लियाम हैरिसन ने अपने 2022 के प्रदर्शन पर बात की – ‘कभी आप टॉप पर होते हैं तो कभी निचले स्तर पर’
ब्रिटिश लैजेंड लियाम हैरिसन को अपनी दिलचस्प फाइट्स के लिए जाना जाता है और 2022 में वो एक ऐसी फाइट का हिस्सा बने, जिसे मॉय थाई के इतिहास में एक खास स्थान मिलेगा।
ONE 156 में “हिटमैन” ने बहुत यादगार अंदाज में वापसी करते हुए मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को हराया था।
थाई एथलीट द्वारा 2 बार नॉकडाउन होने के बाद हैरिसन ने जबरदस्त अंदाज में वापसी की और अपने विरोधी को 3 बार नॉकडाउन करते हुए तकनीकी नॉकआउट से अपनी जीत सुनिश्चित की।
ये कोई चमत्कार ही था, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। 37 वर्षीय स्ट्राइकर की इस शानदार जीत ने दुनिया भर के फैंस को प्रभावित किया था।
हैरिसन ने बताया:
“उस समय मुझे अंदाजा नहीं हुआ था कि ये जीत इतनी ज्यादा फेमस हो जाएगी। काफी लोगों ने मुझे मैसेज भेजते हुए लिखा कि मेरी जीत ने उन्हें दोबारा जिम में जाने को प्रोत्साहित किया है और ऐसे भी कई लोग रहे जिन्होंने कहा, ‘मैं कॉम्बैट खेलों से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन आपने मुझे अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित किया है। आपने मुझे अपने जीवन में ज्यादा कड़े प्रयास करने के लिए प्रेरित किया है।’
“इन बातों को सुनकर मुझे अच्छा लगा क्योंकि इसी सम्मान के लिए आप फाइट करते हैं। मैं लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं कि वो अपने जीवन में कड़े प्रयास करते हुए बेहतर इंसान बनें।”
जिन लोगों ने “हिटमैन” के करियर को फॉलो किया है, वो जानते हैं कि उन्हें खतरनाक एक्शन से भरपूर मुकाबलों का हिस्सा बनना पसंद है, लेकिन इस बार उनकी जीत पहले से अधिक प्रेरणादायक रही।
वो पहले ही एक महान स्ट्राइकर होने का दर्जा प्राप्त कर चुके हैं और वो जब मुआंगथाई पर आई जीत जैसी उपलब्धियों पर नजर डालेंगे तो उन्हें खुद पर गर्व महसूस होगा।
ब्रिटिश स्टार ने कहा:
“ये पहली बार नहीं है, जब मैंने अपने करियर में इस तरीके से जीत दर्ज की है। मैं पहले भी थाई एथलीट्स के खिलाफ पिछड़ने के बाद मैचों को जीत चुका हूं।
“मगर जब पूरी दुनिया की नजरें आप पर हों, तब ऐसा करना मुश्किल होता है। मैं अब अपने करियर के अंतिम दौर से गुजर रहा हूं और इस तरह की फाइट कर मुझे बहुत खुशी मिल रही है, जहां 90 सेकंड तक बहुत खतरनाक एक्शन देखने को मिला।”
कड़ी परिस्थितियों में भी खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रख रहे हैं लियाम हैरिसन
भले ही लियाम हैरिसन के लिए 2022 कुछ हद तक अच्छा रहा, लेकिन इस दौरान उन्हें कठिन परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा।
मुआंगथाई के खिलाफ जीत ने उन्हें 1 लाख यूएस डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस और साथ ही अगस्त में नोंग-ओ गैयानघादाओ के खिलाफ ONE मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल शॉट भी दिलाया।
मगर हैरिसन इससे पहले लय प्राप्त कर पाते, वो ऐतिहासिक मुकाबला उससे पहले ही समाप्त हो गया।
नोंग-ओ की एक किक ने हैरिसन के घुटने को चोटिल कर दिया था। इस वजह से थाई लैजेंड को पहले राउंड में तकनीकी नॉकआउट से विजेता घोषित कर दिया गया।
हैरिसन कुछ समय बाद चोट से उबरे और लगातार ट्रेनिंग जारी रखी। अब उन्हें जनवरी में पोंगसिरी पीके.साइन्चाई के खिलाफ मैच मिला है, लेकिन उन्हें दूसरे घुटने में चोट आ गई है, जिससे उनके अगले मैच पर संशय की स्थिति बनी हुई है।
हैरिसन ने बताया:
“इस खेल में आप कभी टॉप पर होते हैं तो कभी बहुत निचले स्तर पर। मुआंगथाई के खिलाफ फाइट इस साल मेरे लिए सबसे यादगार लम्हा रहा, लेकिन इसके अलावा अन्य मौकों पर मुझे निराशा हाथ लगी है।
“मुझे नोंग-ओ के खिलाफ मैच में चोट लगी और अब एक बार फिर चोटिल हो गया हूं इसलिए दोबारा अपनी बेस्ट शेप में वापसी कर पाना बहुत कठिन होगा। जब आपको 120 फाइट्स का अनुभव हो और आप मेरी तरह फाइट और ट्रेनिंग कर रहे हों तो दुर्भाग्यवश इस चोट के दौर का आना तय था।”
इन कठिन परिस्थितियों में भी हैरिसन ने सकारात्मक रवैया अपनाया हुआ है।
वो एक घुटने की चोट से उबर गए हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि रिटायर होने से पहले कुछ अन्य यादगार मुकाबलों का हिस्सा बनें।
शायद इसका मतलब नोंग-ओ के खिलाफ एक और टाइटल शॉट या रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ मैच हो। “हिटमैन” फिलहाल इन संभावनाओं से हटकर नहीं सोच रहे हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं इन बड़ी फाइट्स का हिस्सा बनने के लिए तैयार था और अब दोबारा शानदार लय प्राप्त कर मुझे बहुत खुशी मिलेगी या फिर एक ऐसे एथलीट का सामना करना चाहूंगा, जिसके खिलाफ जीत मुझे दोबारा टॉप पर पहुंचने में मदद करे।
“फिलहाल सब बिखरा पड़ा है और इस स्थिति को स्वीकार करना बहुत कठिन है। इसलिए मैं घुटने की चोट से उबरते हुए उसी लेवल पर पहुंचना चाहता हूं, जैसा मैं मुआंगथाई के खिलाफ फाइट में था। मैं पिछड़ने के बाद दोबारा वापसी कर पाऊंगा और फैंस का भरपूर मनोरंजन करूंगा।
“मैं मानसिक रूप से स्वस्थ महसूस कर रहा हूं और हाल ही में दूसरी सर्जरी कराई है और वापसी के लिए बेताब हूं।”