मोरेस ने रुओटोलो भाइयों के साथ ग्रैपलिंग कर काफी कुछ सीखा – ‘वो सुपरस्टार्स हैं’
ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड चैंपियन एड्रियानो मोरेस ने पिछले महीने कैलिफॉर्निया में हुई ONE on Prime Video प्रेस कॉन्फ्रेंस में रुओटोलो भाइयों से मुलाकात की थी।
तीनों BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर्स को स्केटबोर्डिंग करना अच्छा लगता है और तीनों ने RVCA हेडक्वार्टर्स में एकसाथ ट्रेनिंग भी की।
मोरेस के लिए ये सेशन यादगार रहा, जो इस समय MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन के खिलाफ अपने फ्लाइवेट टाइटल को डिफेंड करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका मुकाबला अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 26 अगस्त (भारत में शनिवार, 27 अगस्त) को ONE Fight Night 1 में होगा।
मोरेस ने “माइटी माउस” के साथ मैच से पहले केड रुओटोलो और टाय रुओटोलो से काफी कुछ सीखा, जो सबमिशन ग्रैपलिंग के सबसे उभरते हुए स्टार्स में गिने जाते हैं।
“मिकीन्यो” ने कहा:
“मैंने उनके साथ ट्रेनिंग की। मैं RVCA में आया, जहां वो पहले से मौजूद थे। मैंने ट्रेनिंग के दौरान उनसे कई सवाल पूछे क्योंकि उनका BJJ गेम काफी मॉडर्न है। वो इस खेल के विकास के साथ खुद भी कुछ नया सीख रहे हैं।
“उनका मेरे साथ व्यवहार बहुत अच्छा रहा और मेरे प्रति बहुत सम्मान भी दिखाया। उनके साथ सेशन के बाद मैंने अन्य फाइटर्स के साथ भी ट्रेनिंग की। खासतौर पर ONE एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन एंजेला ली के साथ ट्रेनिंग करना अच्छा अनुभव रहा।”
मोरेस BJJ बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन उन्होंने पिछले 10 सालों में अपनी अन्य MMA स्किल्स को भी बेहतर बनाया है। इस वजह से ग्रैपलिंग की दुनिया में हो रही सभी चीज़ों पर ध्यान रख पाना उनके लिए मुश्किल है।
ब्राजीलियाई एथलीट अगली फाइट में हर एक मौके का फायदा उठाना चाहेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जॉनसन ने भी अपने ट्रेनिंग कैम्प के दौरान BJJ पर ज्यादा ध्यान दिया है।
मोरेस ने रुओटोलो भाइयों से कई नई तकनीक सीखीं और दोनों भाइयों के ज्ञान ने उन्हें बहुत प्रभावित किया।
फ्लाइवेट किंग ने कहा:
“जिउ-जित्सु का खेल हर हफ्ते आपके सामने कुछ नया लेकर आता है और नए स्टार्स के साथ अभ्यास कर नई तकनीकों को सीखना एक सुखद अनुभव रहा।
“वो सुपरस्टार्स हैं, प्रतिभाशाली हैं और उनकी जिउ-जित्सु तकनीक शानदार हैं।”
इस फाइट में बहुत कुछ साबित करना चाहते हैं मोरेस
एड्रियानो मोरेस हमेशा अपने MMA गेम में सुधार की कोशिश करते रहते हैं और इसी जुनून ने उन्हें इतने सालों तक फ्लाइवेट डिविजन के टॉप पर बनाया हुआ है।
33 वर्षीय स्टार अब आठ बार ONE वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं और MMA लैजेंड डिमिट्रियस जॉनसन को फिनिश करने वाले अकेले एथलीट हैं। इसलिए “माइटी माउस” के खिलाफ दूसरी जीत उन्हें जॉनसन के लेवल पर लाकर खड़ा कर सकती है।
33 वर्षीय ब्राजीलियाई एथलीट अपने देश के अन्य MMA लैजेंड्स में शामिल होने के प्रति बहुत विनम्र हैं, लेकिन वो ये भी जानते हैं कि 27 अगस्त को एक बड़ी जीत उन्हें सबसे महान एथलीट्स में शामिल कर देगी।
मोरेस ने कहा:
“मेरा मानना है कि मुझे अभी बहुत कुछ साबित करना है और लैजेंड्स में शामिल होने से पहले कुछ और उपलब्धियां हासिल करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि उस लेवल तक पहुंचने के लिए मुझे ज्यादा मेहनत की जरूरत है।”