ONE Fight Night 10 में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं जैकी बुंटान
जैकी बुंटान के पास शनिवार, 6 मई को एक ऐसा अवसर होगा, जिससे वो उत्तर अमेरिका में मॉय थाई को नई पहचान दिला सकती हैं।
ONE Fight Night 10: Johnson vs. Moraes III में कैलिफोर्निया निवासी एथलीट का सामना स्ट्रॉवेट मॉय थाई बाउट में डियांड्रा मार्टिन से होगा। ये इवेंट ऐतिहासिक होगा क्योंकि ONE पहली बार अमेरिकी धरती पर किसी शो का आयोजन कर रहा होगा।
हालांकि कार्ड में कई लोकल और इंटरनेशनल स्टार्स शामिल हैं, लेकिन कोलोराडो के 1stBank सेंटर में बुंटान अकेली अमेरिकी मॉय थाई एथलीट होंगी और मानती हैं कि वो इस वजह से बहुत दबाव महसूस कर रही हैं।
Boxing Works टीम की प्रतिनिधि ने कहा:
“मेरे ऊपर बहुत दबाव है। ये ऐसा दबाव नहीं है जिसके कारण मुझे नींद नहीं आ रही या खाना खाने का मन नहीं कर रहा, लेकिन मुझ पर दबाव है। मैं आत्म-संतुष्टि के लिए अच्छा करना चाहती हूं क्योंकि मैं अमेरिका में हो रहे इस इवेंट में अकेली अमेरिकी मॉय थाई एथलीट हूं।”
इसलिए बुंटान अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए अपने देश में मॉय थाई के फैनबेस को बढ़ाना चाहती हैं।
फैंस को मेन इवेंट का भी इंतज़ार होगा जिसमें डिमिट्रियस जॉनसन और एड्रियानो मोरेस ONE फ्लाइवेट वर्ल्ड टाइटल ट्रायलॉजी बाउट में आमने-सामने होंगे, जो अभी तक एक-दूसरे को 1-1 बार हरा चुके हैं। मगर 25 वर्षीय स्ट्रॉवेट एथलीट भी MMA फैंस को सबसे खतरनाक स्ट्राइकिंग आर्ट से वाकिफ करवाना चाहती हैं।
बुंटान ने कहा:
“मैं मानती हूं कि मुझे अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी। मुझे ऐसा प्रदर्शन करना होगा, जिससे वो लोग भी मुझे देखने दोबारा आएं जो मॉय थाई के बारे में नहीं जानते। मैं चाहती हूं कि लोग मॉय थाई और ONE Championship के शोज़ को दोबारा देखने आएं। ऐसा होना सबके लिए जीत के समान होगा।”
जैकी बुंटान मानती हैं कि ONE अमेरिका में मॉय थाई को प्रोमोट करेगा
कॉम्बैट खेल उत्तर अमेरिका में काफी लोकप्रिय हैं, लेकिन वहां MMA और बॉक्सिंग ही डॉमिनेट करते आए हैं।
अन्य कॉम्बैट खेलों की तरह मॉय थाई की लोकप्रियता कम है, लेकिन जैकी बुंटान मानती हैं कि ऐसा इसलिए है क्योंकि लोगों को अभी तक ONE के स्ट्राइकिंग फॉर्मेट के बारे में पता नहीं चला है।
पूर्व ONE स्ट्रॉवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर मानती हैं कि ONE का शानदार प्रोडक्शन साबित करेगा कि मॉय थाई भी अन्य कॉम्बैट खेलों के लेवल पर है।
बुंटान ने कहा:
“अमेरिकी फैंस बहुत उत्साहित होंगे। मैं जितना जानती हूं, उनके अंदर बहुत उत्साह है। ये मॉय थाई के लिए बहुत बड़ी बात होगी कि ONE Championship जैसा बड़ा प्रोमोशन मॉय थाई को केवल दुनिया में नई पहचान ही नहीं दिला रहा बल्कि धमाकेदार अंदाज में इसकी अमेरिका में एंट्री करवा रहा है।
“अमेरिका में मॉय थाई के छोटे स्तर के शोज़ होते हैं। मैं जब एमेच्योर लेवल पर फाइट करती थी, तब खाली एरीना या कैसिनो में फाइट किया करती थी, जहां केवल 50 से 100 की संख्या में लोग होते थे। मगर यहां बड़ी फाइट्स केवल MMA के खेल में बुक की जाती हैं इसलिए मॉय थाई कम्यूनिटी के लिए ये इवेंट हमारे लिए बड़ी जीत के समान है। मॉय थाई कम्यूनिटी के अलावा अमेरिकी फैंस नहीं जानते कि उन्हें किस तरह का एक्शन देखने को मिलेगा।”
Boxing Works टीम की प्रतिनिधि का कहना है कि ONE के अमेरिकी डेब्यू में मॉय थाई का खेल अपनी गहनता और स्किल के कारण खूब फेम हासिल कर सकता है क्योंकि इस इवेंट में रोडटंग जित्मुआंगनोन और एडगर तबारेस जैसे बड़े मॉय थाई फाइटर्स परफॉर्म कर रहे होंगे, जो फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने होंगे।
इसलिए अपने मैच को यादगार बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है। वो अपने देश में मौजूद कॉम्बैट फैंस के दिलों में जगह बनाकर मॉय थाई को एक लोकप्रिय खेल बनाना चाहती हैं।
बुंटान ने कहा:
“उन्होंने अब तक ऐसा कुछ नहीं देखा है। ये उनके लिए एक नया खेल होगा, लेकिन वो इससे वाकिफ भी होंगे क्योंकि फाइट केज में हो रही होगी। इसलिए अमेरिकी फैंस को इस खेल को समझने में ज्यादा दिक्कतें नहीं आएंगी।
“मैं धमाकेदार और यादगार परफॉर्मेंस के जरिए फैंस को दिखाना चाहती हूं कि ये मॉय थाई के नए युग की शुरुआत है।
“इस खेल के नियम, ग्लव्स, केज और फाइट केवल 3 राउंड्स तक चलती है, ये ऐसी स्थिति होगी जहां आपको आक्रामक रुख अपनाए रखना पड़ता है और ये पहलू हर तरीके से मैच को दिलचस्प बना रहा होता है।”