अर्जन भुल्लर ऐतिहासिक ONE Fight Night 10 के लिए उत्साहित – ‘ये एक शानदार इवेंट होगा’
अर्जन भुल्लर ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III का बेसब्री से इंतजार कर रहे अनगिनत फैंस और कॉम्बैट स्पोर्ट्स के दीवानों के साथ शामिल हो गए हैं।
ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन शनिवार, 6 मई को संगठन के अमेरिका में डेब्यू की अब और प्रतीक्षा नहीं कर सकते। दरअसल, वो जानते हैं कि ये बेहतरीन फाइट कार्ड लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ेगा।
कोलोराडो के 1stBank सेंटर में होने वाले इवेंट के सारे टिकट पहले ही बिक चुके हैं क्योंकि इसमें ONE के सबसे चमकते सितारे अपनी स्किल्स का प्रदर्शन करने वाले हैं और भुल्लर खासतौर से उन पर अपनी नज़रें गड़ाए होंगे।
आइए जानते हैं कि डेनवर में होने वाले ऐतिहासिक इवेंट में अमेरिकी दर्शकों को उत्साहित करने के लिए निर्धारित किए गए कुछ सबसे रोमांचक मुकाबलों को लेकर उनकी क्या राय है।
भुल्लर ने की मेन इवेंट को लेकर भविष्यवाणी
मेन इवेंट में ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट मौजूदा किंग डिमिट्रियस जॉनसन और डिविजन के पूर्व चैंपियन एड्रियानो मोरेस के बीच होगी।
टॉप रैंक के कंटेंडर मोरेस ONE इतिहास के सबसे प्रभावशाली फ्लाइवेट फाइटर हैं। उन्होंने अप्रैल 2021 में दुनिया भर के फैंस द्वारा GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) कहलाए जाने वाले एथलीट को नॉकआउट किया था।
हालांकि, “माइटी माउस” ने अगस्त 2022 में मिले दूसरे मौके का फायदा उठाया और प्रतिद्वंदिता को 1-1 से बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।
भुल्लर जानते हैं कि ये बाउट रोमांचक और नाटकीय गुणों से भरपूर होगी, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले के लिए अपने पसंदीदा एथलीट का चुनाव कर लिया है।
उन्होंने बतायाः
“डीजे बनाम मोरेस के बीच ट्रायलॉजी बाउट बेहद रोमांचक होगी। ये देखकर अच्छा लगा कि यूएस डेब्यू इवेंट के सारे टिकट पहले ही बिक जाने के कारण स्टेडियम खचाखच भरा होगा। अमेरिका में उसी दिन सिनको डी मेयो (मैक्सिको और यूएस के कुछ हिस्सों में मनाया जाने वाला ऐतिहासिक दिन) भी पड़ रहा है। आमतौर पर उस दिन बड़े-बड़े मुकाबले होते है। ऐसे में सब कुछ पहले से ही सही समय पर निर्धारित है।
“मुझे लगता है कि इसको डीजे ही जीतेंगे। उन्होंने पिछली बाउट में बेहतरीन दांव-पेच लगाए और अपने पुराने स्वरूप में दिखाई दिए थे इसलिए मैं उनका पक्ष ले रहा हूं। हालांकि, मोरेस भी काफी खतरनाक और लंबे-चौड़े शरीर वाले हैं। वो एक बार उन्हें हरा चुके हैं और ऐसा फिर से भी कर सकते हैं। मुझे कतई अचंभा नहीं होगा, अगर युवा एथलीट फिर से इतिहास दोहरा देते हैं।
“मैं अनुभव की वजह से डीजे का पक्ष ले रहा हूं। वो कई बड़े मुकाबले कर चुके हैं। ये यूएस में पहला इवेंट है और कोलोराडो में इस शो को लेकर जबरदस्त उत्साह है। ये सभी चीजें मायने रखेंगी।”
