिफेंड करना और मॉय थाई बेल्ट के लिए जाना होगा। मैं दोनों बेल्ट को एक साथ अपने पास रखना चाहती हूं।”