आंद्रे गल्वाओ ने बताया क्यों रुओटोलो भाई बहुत खास टैलेंट हैं – ‘उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं होता’
आंद्रे गल्वाओ अच्छी तरह जानते हैं कि मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड के टॉप पर पहुंचने के लिए कितनी कड़ी मेहनत करनी होती है और अब उन्हें भरोसा है कि उनके शिष्य भी महान फाइटर्स बन सकते हैं।
BJJ लैजेंड कैलिफॉर्निया स्थित Atos जिम में टाय रुओटोलो और केड रुओटोलो को ट्रेनिंग देते हैं और वो ONE 157: Petchmorakot vs. Vienot में अपने 19 वर्षीय शिष्यों को सबमिशन ग्रैपलिंग मैचों में फाइट करते देखने को बेताब हैं।
दोनों को हाई-लेवल के प्रतिद्वंदी मिले हैं। एक तरफ टाय की भिड़ंत अमेरिकी सुपरस्टार गैरी टोनन और केड का सामना जापानी लैजेंड शिन्या एओकी से होगा, लेकिन गल्वाओ को इन चुनौतियों का कोई डर नहीं है।
उनका मानना है कि रुओटोलो ब्रदर्स अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व हैं और सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में समां बांध सकते हैं।
39 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“वो 3 साल की उम्र से जिउ-जित्सु सीख रहे हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि वो मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं, हमेशा खुश और सकारात्मक रवैया अपनाए रखते हैं और मुझे लगता है कि यही चीज़ें उन्हें अपने विरोधियों से अलग साबित करती हैं। वो बहुत कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन उनकी दबाव से निपटने की काबिलियत अविश्वसनीय है। मेरी नजर में वो ऐसा इसलिए कर पाते हैं क्योंकि वो 3 साल की उम्र से इस खेल से जुड़े हुए हैं।
“इसलिए फाइट्स से पहले और उसके दौरान उन्हें कोई दबाव महसूस नहीं होता, वो केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर फोकस करते हैं। जब उनके सामने एक फाइटर चुनौती बनकर खड़ा हो, तब उन्हें अपनी भावनाओं पर काबू कर केवल फाइट करने पर ध्यान देना आता है।”
टॉप लेवल के फाइटर्स की तुलना में युवा होने के बाद भी टाय और केड इस खेल के टॉप स्टार्स में जगह बना चुके हैं।
वो टोनन और एओकी की तरह नए उदाहरण स्थापित कर रहे हैं और उनकी तकनीक साथी एथलीट्स से कहीं बेहतर प्रतीत होती है।
दूसरी ओर, गल्वाओ का मानना है कि जब रुओटोलो ब्रदर्स की भिड़ंत अनुभवी एथलीट्स से होगी, तब ग्रैपलिंग में लगातार सुधार उनके लिए नुकसानदेह रह सकता है।
उन्होंने बताया:
“वे बहुत चतुराई से काम लेते हैं, लगातार सुधार की कोशिश करते हैं। वो निरंतर बेहतर पोजिशन, स्थिति और बेहतर तकनीक के इस्तेमाल की कोशिश करते हैं। वो बहुत अलग तरीके से फाइट करते हैं, जो उन्हें दूसरों से अलग साबित करती है।
“उन्हें अपनी बॉडी का अच्छे से इस्तेमाल करना आता है और अपने लम्बे हाथ और पैरों का इस्तेमाल करते हैं। वो शारीरिक रूप से ज्यादा ताकतवर नहीं हैं और अभी बहुत युवा हैं। मगर मुझे लगता है कि जब उनका सामना ज्यादा अनुभवी एथलीट्स से होगा तब उन्हें ज्यादा ताकतवर होने की जरूरत पड़ेगी, अपनी प्रतिभा को अपने गैर-परंपरागत स्टाइल से मिक्स करना होगा।”
गल्वाओ का मानना है कि टोनन और एओकी, रुओटोलो ब्रदर्स के सामने संघर्ष करेंगे
टाय रुओटोलो और केड रुओटोलो को किसी कारण से ही ग्रैपलिंग सुपरस्टार्स में जगह दी गई है, लेकिन गैरी टोनन और शिन्या एओकी अभी तक दुनिया भर में फाइट करते हुए हर तरह की चुनौती का सामना कर चुके हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए Atos के कोच गल्वाओ का मानना है कि उनके शिष्यों के लिए शुक्रवार को जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा, लेकिन उन्होंने दोनों से बड़ी जीत की उम्मीद जरूर की है।
टाय और टोनन के मैच को लेकर गल्वाओ ने कहा:
“मैं गैरी को जानता हूं, उनका स्टाइल आक्रामक है, हील हुक्स लगाते हैं और उनका बैक कंट्रोल बहुत अच्छा होता है। गैरी दबाव बनाते हैं और उनके बॉडी लॉक्स भी अच्छे होते हैं। टाय का हील हुक्स और उसके जैसे अटैक्स के खिलाफ डिफेंस बहुत अच्छा है और साथ ही जबरदस्त काउंटर अटैक भी करते हैं।
“मेरी नजर में टाय को सबमिशन से जीत मिलेगी। मैं नहीं जानता कि कैसे क्योंकि मैं हील हुक या रीयर-नेकेड चोक या डार्स चोक भी कह सकता हूं, लेकिन मैं देख पा रहा हूं कि जब गैरी थकने लगेंगे, तब टाय मैच के पेस को कंट्रोल करेंगे और उन्हें फिनिश करने की कोशिश करेंगे।”
एओकी MMA में पूर्व ONE लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं, जिनके नाम ONE के इतिहास में सबसे ज्यादा सबमिशन फिनिश हैं।
मगर गल्वाओ मानते हैं कि केड अपने आक्रामक स्टाइल की मदद से दबाव बनाते हुए जापानी लैजेंड के लिए मुश्किलें बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा:
“केड का स्टाइल अधिक खतरनाक है, उन्हें फ्लाइंग मूव्स और रोल करना पसंद है। वो फाइटिंग के दौरान बैकफ्लिप लगाते हैं इसलिए उनके मूव्स का अंदाजा लगा पाना बहुत कठिन है। मुझे लगता है कि उनका फाइटिंग पेस एओकी के लिए बहुत मुश्किलें पैदा करने वाला है।
“मैं जानता हूं कि शिन्या के पास आर्मबार और कई अन्य खतरनाक अटैक हैं, लेकिन उनका फाइट करना का तरीका स्लो है। मेरा मानना है कि केड की आक्रामकता के सामने एओकी घुटने टेक लेंगे। एओकी के लिए ये फाइट बहुत कठिन रहेगी और मैं उन्हें केड के लिए ज्यादा बड़ा खतरा नहीं मानता। मैं उन्हें कम नहीं आंक रहा, लेकिन केड उनसे हर क्षेत्र में बेहतर नजर आ रहे हैं।”