नाटावट के खिलाफ नॉकआउट का सिलसिला जारी रखना चाहते हैं तवनचाई – ‘ये फाइट जितनी जल्दी खत्म हो, उतना बेहतर’
भले ही ONE Fight Night 15 में तवनचाई पीके साइन्चाई अब अपने ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड नहीं करेंगे, लेकिन थाई सुपरस्टार इस इवेंट बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं।
पहले बुक किए गए प्रतिद्वंद्वी सुपरबोन सिंघा माविन के चोटिल होने के बाद इस शनिवार, 7 अक्टूबर को तवनचाई अनुभवी स्टार “स्मोकिन” जो नाटावट से एक फेदरवेट किकबॉक्सिंग मुकाबले में भिड़ेंगे।
ये मैच तवनचाई की ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मैच की तरफ बढ़ने की दिशा में अहम होगा और वो अगस्त में डेविट कीरिया को धमाकेदार अंदाज में नॉकआउट करने के बाद नाटावट को उस लक्ष्य की ओर एक और कदम के रूप में देख रहे हैं।
तवनचाई ने onefc.com को बताया कि वो शनिवार को एक नया प्रतिद्वंदी पाकर खुश हैं और केवल नए खेल में आत्मविश्वास हासिल कर रहे हैं:
“ये फाइट मेरे लिए सक्रिय रहने का एक तरीका है, जो एक अच्छी बात है। ये बिना किसी फाइट के लंबी अवधि तक प्रशिक्षण से बेहतर है। उससे मुझे सुस्त महसूस होगा। मैं इस अवसर का उपयोग अनुभव हासिल करने और किकबॉक्सिंग में भी आगे बढ़ने के लिए करूंगा।
“मुझे अपने पहले किकबॉक्सिंग मैच (कीरिया के खिलाफ) में काफी तनाव महसूस हुआ था, लेकिन मुझे अब ऐसा महसूस नहीं हो रहा क्योंकि मुझे इसकी आदत होने लगी है और मैं अधिक सहज महसूस कर रहा हूं। अपनी पहली फाइट में, मैं किकबॉक्सिंग नियमों के बारे में बहुत अधिक चिंतित था। लेकिन अब मैं बेहतर हूं। मैं गारंटी देता हूं कि मेरी दूसरी फाइट पहली से बेहतर होगी।”
इस आत्मविश्वास का ये मतलब नहीं है कि तवनचाई, नाटावट को हल्के में ले रहे हैं। वास्तव में, वो 33 वर्षीय एथलीट के कौशल और अनुभव के कारण “स्मोकिन” जो को एक महत्वपूर्ण प्रतिद्वंदी के रूप में देखते हैं।
दरअसल, नाटावट ने किकबॉक्सिंग में सर्वश्रेष्ठ एथलीट्स का सामना किया है, जहां ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव और एक ऑलटाइम ग्रेट जियोर्जियो पेट्रोसियन शामिल हैं। साथ ही उन्होंने ONE में कई खतरनाक नॉकआउट जीत भी हासिल की हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए PK Saenchai जिम के प्रतिनिधि को पता है कि उन्हें रिंग के अंदर सटीक होना पड़ेगा और यहां एक नॉकआउट बड़ी छाप छोड़ देगा:
“जो अपने पैने और दमदार हाथों से हमला करते हैं और उनके पास किकबॉक्सिंग में मुझसे ज्यादा अनुभव है। उनका फुटवर्क भी अच्छा है। मैं उन्हें एक कठिन प्रतिद्वंदी के रूप में देखता हूं। ये मेरे लिए अच्छा है। जब मेरे जैसा कोई कम अनुभव वाला एथलीट किसी दिग्गज के सामने लड़ता है तो इससे मुझे जल्दी बेहतर होने में मदद मिलेगी।
“मैं अभी उम्र में छोटा हूं। मैं अभी अपनी सर्वोत्तम शारीरिक स्थिति में हूं। वो मेरे से 10 साल बड़े हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि उन्होंने अपनी शक्ति खो दी है, लेकिन शायद उनका कार्डियो पहले जैसा अच्छा ना हो।
”बेशक, मैं नॉकआउट से जीतना चाहूंगा क्योंकि मुझे बोनस चाहिए। ये फाइट जितनी जल्दी खत्म हो, उतना बेहतर होगा। लेकिन उनके पास भी मुझे जल्दी फिनिश करने का मौका है।”
तवनचाई अभी भी सुपरबोन के खिलाफ मॉय थाई बेल्ट डिफेंड करने के लिए उत्सुक
वो फिलहाल इस शनिवार को नाटावट के खिलाफ मुकाबले पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन तवनचाई पीके साइन्चाई चाहते हैं कि सुपरबोन सिंघा माविन के खिलाफ वो अपनी ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल बेल्ट को जल्दी डिफेंड करें।
आखिरकार, ये मैच 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फाइट्स में से एक थी और तवनचाई चाहेंगे कि इस साल के समाप्त होने से पहले वो पूर्व ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन का सामना जरूर करें।
ONE में अपने प्रदर्शन से खास प्रतिष्ठा बनाने के बावजूद 24 वर्षीय स्टार का ये मानना है कि जब सुपरबोन ठीक हो जाएंगे, तब ये फाइट होकर रहेगी और उनका मुकाबले से भागने की कोई भी बात झूठी है।
तवनचाई ने आगे कहा:
“मेरे रडार पर एकमात्र व्यक्ति सुपरबोन हैं क्योंकि हमारे फैंस इस मुकाबले को देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं। मैं जल्द से जल्द उनसे फाइट करना चाहता हूं।
“जो लोग कह रहे हैं कि सुपरबोन ने इस फाइट से बचने की कोशिश की क्योंकि वो मुझसे डरते हैं, मैं उनसे कहना चाहूंगा कि एक सच्चा योद्धा किसी से नहीं डरता। ये अप्रत्याशित और हमारे नियंत्रण से बाहर है। वो सच में चोटिल हो गए थे और मुझे उम्मीद है कि जब वो अपनी चोट से उबर जाएंगे, तब जल्द ही हम दोनों एक दूसरे का सामना करेंगे।“