भुल्लर ने डी रिडर की प्रशंसा की, मगर ग्रैपलिंग बाउट के लिए रुओटोलो को चुना
भुल्लर का एक और बड़े मैच ने ध्यान खींचा है और वो है ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन रीनियर “द डच नाइट” डी रिडर और IBJJF वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो के बीच की मिडलवेट सबमिशन ग्रैपलिंग बाउट।
“सिंह” और “द डच नाइट” के बीच पहले भी जुबानी जंग हुई है, लेकिन कनाडाई-भारतीय एथलीट डी रिडर के स्किल सेट का बहुत सम्मान करते हैं।
वो मानते हैं कि अमेरिकी सनसनी रुओटोलो अपने क्षेत्र के स्पेशलिस्ट हैं, जो उनके लिए प्लस पॉइंट होगा। भुल्लर को लगता है कि ONE मिडलवेट वर्ल्ड चैंपियन अमेरिकी एथलीट को इस मुकाबले में कड़ी टक्कर देंगे।
उन्होंने कहाः
“मैं वहां डी रिडर को देखने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि वो अपनी प्रसिद्धि के फेर में फंस गए, लेकिन टाय के साथ ये ग्रैपलिंग बाउट उनके लिए परफेक्ट है क्योंकि वो उनकी क्षमता से मेल खाती है। ऐसे में इसे देखना अच्छा होगा।
“हालांकि, बिना स्ट्राइकिंग के ग्रैपलिंग करना पूरी तरह से अलग है। इस वजह से मैं टाय का पक्ष ले रहा हूं। फिर भी ये रोमांचक होगा। यही तो ONE Championship की खासियत है, जहां कई तरह के मार्शल आर्ट्स का प्रदर्शन होता है। ऐसे में इस मुकाबले को देखना अच्छा लगेगा।
“बेशक, डी रिडर मैच को जीत सकते हैं। वो पहले भी टॉप लेवल के एथलीट्स के साथ ऐसी बाउट कर चुके हैं, जिसमें गल्वाओ जैसे फाइटर शामिल हैं। वो लंबे समय से ऐसे ग्रैपलिंग मुकाबलों का हिस्सा हैं। तो क्या वो इसे जीत सकते हैं? हां। पर क्या वो इसे जीतेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता। टाय एक स्पेशलिस्ट ग्रैपलर हैं। वो बिना स्ट्राइक के ग्रैपलिंग करते है और उन्हें शानदार लय हासिल है।”
भुल्लर दो और बड़े मुकाबले देखने के लिए रोमांचित
6 मई को होने वाले इवेंट के जबरदस्त कार्ड के लिए 11 मुकाबले निर्धारित किए गए हैं, जिसमें आकर्षक मैचों की कोई कमी नहीं है। हालांकि, “सिंह” को कुछ एथलीट्स के बीच होने वाली बाउट बहुत आकर्षित कर रही है।
हेवीवेट किंग की नज़रें दो उभरते स्टार्स पर हैं, जिनका ONE डेब्यू निराशाजनक रहा था। वो ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि ये स्टार्स वापसी मैच में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।
भुल्लर ने कहाः
“ये एक बेहतरीन इवेंट होगा। हम फिर से सेज नॉर्थकट को देखेंगे। वो अहमद मुजतबा के खिलाफ वापसी कर रहे हैं। मैं ये देखने के लिए उत्साहित हूं कि जिस चीज़ से उबरने के लिए उन्होंने इतना लंबा ब्रेक लिया, उससे निकलने के बाद वो कैसे फाइट करते हैं।
“रॉबर्टो सोल्डिच भी ज़ेबज़्टियन कडेस्टम के खिलाफ वापस आ गए हैं। पिछला मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल था तो देखते हैं वो इस बार क्या करेंगे।
“मुझे उम्मीद है कि मैं इन मुकाबलों को देखने के लिए व्यक्तिगत रूप से वहां मौजूद रहूंगा, लेकिन अगर ऐसा नहीं कर पाया तो ऑनलाइन ज़रूर देखूंगा।”