जेरेमी पाकाटिव ने फैब्रिसियो एंड्राडे को हराने का दावा किया: ‘ये बहुत महत्वपूर्ण फाइट होगी’
जेरेमी पाकाटिव ONE: FULL CIRCLE में अपनी दूसरी प्रोमोशनल फाइट करेंगे, जिसमें उनके पास बेंटमवेट MMA रैंकिंग्स में प्रवेश करने का सुनहरा मौका होगा।
शुक्रवार, 25 फरवरी को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में Team Lakay के स्टार का सामना #4 रैंक के कंटेंडर फैब्रिसियो एंड्राडे से होगा और उभरते हुए ब्राजीलियाई एथलीट के खिलाफ जीत संभव ही उन्हें डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में शामिल कर देगी।
पाकाटिव ने जुलाई 2021 में अपने ONE Championship डेब्यू में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी एथलीट चेन रुई पर बड़ी जीत हासिल की थी।
उस जीत के बाद उनके लिए चुनौती अब ज्यादा कठिन हो गई है और वो जानते हैं कि एंड्राडे के खिलाफ एक जीत उन्हें वर्ल्ड टाइटल के एक कदम करीब पहुंचा देगी।
अपने मैच से पहले पाकाटिव ने कहा:
“ये मेरे लिए बहुत अहम फाइट है क्योंकि ये प्रोमोशन में मेरा दूसरा मैच होगा और मुझे किसी रैंक वाले कंटेंडर का सामना करने का मौका मिला है। ये धमाकेदार फाइट रहने वाली है और मैं जानता हूं कि एक जीत मुझे रैंकिंग्स में प्रवेश दिला सकती है इसलिए मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं।”
एंड्राडे ONE Championship को जॉइन करने के बाद से शानदार प्रदर्शन करते आए हैं। 24 वर्षीय ब्राजीलियाई स्ट्राइकर अभी तक मार्क एबेलार्डो, शोको साटो और ली काई वेन पर जीत दर्ज कर चुके हैं और उनमें से 2 एथलीट्स को फिनिश किया है।
Team Lakay के एथलीट जानते हैं कि एंड्राडे हर क्षेत्र में खतरनाक साबित हो सकते हैं और उन्हें हराना आसान नहीं होगा, मगर पाकाटिव मानते हैं कि “वंडर बॉय” को हराया जा सकता है।
उन्होंने कहा:
“खासतौर पर, उनकी शोको साटो के साथ फाइट को देखकर हमें पता चला कि वो एक बहुत अच्छे फाइटर हैं। उनका स्ट्राइकिंग के साथ ग्राउंड गेम भी अच्छा है, मगर इसका मतलब ये नहीं कि उनकी कोई कमजोरी नहीं है। उनकी स्ट्राइकिंग को देखें तो वो ज्यादा मूवमेंट नहीं करते और वो ज्यादा संख्या में पंच भी नहीं लगाते। वो पंच लगाते हैं, जो अक्सर सटीक निशाने पर जाकर लैंड होते हैं इसलिए मुझे उनसे बचकर रहना होगा।”
जेरेमी पाकाटिव कैसे फैब्रिसियो एंड्राडे को हरा सकते हैं?
फैब्रिसियो एंड्राडे का पिछले मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन Team Lakay के जेरेमी पाकाटिव मानते हैं कि उनकी स्किल्स उनके अगले विरोधी के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करने वाली हैं।
पाकाटिव के पास Team Lakay का वर्ल्ड-फेमस वुशु गेम है और उनका कहना है कि उनकी मूवमेंट एंड्राडे से बेहतर रहने वाली है।
उन्होंने कहा:
“मैं इस बार भी अपने पिछले मैच के गेम प्लान पर अमल करूंगा। मैं फुटवर्क करते हुए मूवमेंट करता रहूंगा, मौका मिलते ही पंच लगाऊंगा। अगर मैंने एक जगह खड़े रहकर अटैक किया तो मैं मुश्किल में पड़ सकता हूं। इसलिए मुझे अपनी स्पीड और फुटवर्क का इस्तेमाल करते हुए उन्हें सोचने पर मजबूर करना होगा। फुटवर्क मेरा सबसे बड़ा हथियार है।”
इसके बावजूद पाकाटिव अपने विरोधी को स्ट्राइकिंग में हराने के प्रति अति-आत्मविश्वास का शिकार नहीं बनना चाहते। Team Lakay के स्टार ने चेन रुई के खिलाफ अपने रेसलिंग गेम से सभी को प्रभावित किया था और इस मैच में उनका लक्ष्य केवल जीत दर्ज करने पर होगा, फिर चाहे वो किसी भी तरीके से आए।
फिलीपीनो फाइटर इस फाइट को फिनिश करना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जीत किसी भी तरीके से आए वो उन्हें स्वीकार होगी।
“जीत जिस भी तरीके से आए, वो मुझे स्वीकार होगी, मगर मैं उन्हें फिनिश करना चाहता हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं उन्हें नॉकआउट या सबमिशन से हरा पाऊंगा। अंत में यही कहूंगा कि मेरा लक्ष्य केवल जीत हासिल करने पर है, फिर चाहे वो सबमिशन से आए, नॉकआउट या जजों के स्कोरकार्ड्स से।”
अगर पाकाटिव ने ONE: FULL CIRCLE में जीत दर्ज की तो वो रैंकिंग्स में Team Lakay में अपने टीम मेंबर्स स्टीफन लोमन और पूर्व ONE बेंटमवेट वर्ल्ड चैंपियन केविन बेलिंगोन को जॉइन कर सकते हैं।