डेनियल विलियम्स से स्टैंड-अप गेम में मुकाबला करने को तैयार ज़ेलांग झाशी – ‘मेरी योजना उन्हें फिनिश करने की है’
“मिनी टी” डेनियल विलियम्स के खिलाफ खतरनाक स्ट्राइकर्स वाले मुकाबले के साथ ONE Championship में शुरुआत करते हुए ज़ेलांग झाशी ये साबित करना चाहते हैं कि वो ग्लोबल स्टेज के लायक हैं।
22 जुलाई को “स्मॉल गन” का सामना ONE 159: De Ridder vs. Bigdash में #5 रैंक के विलियम्स से एक अहम स्ट्रॉवेट MMA मुकाबले में होगा।
अपनेे मुक्कों में गजब की ताकत समेटे “मिनी टी” पूर्व WMC मॉय थाई चैंपियन हैं, लेकिन उभरते हुए चीनी सितारे का मानना है कि सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में स्टैंड-अप गेम रहकर मुकाबला करने में उनकी जीत होगी।
यहां तक कि ज़ेलांग की योजना विलियम्स से खड़े रहकर ही मुकाबला करने की है और उन्हें उम्मीद है कि मुकाबला नॉकआउट स्टाइल में ही खत्म होगा।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“मेरे प्रतिद्वंदी की ताकत मॉय थाई और खड़े रहकर मुकाबला करने की तकनीक है, लेकिन मैं उन्हें एक स्ट्राइक से हरा दूंगा। मैं उन्हें रोक दूंगा।”
“मैं खड़े रहकर ही फाइट करने की तरकीब अपनाऊंगा। उन पर जबरदस्त हमले करूंगा और उन्हें फिनिश कर दूंगा।”
अपनी 19 करियर जीत में 10 नॉकआउट के साथ ज़ेलांग के पास अपनी स्ट्राइकिंग के जखीरे को लेकर आत्मविश्वास करने के बहुत से कारण मौजूद हैं।
हालांकि, “स्मॉल गन” आमतौर से अपने पैरों पर खड़े रहकर मुकाबला करना पसंद करते हैं और उन्हें ये भी पता है कि विलियम्स MMA में नए हैं और उनके पास ग्रैपलिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है।
इन चीजों को ध्यान में रखते हुए अगर पूरे मुकाबले के दौरान उन्हें कोई बदलाव करना पड़ा तो इसके लिए भी वो तैयार हैं और मौका मिला तो वो मैट पर भी जा सकते हैं।
ज़ेलांग ने कहा:
“मेरे विरोधी की कमजोरी उनका हल्का ग्राउंड गेम है। ऐसे में मैं खड़े रहकर और टेकडाउन के कॉम्बिनेशन के इस्तेमाल से फाइट को फिनिश कर दूंगा।”
ONE Championship में बड़ा प्रभाव जमाने को तैयार हैं ज़ेलांग झाशी
ज़ेलांग झाशी ने ONE Championship के रोस्टर में जगह पाने के लिए काफी लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है।
Enbo Gedou टीम के प्रतिनिधि ने ONE Hero Series, चीन में ONE की डेवलपमेंटल लीग, में अच्छा प्रभाव जमाया था। वहां उन्होंने आठ एथलीट्स के Road To ONE टूर्नामेंट में जीत हासिल करके जीवन बदल देने वाला कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था।
अब 24 साल के प्रतिभाशाली एथलीट डेनियल विलियम्स की बढ़त को रोकने पर ध्यान दे रहे हैं। वो स्ट्रॉवेट रैंकिंग्स में अपनी जगह बनाकर डिविजन में ऊपर की ओर बढ़ना चाहते हैं।
ज़ेलांग ने कहा:
“अपने अंतिम मुकाबले के बाद से मैं क्लब वापस गया और हर दिन कड़ी मेहनत की, ताकि मैं अपने डेब्यू में सबसे अच्छे शारीरिक रूप में रह सकूं।
“अंतिम मुकाबला किए हुए मुझे आधा साल हो चुका है और पिछले छह महीनों से मैं बारीकी से मूवमेंट की ट्रेनिंग कर रहा हूं।
“मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य बेल्ट को हासिल करना है।”