हजारों फैंस ने नए MMA वर्ल्ड चैंपियन रग रग का सेनेगल पहुंचने पर यादगार स्वागत किया
नए नवेले ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन “रग रग” ओमार केन का उनके देश सेनेगल लौटने पर बहुत ही शानदार स्वागत हुआ।
9 नवंबर को ONE 169 के मेन इवेंट में 32 वर्षीय सुपरस्टार ने पांच राउंड तक चले एक करीबी मुकाबले में एनातोली “स्लेदकी” मालिकिन को हराकर हेवीवेट MMA खिताब जीता और रूसी सुपरस्टार को उनके करियर की पहली हार का स्वाद चखाया।
इस जीत के साथ “रग रग” ने खुद को MMA के सबसे खतरनाक फाइटर्स में से एक के रूप में स्थापित किया और अफ्रीका के पहले ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के कुछ दिन बाद वो सेनेगल गए, जहां हेवीवेट सुपरस्टार की एक झलक पाने और उनकी उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए हजारों की तादाद में लोग मौजूद थे।
ब्लेस डियागने इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर “रग रग” का स्वागत करने के लिए सेनेगली फैंस, मीडिया के लोग, बैंड, डांसर और स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के प्रतिनिधि मिस्टर चैख फॉल भी मौजूद थे, लेकिन ये तो यादगार जश्न की शुरुआत भर थी।
जश्न डकार की सड़कों पर जारी रहा। हजारों की संख्या में फैंस सड़कों, गाड़ियों पर सवार होकर चैंपियन की घर वापसी का आनंद ले रहे थे।
इसके बाद एक खास इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें सेनेगल की मशहूर हस्तियों ने “रग रग” की उपलब्धि के लिए उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
इसके बाद ONE हेवीवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन ने अपने देश के लोगों को ध्यान दिया और बताया कि ONE 169 में आई जीत कितनी महत्वपूर्ण है:
“मैं सभी सेनेगली लोगों के लिए बहुत खुश हूं। ये सेनेगल की जीत है। मैं अपनी टीम के लिए बहुत खुश हूं। मैं उनके समर्थन का शुक्रगुजार हूं।
“ये जीत सेनेगल के लिए है। मैं सेनेगल के लिए फाइट करने गया था। ये आसान नहीं था, लेकिन भगवान ने मुझे जीत दिलाई। हम सब भगवान के शुक्रगुजार हैं।”