स्टार्स ने ONE Fight Night 7 में होने वाले फैब्रिसियो एंड्राडे Vs. जॉन लिनेकर मैच की भविष्यवाणी की
हाल ही के समय में MMA जगत की सबसे बहु-प्रतीक्षित फाइट चंद घंटों बाद होने जा रही है।
शनिवार, 25 फरवरी को ONE Fight Night 7: Lineker vs. Andrade II के मेन इवेंट में पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जॉन लिनेकर का सामना फैब्रिसियो एंड्राडे से खिताब के लिए होगा।
दोनों ही ब्राजीलियाई एथलीट्स वेकेंट (रिक्त) खिताब को अपने नाम करते हुए बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में इस प्रतिद्वंदिता का अंत करना चाहेंगे।
इनके बीच ONE Fight Night 3 में होने वाले मुकाबले से पहले लिनेकर वेट मिस कर गए थे और इसके चलते उनका ONE बेंटमवेट वर्ल्ड टाइटल छीन लिया गया था।
हालांकि, “हैंड्स ऑफ स्टोन” उस मुकाबले में खिताब जीतने के योग्य तो नहीं थे, लेकिन एंड्राडे की पूरी कोशिश थी कि वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से चैंपियनशिप बेल्ट अपने कंधों पर लेकर जाएं।
तीसरे राउंड में 25 वर्षीय स्टार इसके बेहद करीब भी आए, लेकिन अनजाने में लिनेकर के पेट के निचले हिस्से पर लगे घुटने के वार के बाद मैच आगे नहीं बढ़ पाया और मुकाबला नो-कॉन्टेस्ट के रूप में खत्म हुआ। इस कारण ये खिताब आज भी वेकेंट है।
अब दोनों फाइटर्स एक बार फिर आमने-सामने आने के लिए तैयार हैं। इस मैच को लेकर दुनिया भर के कॉम्बैट स्पोर्ट्स फैंस के अलावा ONE Championship स्टार्स भी उत्साहित हैं और उन्होंने ONE Fight Night 7 के मेन इवेंट को लेकर अपनी राय दी है।
मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा
“मैं फैब्रिसियो एंड्राडे और लिनेकर की फाइट देखने को लेकर उत्सुक हूं। (पहली फाइट) बहुत जबरदस्त थी, लेकिन उसका अंत नो-कॉन्टेस्ट के रूप में हुआ। मुझे फैब्रिसियो की श्रेष्ठता देखने को मिली और मेरा मानना है कि वो इस मैच में और बेहतर होंगे और जीत हासिल करेंगे। मुझे लगता है कि फैब्रिसियो की जीत होगी।”
एड्रियानो मोरेस
“पहली फाइट का विश्लेषण करने के बाद दूसरी तरह से सोचने की कोई जरूरत नहीं है। मेरा मानना है कि बेल्ट फैब्रिसियो ही जीतेंगे। वैसे जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पहली फाइट में किया था, उसने दिखाया कि वो बहुत ही अच्छी तरह से तैयार थे। वो बहुत टेक्निकल हैं और ग्राउंड फाइटिंग में भी कम नहीं हैं।
“उन्होंने ग्राउंड पर लिनेकर के प्रयासों को नाकाम किया और यकीनी तौर पर, फैब्रिसियो एंड्राडे का मॉय थाई गेम अलग लेवल पर है। ऐसे में मैं मानता हूं कि वो ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन जरूर बन जाएंगे।”
एनातोली मालिकिन
“मैं अभी देख सकता हूं कि एंड्राडे पहली फाइट से भी कहीं ज्यादा जोश में हैं। अब उन्हें काफी कुछ साबित करना होगा। वो युवा है, बेल्ट जीतना चाहते हैं और वो रिंग में अपने देश को सम्मान दिलाना चाहते हैं।
“इस फाइट का सिर्फ एक अंत हो सकता है और वो है एक नॉकआउट। मेरा मानना है कि फैब्रिसियो की जीत होगी और वो लिनेकर को चौथे राउंड में फिनिश कर देंगे।
जोनाथन हैगर्टी
“मैं मानता हूं कि लिनेकर, एंड्राडे के बारे में जरूर सोचते होंगे। एंड्राडे की वो नीज़ बहुत शानदार थीं, लेकिन क्या पता? लिनेकर अलग गेम प्लान के साथ वापसी भी कर सकते हैं और उन्होंने उनसे मुकाबला भी कर लिया है। तो कुछ भी हो सकता है।”
जोशुआ पैचीओ
“मेरे लिए इस बात पर निर्भर करता है कि एंड्राडे के स्टाइल से लिनेकर कितनी जल्दी तालमेल बैठा पाते हैं। अभी की बात करें तो एंड्राडे के पास बढ़त और लय दोनों है। मेरे हिसाब से एंड्राडे नॉकआउट या जजों के फैसले से जीत हासिल करेंगे।
“मेरा मानना है कि एंड्राडे, लिनेकर के अटैक्स को आसानी से पढ़ लेते हैं और उन्हें दूरी बनानी आती है खासकर तब, जब उनके पास लंबाई और रीच दोनों में फायदा है। उनके शरीर की बनावट रीमैच में काफी फायदा पहुंचाएगी।”
जेरेमी पाकाटिव
“मुझे लगता है कि फैब्रिसियो के पास मानसिक बढ़त है और उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। एंड्राडे की मानसिकता ‘मैं उनके खत्म कर दूंगा’ वाली है। वो फाइट को लेकर बहुत जोश में होंगे। शायद वो जानते हैं कि पहले मैच में उन्हें ही जीत मिलनी चाहिए थी, लेकिन वो मुकाबला एक लो ब्लो के साथ खत्म हुआ। फैब्रिसियो शायद इसे ‘ये मेरे लिए कुछ नहीं है, अगर हम रीमैच के लिए भी जाएं’ जानते हैं।
“कई बार एक दूसरे पर छींटाकशी के कारण आप असल चीजों से दूर चले जाते हैं। किसी ने आपके बारे में कुछ कहा है, जिसकी जानकारी आपको है और तो आपका फोकस हटने लगता है। ऐसे में लिनेकर के लिए मेरी सलाह यही होगी कि फैब्रिसियो को भूलकर सिर्फ फाइट पर ध्यान दें।”