रोडटंग के खिलाफ हार को भुलाकर आगे बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं एडगर तबारेस – ‘ये स्थिति अलग होगी’
WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन एडगर तबारेस ONE Championship में फाइट करने के सपने को जी रहे हैं, लेकिन उन्हें इस प्रोमोशन में जगह इतनी आसानी से नहीं मिली थी।
29 वर्षीय स्ट्राइकर 5 अगस्त को ONE Fight Night 13: Allazov vs. Grigorian में #5 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर इलायस महमूदी को हराकर ONE में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगे।
तबारेस का ये मैच उनके प्रोमोशनल डेब्यू के 3 महीनों बाद आ रहा है, जहां उन्हें ONE के अमेरिका में डेब्यू इवेंट में फ्लाइवेट मॉय थाई किंग रोडटंग जित्मुआंगनोन के खिलाफ नॉकआउट से हार झेलनी पड़ी थी।
अब मेक्सिकन स्टार दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपने दूसरे मैच के लिए उत्साहित हैं।
ये लम्हा इसलिए भी खास होगा क्योंकि वो मॉय थाई के गढ़ में फाइट कर रहे होंगे, जहां आना दुनिया के स्ट्राइकर्स के लिए एक बड़े सपने के समान होता है।
तबारेस ने कहा:
“जब मुझे बताया गया कि मैं लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट करने वाला हूं तो मैं कूदते हुए चिल्ला रहा था। मैंने अपनी पत्नी को बताया कि मैं लुम्पिनी में फाइट करने वाला हूं।
“उस समय मैंने 3 सपनों को पूरा किया, जो इस प्रकार रहे – ONE में फाइट करना, थाईलैंड में परफॉर्म करना और लुम्पिनी स्टेडियम में फाइट मिलना। मैं ONE में इन 3 सपनों को जी रहा हूं।”
वो लुम्पिनी स्टेडियम में अपनी स्किल्स से सबको प्रभावित करना चाहते हैं और इस समय उनका ध्यान केवल जीत दर्ज करने पर है।
हालांकि उन्होंने अपने ONE डेब्यू में फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था, लेकिन वो अभी दूसरे टाइटल शॉट के बारे में नहीं सोच रहे हैं। वो एक-एक कदम संभल कर आगे रखना चाहते हैं।
उन्होंने कहा:
“मैं ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग का सम्मान प्राप्त करते हुए उन्हें दिखाना चाहता हूं कि मैं वर्ल्ड टाइटल शॉट का हकदार हूं। मैं जानता हूं कि मैं ONE में नया हूं, लेकिन मैंने बहुत सारी जीत दर्ज करने का प्लान बनाने के बजाय अपना ध्यान केवल अगली फाइट पर लगाया हुआ है।
“इस समय मेरा लक्ष्य इस फाइट को जीतना है और इसके बाद फोकस अगले मैच पर चला जाएगा। मैं इसी तरीके से आगे बढ़ना चाहता हूं क्योंकि मैं बेल्ट के बारे में सोचते हुए इस फाइट में एंट्री नहीं लेना चाहता। मेरा ध्यान इस समय केवल अगले मुकाबले पर है।”
महमूदी के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं तबारेस – ‘मेरे अंदर जीत की भूख है’
अगर एडगर तबारेस ONE के चेयरमैन और CEO चाट्री सिटयोटोंग को प्रभावित करना और खुद को फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में से एक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो उन्हें #5 रैंक के कंटेंडर इलायस महमूदी को हराना होगा।
मेक्सिकन स्टार अच्छी तरह जानते हैं कि ONE में हर एक एथलीट की फाइटिंग स्किल्स वर्ल्ड-क्लास हैं और महमूदी भी उन्हीं में से एक हैं।
तबारेस ने कहा:
“वो अच्छे फाइटर हैं, मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। वो ONE Championship के सुपरस्टार हैं।”
रोडटंग के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद तबारेस जानते हैं कि इस मैच को जीतकर अपने प्रति ONE के ग्लोबल फैनबेस के नजरिए को बदल सकते हैं।
WBC मॉय थाई इंटरनेशनल चैंपियन 5 अगस्त को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा:
“ये मेरे लिए ऐसा मौका है जहां मैं अपनी स्किल्स से सबको अवगत करा सकता हूं क्योंकि मैं पिछले मैच में ONE को अपने फाइटिंग स्टाइल से वाकिफ नहीं करवा पाया था। ये मेरे लिए बड़ा अवसर है और अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए जीत हासिल करने की हर संभव कोशिश करूंगा।”
उनके ONE डेब्यू की हार पुरानी बात हो चली है, लेकिन तबारेस उस हार को भूले नहीं हैं। इसलिए वो जीत की लय प्राप्त करने के लिए अधिक प्रतिबद्ध हैं।
उनके अंदर फाइट करने का जुनून पैदा हो गया है और उनके अनुसार जीत केवल उन्हीं की होने वाली है।
तबारेस ने कहा:
“मेरे अंदर जीत की भूख है। आप नहीं जानते कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। मुझे ऐसा लगा जैसे मैंने पिछले मैच में फाइट ही नहीं की। वो 5 मिनट से भी कम समय तक चली इसलिए इस बार मैंने बहुत कड़ी मेहनत की है। मैंने खुद को मानसिक रूप से तैयार किया है। मैंने अपनी बॉडी को अच्छे से तैयार किया है और ऐसा लग रहा है जैसे मैं एक गुब्बारा हूं, जो फूटना चाहता है।
“मैं इलायस का सम्मान करता हूं, लेकिन इस बार जीत मुझे मिलेगी। मैं जानता हूं कि रोडटंग के खिलाफ मैच को लेकर भी मैंने यही कहा था, लेकिन ये परिस्थिति अलग है। ये स्थिति अलग है।”