ONE Fight Night 6 में एनाहाचि Vs. सुपरलैक II सहित 3 जबरदस्त मुकाबले शामिल हुए

Ilias Ennahachi Superlek Kiatmoo9 ONE FISTS OF FURY 1920X1280 29

अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 13 जनवरी (भारत में शनिवार, 14 जनवरी) को होने वाले ONE Fight Night 6 के लिए 3 रोमांचक मुकाबले घोषित किए जा चुके हैं और इनमें शामिल होने वाले सभी एथलीट्स अपने जबरदस्त रिकॉर्ड्स के साथ इवेंट को धमाकेदार बनाने वाले हैं।

नए मैच मॉय थाई और किकबॉक्सिंग नियमों के तहत खेले जाएंगे, जो दुनिया की स्ट्राइकिंग आर्ट्स के लिए सबसे सम्मानित केंद्र थाइलैंड के बैंकॉक में ONE Championship की बड़ी वापसी के लिए सबसे उपयुक्त हैं।

ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल फाइट के मेन इवेंट के लिए नोंग-ओ गैयानघादाओ और अलावेर्दी रामज़ानोव के बीच भिड़ंत की पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही नई फाइट्स को शामिल करने से इवेंट और भी धमाकेदार बन गया है।

ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन इलियास “ट्वीटी” एनाहाचि और थाई सुपरस्टार “द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 फरवरी 2021 को हुए ONE: FISTS OF FURY में अपने वर्ल्ड टाइटल क्लैश के बाद रीमैच में एक बार फिर एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार होंगे।

मौजूदा किंग एनाहाचि ने पहली बार सुपरलैक से हुए मुकाबले में बहुत करीबी अंतर से जीत हासिल की थी। हालांकि, कई लोगों का मानना है कि “द किकिंग मशीन” ने डच-मोरक्कन फाइटर को उनके ताज से बेदखल करने के लिए पर्याप्त कोशिशें कर डाली थीं।

अब एनाहाचि #2 रैंक के अपने प्रतिद्वंदी पर और जोरदार तरीके से जीत दर्ज करके उस बहस को खत्म कर देने की उम्मीद कर रहे हैं। फिर भी इम्पैक्ट एरीना में आने वाले थाई दर्शकों का शोर सुपरलैक के हौसले को जरूर बुलंदियों पर ले जाएगा।

उस पराजय के बाद से “द किकिंग मशीन” ने एक जबरदस्त जीत का सिलसिला शुरू कर दिया और वो अगले महीने होने वाले ONE 164 में पानपयाक जित्मुआंगनोन के खिलाफ ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप के फाइनल में भी हिस्सा लेंगे।

अगर वो टूर्नामेंट की प्रतिष्ठित सिल्वर बेल्ट जीत जाते हैं तो सुपरलैक के इरादे और भी अधिक मजबूत हो जाएंगे। हो सकता है कि इसके बाद वो किकबॉक्सिंग खिताब के लिए एनाहाचि को और भी जबरदस्त चुनौती दे पाएं।

अगस्त में नोंग-ओ की बेल्ट हासिल करने के लिए अपने असफल प्रयास के बाद ब्रिटिश मॉय थाई सुपरस्टार लियाम हैरिसन फिर से दो-दो हाथ करने के लिए वापस आ गए हैं।

“हिटमैन” वर्ल्ड टाइटल को पाने की दौड़ में पहले ही राउंड में अपने पैरों पर खाए जबरदस्त प्रहारों की वजह से नॉकआउट होकर बाहर हो गए थे, लेकिन अब #4 रैंक के बेंटमवेट मॉय थाई कंटेंडर सर्जरी के बाद अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और सर्कल में फिर से अपने कदम रखने के लिए उत्साहित हैं।

ONE Fight Night 6 में उनका सामना पोंगसिरी पीके. साइन्चाई से होगा, जो अपने बैंकॉक स्थित जिम का बदला लेने की उम्मीद कर रहे हैं।

दरअसल, इस साल की शुरुआत में लियाम हैरिसन ने पोंगसिरी की टीम के साथी मुआंगथाई पीके.साइन्चाई को ONE Championship में मॉय थाई के अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक में पराजित करके रोक दिया था। अब पोंगसिरी हार का हिसाब बराबर करना चाहते हैं और इसके साथ डिविजन की रैंकिंग्स में ऊपर भी चढ़ सकते हैं।

एक आखिरी प्रतिद्वंदिता से भरे मैच में सुपरगर्ल और एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा जनवरी 2022 में ONE: HEAVY HITTERS में हुई भिड़ंत के बाद रीमैच में आमने-सामने होंगे।

सुपरगर्ल ने उनसे पहली बार मुकाबले के दौरान विभाजित निर्णय के माध्यम से जीत हासिल की थी, लेकिन बेलारूसी फाइटर का मानना था कि उन्होंने दूसरे राउंड के बाद धमाकेदार पर्याप्त प्रयास किए थे, जहां वो अपनी विरोधी पर पूरी तरह से हावी रही थीं।

वंडरीएवा अपनी थाई प्रतिद्वंदी के विरुद्ध स्ट्रॉवेट मॉय थाई प्रतियोगिता में अपना बदला पूरा करने की कोशिश करेंगी, लेकिन हैरिसन और एनाहाचि की तरह ही उन्हें भी बैंकॉक के थाई प्रशंसकों के सामने ऐसा करना होगा, जो प्रतिद्वंदी के पक्ष में भारी पड़ सके।

इसके साथ ही नोंग-ओ बनाम अलावेर्दी रामज़ानोव और स्टैम्प फेयरटेक्स बनाम अनीसा मेक्सेन की मिक्स्ड रूल्स सुपर-फाइट में ये तीन मुकाबले इम्पैक्ट एरीना में होने वाली बाउट्स के रोमांच में आग में घी डालने का काम करेंगे।

ONE Fight Night 6 फाइट कार्ड के बारे में अधिक जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहें।

किकबॉक्सिंग में और

Seksan Or Kwanmuang River Daz ONE Friday Fights 46 52 scaled
Rodtang Jitmuangnon Takeru Segawa ONE 172 12 scaled
Yuya Wakamatsu Adriano Moraes ONE 172 152 scaled
Rambong Sor Therapat Patakake Sinbimuaythai ONE Friday Fights 90 26 scaled
Masaaki Noiri Tawanchai PK Saenchai ONE 172 90 scaled
Rodtang Jitmuangnon ONE 172 4 scaled
Rodtang and Takeru face off for ONE 172 at Sataima Super Arena in Japan scaled
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 11 scaled
John Lineker Alexey Balyko ONE Fight Night 25 42 scaled
Nakrob at ONE Friday Fights 101 scaled
Takeru Segawa Thant Zin ONE Friday Fights 81 54
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 51