ONE Fight Night 5 में रीनियर डी रिडर Vs. एनातोली मालिकिन फाइट को लेकर स्टार्स ने भविष्यवाणी की
ग्लोबल मार्शल आर्ट्स फैंस के लिए इस हफ्ते का अंत बेहद ही धमाकेदार अंदाज में होने वाला है क्योंकि दो अपराजित वर्ल्ड चैंपियंस खिताबी मुकाबले के लिए सर्कल में उतरेंगे।
इस शनिवार, 3 दिसंबर को 2-डिविजन ONE वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर अपने लाइट हेवीवेट खिताब को अंतरिम हेवीवेट किंग एनातोली मालिकिन के खिलाफ ONE Fight Night 5 में डिफेंड करेंगे।
डी रिडर फिलीपींस की राजधानी मनीला के मॉल ऑफ एशिया एरीना में 16-0 के रिकॉर्ड और 88 प्रतिशत फिनिशिंग रेट के साथ उतरेंगे। डच स्टार को अपने प्रतिद्वंदी से 5 इंच ज्यादा लंबाई का फायदा मिलेगा। इसके अलावा उन्हें पास ब्राजीलियन जिउ-जित्सु और जूडो ब्लैक बेल्ट भी हैं।
मालिकिन की बात करें तो वो लंबाई में छोटे और शरीर में तगड़े हैं इसलिए बेहद खतरनाक हैं। रूसी स्टार के नाम 11-0 का रिकॉर्ड और 100 फिनिशिंग रेट हैं। तगड़ी रेसलिंग प्रतिभा के धनी फाइटर अपनी वन पंच नॉकआउट के लिए जाने जाते हैं।
फैंस के अलावा ONE के एथलीट्स भी इस ब्लॉकबस्टर फाइट को लेकर उत्सुक हैं और उन्होंने फाइट के संभावित नतीजे को लेकर अपनी-अपनी राय दी है।
मार्कस ‘बुशेशा’ अल्मेडा
“डी रिडर की जीत होगी। वो बेहतरीन ब्लैक बेल्ट (होल्डर) हैं और MMA के लिए उनका गेम बहुत ही प्रभावशाली है। मेरा मानना है कि ये फाइट ग्राउंड पर जाएगी और हमने कभी भी एनातोली का ग्राउंड गेम नहीं देखा है।”
जोनाथन डी बैला
“मैं एनातोली के साथ जाऊंगा। मुझे लगता है कि वो अपने पैरों पर ही फाइट को रखकर पंचों से फिनिश करने का प्रयास करेंगे।”
जैरेड ब्रूक्स
“डी रिडर भारी पड़ने वाले हैं और मालिकिन को तीसरे राउंड में सबमिट कर देंगे।”
अलीस एंडरसन
“मैं रीनियर को चुनूंगा क्योंकि उन्होंने हाई लेवल के एथलीट्स के साथ मुकाबला किया है और लग रहा है कि निर्णय से जीतेंगे।”
‘रग रग’ ओमार केन
“मेरा मानना है कि एनातोली अच्छा करेंगे और जीत जाएंगे। दोनों ही अच्छे फाइटर्स हैं और शानदार मुकाबला करेंगे।”
ज़ेबज़्टियन कडेस्टम
“मालिकिन चौथे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से जीतेंगे। मेरा मानना है कि वो टेकडाउंस रोकने में कामयाब होकर ओपनिंग ढूंढ लेंगे।”
टॉम डीब्लास
“मैं डी रिडर का चुनाव करूंगा और वो सबमिशन से जीतेंगे। हालांकि, एनातोली के पास वन पंच नॉकआउट पावर है।”
अगिलान थानी
“मुझे लगता है कि मालिकिन जीत सकते हैं क्योंकि वो भार वर्ग में नीचे आ रहे हैं। भार वर्ग में ज्यादा अंतर नहीं होगा क्योंकि वो आमतौर पर 109 या 110 किलो के होते हैं। और अब वो 103 किलो पर आ गए होंगे, जो कि पावर बनाए रखने और रेसलिंग की काबिलियत के हिसाब से अच्छा है।”