अर्जन भुल्लर ने डी रिडर Vs. मालिकिन मैच पर बात की – ‘उनका रिकॉर्ड अपराजित इसलिए है क्योंकि मुझसे सामना नहीं हुआ है’
ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन अर्जन “सिंह” भुल्लर ONE Fight Night 5: De Ridder vs. Malykhin पर करीब से नजर बनाए रखेंगे।
शनिवार, 3 दिसंबर को मेन इवेंट में 2-डिविजन किंग रीनियर डी रिडर को अंतरिम हेवीवेट चैंपियन एनातोली मालिकिन के खिलाफ अपने ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा और ये दोनों एथलीट्स फिलहाल भुल्लर की आंखों में खटक रहे हैं।
“सिंह” मानते हैं कि मॉल ऑफ एशिया एरीना में होने वाले इस मैच में मालिकिन की जीत की अधिक संभावनाएं हैं।
उनका ये भी कहना है कि रूसी एथलीट अपने विरोधी को जल्द से जल्द फिनिश करने की रणनीति अपनाएंगे।
भुल्लर ने कहा:
“ये एक क्लासिक मुकाबला होगा। आपके पास डी रिडर के रूप में एक ग्रैपलर और स्ट्राइकर-ग्रैपलर के रूप में एनातोली हैं। एनातोली के पास जीत के ज्यादा तरीके होंगे और उन्हीं के अनुसार फाइट आगे बढ़ेगी।
“डी रिडर जिउ-जित्सु स्पेशलिस्ट हैं। वहीं मालिकिन एक रेसलर हैं, जिन्हें पंच लगाना पसंद है और दोनों अभी तक अपराजित रहे हैं।
“डी रिडर का स्टैंड-अप गेम बहुत बेकार है इसलिए अगर एनातोली ने उनपर पंच लगाने शुरू किए तो उनके लिए बच पाना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए दबाव दोनों पर होगा, लेकिन मेरी नजर में एनातोली की जीत की संभावना अधिक होगी।”
इस मैच का भुल्लर पर भी असर पड़ेगा क्योंकि मालिकिन अभी अंतरिम हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन हैं और यूनिफिकेशन बाउट को जल्द बुक किया जा सकता है।
इसके अलावा “सिंह” की नजरें “द डच नाइट” पर भी टिकी होंगी क्योंकि वो किसी का भी सामना करने के लिए तैयार रहेंगे।
कनाडाई-भारतीय एथलीट ने बढ़े हुए आत्मविश्वास के साथ कहा:
“मेरी नजर में वो दोनों बेकार फाइटर्स हैं और मैं दोनों से भिड़ने के लिए बेताब हूं। मैं बहुत ऊंचे लेवल पर पहुंच चुका हूं और वो अभी तक अपराजित इसलिए हैं क्योंकि उनका सामना मुझसे नहीं हुआ है।
“आमतौर पर डी रिडर किसी न किसी तरह जीत दर्ज कर ही लेते हैं, जिससे मैं हेवीवेट में मालिकिन और लाइट हेवीवेट डिविजन में डी रिडर का सामना कर पाऊंगा। खैर, इस मैच का परिणाम कुछ भी हो, लेकिन मैं दोनों से भिड़ना चाहता हूं।”
चोट से उबर कर वापसी के लिए बेताब हैं अर्जन भुल्लर
अर्जन भुल्लर और एनातोली मालिकिन के बीच ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट ONE 161 में होने वाली थी, लेकिन “सिंह” की चोट के कारण मैच को कैंसिल कर दिया गया।
अब कनाडाई-भारतीय एथलीट वापसी के लिए बेताब हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं अब रिकवर हो गया हूं और 7 नवंबर को फाइट करने के लिए क्लीन चिट मिल गई थी। मैंने कंपनी को इसकी सूचना दे दी है।
“डी रिडर और मालिकिन 3 दिसंबर को फाइट करेंगे। उससे अगले दिन ही मुझे कॉन्ट्रैक्ट भेज दीजिए क्योंकि मैं एक्टिव रहना चाहता हूं।”
हालांकि, भुल्लर अभी एनातोली मालिकिन और रीनियर डी रिडर दोनों के साथ वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइट की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसके अलावा भी उन्हें एक नया कंटेंडर नजर आ रहा है।
डिविजन के पूर्व चैंपियन ब्रेंडन वेरा ONE 164: Pacio vs. Brooks में अमीर अलीअकबरी का सामना करने वाले हैं।
भुल्लर मानते हैं कि अलीअकबरी भी इस रेस में शामिल हो सकते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं अगले मैच में मालिकिन को हराकर उनका मुंह बंद कर दिखाऊंगा कि उनके कंधे पर एक नकली टाइटल रखा है या फिर मैं ब्रेंडन वेरा vs. अमीर अलीअकबरी मैच के विजेता का सामना करना चाहूंगा। मुझे खुशी होगी अगर अलीअकबरी भी चैंपियनशिप की रेस में शामिल होते हैं।
“मुझे फिलहाल यही चीज़ें समझ आ रही हैं और उसके बाद मैं एक डिविजन नीचे जाकर लाइट हेवीवेट टाइटल के लिए डी रिडर को चुनौती देना चाहूंगा। यही मेरे लिए एक आदर्श रास्ता है।”