सुपरबोन ने वर्ल्ड टाइटल रीमैच में तवनचाई को हराने की बात कही – ‘ये फाइट बहुत अलग होगी’
24 जनवरी को ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन दूसरी बार तवनचाई पीके साइन्चाई की ONE फेदरवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए ONE 170 के मेन इवेंट में नजर आएंगे।
एशिया प्राइमटाइम पर दर्शकों से खचाखच भरे इम्पैक्ट एरीना में होने वाला ये मुकाबला इनके बीच की पहली टक्कर के एक साल बाद होगा।
उस फाइट में सुपरबोन ने टाइटल विजेता को अंत तक पुश किया था, जहां उन्हें काउंटर स्ट्राइकिंग और बॉक्सिंग के जरिए सफलता मिली। लेकिन अंत में तवनचाई को बहुमत निर्णय से जीत मिली और वो 26 पाउंड की बेल्ट को बचाने में कामयाब रहे।
उसके बाद से सुपरबोन ने फेदरवेट किकबॉक्सिंग बेल्ट जीती और फिर “स्मोकिन” जो नाटावट को हराकर #1 रैंक के फेदरवेट मॉय थाई कंटेंडर बने।
उन्होंने onefc.com को बताया कि वो तवनचाई के खिलाफ मैच के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं:
“तवनचाई के खिलाफ पिछली फाइट से लेकर आज तक मैं लगातार एक साल से ट्रेनिंग कर रहा हूं। मेरे स्टैमिना और ताकत में सुधार हुआ है। मेरी स्किल्स बेहतर और सटीक हुई हैं। मुझे लगता है कि ये फाइट बहुत अलग होगी।”
नाटावट को पहले राउंड में ढेर करने के बाद 34 वर्षीय थाई दिग्गज अपने महान करियर की शानदार फॉर्म में हैं।
उन्होंने तवनचाई के खिलाफ हुए अपने मैच का करीब से अध्ययन किया और माना है कि कुछ जगह उन्हें अपने गेम प्लान में सुधार की जरूरत दिखी।
सुपरबोन ने माना कि तवनचाई के युवा होने की वजह से उन्हें मदद मिलेगी और खुद को अनुभव का फायदा रहेगा:
“उन्हें एक बढ़त है कि वो युवा हैं और तेजी से रिकवर होते हैं। राउंड्स के बीच एक मिनट के ब्रेक में वो मेरे मुकाबले जल्दी से रिकवर हो सकते हैं क्योंकि मेरी उम्र हो गई है। वहीं मुझे अनुभव, स्किल्स, सटीकता में बढ़त होगी।”
दोनों ही एथलीट्स अपनी शानदार तकनीकी महारत और बेहतरीन खेल के लिए जाने जाते हैं और दोनों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर्स में गिना जाता है।
पिछले मैच में तवनचाई के साथ 15 मिनट तक मुकाबला करने के बाद उन्होंने जिम में जमकर पसीना बहाया है। सुपरबोन का मानना है कि उनमें पिछला हिसाब बराबर करने और दो खेलों का ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने का दम है।
उन्होंने कहा:
“मुझे भरोसा है कि पिछली फाइट के मुकाबले मेरे पास बेहतर स्किल्स, तकनीकी और शारीरिक फिटनेस है। मुझे लगता है कि सब कुछ सही होगा।”
सुपरबोन ने दो खेलों में चैंपियन बनने के बारे में बात की
भले ही सुपरबोन के पास फेदरवेट किकबॉक्सिंग खिताब है, लेकिन उनका मानना है कि वो “द आर्ट ऑफ 8 लिंब्स” से अंजान नहीं हैं।
उन्होंने अपना लंबा करियर मॉय थाई नियमों के तहत फाइट कर बिताया है और वो ONE Championship के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं:
“मैं जब से पैदा हुआ हूं तब से मॉय थाई से रूबरू हूं। आज ONE Championship दुनिया का सबसे बड़ा मॉय थाई प्रमोशन है। इसकी चैंपियनशिप सबसे प्रतिष्ठित है। मुझे साबित करना है कि मैं सर्वश्रेष्ठ मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हूं।”
दुनिया के सबसे लाजवाब फेदरवेट मॉय थाई प्रतियोगी के रूप में अपनी विरासत मजबूत करने के साथ-साथ सुपरबोन का मानना है कि दो बेल्ट जीतने की वजह से वो स्ट्राइकिंग की दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकर बन जाएंगे।
उनके रास्ते में तवनचाई पीके साइन्चाई खड़े हैं, लेकिन उनके अलावा भी सुपरबोन बाकी दावेदारों को ठिकाने लगाने के लिए तैयार हैं।
सुपरबोन ने कहा:
“मेरे जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य दो खेलों का वर्ल्ड चैंपियन और नंबर एक स्ट्राइकर बनना है। यही मेरा लक्ष्य है। तवनचाई के पास बेल्ट है और मैं शिखर पर रहने के लिए किसी भी टॉप कंटेंडर को हराने के लिए तैयार हूं।
“मेरा दूसरा लक्ष्य रैंकिंग्स में शामिल सभी को हराना है। मुझे लगता है कि सभी को हराना मेरा लक्ष्य है।”