वेल्टरवेट बाउट में क्रिश्चियन ली की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं कियामरियन अबासोव – ‘यहां के नियम अलग होंगे’
कियामरियन अबासोव अपने अगले मैच के ऑफर को सुनकर फैंस की तरह ही चौंक उठे थे।
ONE Fight Night 4 के मेन इवेंट में ONE वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियन अबासोव को ONE लाइटवेट किंग क्रिश्चियन ली के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है। “ब्रेज़ेन” मानते हैं कि एक डिविजन ऊपर आकर ली ने गलती कर दी है।
फिर भी अबासोव शनिवार, 19 नवंबर को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले मैच से पूर्व उन्हें कम नहीं आंक रहे हैं।
अबासोव ने कहा:
“मैंने क्रिश्चियन के खिलाफ मैच की उम्मीद नहीं की थी। मैं मुराद रामज़ानोव की उम्मीद कर रहा था, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे अपने साथी रूसी एथलीट से फाइट नहीं करनी पड़ेगी।
“क्रिश्चियन एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं। वो अच्छे फाइटर हैं, आक्रामक हैं, लेकिन मैं उनकी कमजोरी को जानता हूं और मैं उनके डिविजन का फाइटर नहीं हूं। यहां नियम अलग होंगे।”
अबासोव जानते हैं कि ली के लिए 2-डिविजन वर्ल्ड चैंपियन बनना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्होंने भी अपने पिछले मैच में ऐसा ही करने का प्रयास किया था।
फरवरी में उन्होंने रीनियर डी रिडर को ONE मिडलवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती दी, लेकिन अंत में तीसरे राउंड में सबमिशन से हार बैठे।
29 वर्षीय स्टार लाइटवेट किंग को कम नहीं आंक रहे। वो ली के खतरनाक स्किल सेट से अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन वो अपने विरोधी की शारीरिक और मानसिक रूप से कड़ी परीक्षा लेने वाले हैं।
“ब्रेज़ेन” ने कहा:
“जब मैंने एक डिविजन ऊपर जाने का फैसला लिया तो मुझे अपनी स्किल्स में कमी नजर आई, जिनमें अब सुधार कर रहा हूं।
“मौका सबके पास होता है। ये एक ऐसी फाइट होगी, जहां किसी चीज़ की भविष्यवाणी करना कठिन होगा और आप अपने प्रतिद्वंदी को कम आंकने की भूल नहीं कर सकते।
“यहां आपकी दृढ़ता और प्रतिबद्धता की कड़ी परीक्षा ली जाएगी। अब देखते हैं कि सर्कल में क्या होता है, मैं इस चुनौती के लिए तैयार हूं।”
क्रिश्चियन ली की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं कियामरियन अबासोव
कियामरियन अबासोव कई बार खुद को बेहतरीन मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में स्थापित कर चुके हैं।
कुछ ऐसा ही क्रिश्चियन ली के लिए कहा जा सकता है, जिन्हें पिछले कुछ मैचों में केवल स्ट्राइकिंग पर निर्भर रहते देखा गया है।
अबासोव रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं और बड़ा बॉडी साइज़ उन्हें “द वॉरियर” के स्टैंड-अप गेम से निजात पाने में मदद कर सकता है।
इसके साथ ही वो ली के साथ किसी भी रेंज में फाइट करने को तैयार हैं।
अबासोव ने कहा:
“जैसा कि आप जानते हैं कि मैं रेसलिंग पर निर्भरता को कम करने की कोशिश करता हूं। वो अगर पंच लगाना चाहें तो उनका स्वागत है। मुझे भी ऐसा ही करना पसंद है।
“मगर वो रेसलिंग की राह चुनते हैं तो उनके लिए मुश्किलें बढ़ने वाली हैं और देखते हैं कि किसका स्टैमिना पहले जवाब देता है।”