लियाम हैरिसन ने नोलन और सिंसामट के बीच होने वाले महत्वपूर्ण रीमैच का विश्लेषण किया – ‘ये एक शानदार फाइट होगी’
अंग्रेज मॉय थाई दिग्गज लियाम “हिटमैन” हैरिसन का मानना है कि ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में उनके हमवतन स्टार “लीथल” लियाम नोलन थाईलैंड के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकरों में से एक को हरा देंगे।
4 नवंबर को, नोलन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में एक महत्वपूर्ण लाइटवेट मॉय थाई मुकाबले में पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर सिंसामट क्लिनमी का सामना करेंगे।
ये बाउट इस जोड़ी के जुलाई 2022 में हुए मुकाबले का रीमैच होगा, जिसमें सिंसामट ने दूसरे राउंड में शानदार नॉकआउट से जीत दर्ज की थी और पहले ONE लाइटवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल मैच में अपनी जगह बनाई थी।
अनगिनत फैंस की तरह, हैरिसन भी इन दोनों फाइटर्स को एक बार फिर आमने-सामने देखने के लिए उत्साहित हैं।
जबकि “हिटमैन” नोलन की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, उनका कहना है कि उनकी पहली फाइट में नॉकआउट इस मुकाबले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है:
“अब ये एक शानदार फाइट होगी। मुझे पूरा यकीन है। मुझे लियाम पसंद हैं। मैं चाहूंगा कि वो जीते। लेकिन ये सब इस पर निर्भर करता है कि पिछली बार की उस नॉकआउट से वो किस तरह वापसी करते हैं। वो एक ताकतवर नॉकआउट था।
“क्या वो नोलन के दिमाग के इर्द-गिर्द मंडराता रहेगा? मुझे आशा है ऐसा नहीं होगा। लेकिन अगर ऐसा है, तो ये उनके लिए एक और कठिन रात होगी।”
लगभग 120 प्रोफेशनल मुकाबलों के अनुभव के साथ कई बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन, हैरिसन इस खेल के सबसे जानकार लोगों में से एक हैं।
नोलन और सिंसामट के बीच हुई पहली फाइट का विश्लेषण करते हुए “हिटमैन” का मानना है कि डिफेंस में नोलन की क्षणिक चूक उनके नाश का कारण बनी और इसके परिणामस्वरूप उन्हें एक धमाकेदार हार झेलनी पड़ी।
इसे ध्यान में रखते हुए, उनका कहना है कि “लीथल” को अपने सर्वश्रेष्ठ लंबी दूरी के हथियारों का उपयोग करना चाहिए और इस रीमैच के हर सेकंड के लिए अनुशासन बनाए रखना चाहिए:
“लियाम को थोड़ा सख्त होना होगा। उन्हें पंचेस के आदान-प्रदान में शामिल नहीं होना चाहिए। उनसे दूरी बनाए रखने की कोशिश करें और उनकी लेफ्ट किक से बचें। पिछली बार वो इसमें थोड़े आलसी थे और इसलिए वो लेफ्ट हुक से मात खा गए।”
हैरिसन को लगता है कि नोलन सिंसामट पर जीत के साथ वर्ल्ड टाइटल शॉट हासिल कर सकते हैं
लियाम हैरिसन को पता है कि अगर लियाम नोलन सिंसामट क्लिनमी से अपनी हार का बदला ले लेते हैं, तो वो खुद को लाइटवेट मॉय थाई डिवीजन के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित कर लेंगे, और शायद वर्ल्ड टाइटल चुनौती के योग्य भी।
जैसा कि “हिटमैन” बताते हैं, सिंसामट ने मौजूदा किंग रेगिअन इरसल के समक्ष दो शानदार वर्ल्ड टाइटल मुकाबलों में अपनी ओर से पूरी कोशिश की और ये साबित किया कि इस भार वर्ग में वो चैंपियनशिप स्तर के फाइटर्स के लिए एक स्वर्ण मानक हैं।
इस बात को ध्यान में रखते हुए, उन्हें लगता है कि नोलन के पास ONE Fight Night 16 में एक बड़ा अवसर है:
“मैं वास्तव में इस फाइट में निवेशित हूं। मुझे वाकई उम्मीद है कि लियाम जीत हासिल करेंगे, लेकिन ये काफी कठिन होने वाला है क्योंकि सिंसामट एक अलग स्तर पर हैं।
“अगर लियाम सिंसामट को हरा देते हैं, तो मेरा मानना है कि उन्होंने वर्ल्ड टाइटल शॉट का अधिकार अर्जित कर लिया है। सिंसामट ने अपने लिए मानदंड स्थापित किए है, इसलिए यदि लियाम उन्हें निर्णायक रूप से हरा सकते हैं, तो वो निश्चित रूप से अगले टाइटल शॉट की बातचीत में खुद को पाएंगे।”