टिफनी टियो ने ऋतु फोगाट के खिलाफ जीत पर प्रतिक्रिया दी, एंजेला ली के समक्ष चाहती हैं टाइटल शॉट
गुरुवार, 29 सितंबर को एटमवेट रैंक में नीचे जाने का फैसला टिफनी टियो के लिए एक दबदबे वाली जीत के साथ सही साबित हुआ।
स्थानीय लोगों की पसंदीदा एथलीट ने सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में आयोजित ONE 161 के मेन कार्ड में ऋतु फोगाट पर पहले राउंड में सबमिशन जीत हासिल की और इसके तुरंत बाद ही खुद को इस डिविजन के बड़े खतरे के रूप में घोषित कर दिया।
टियो दो बार की पूर्व स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर हैं और “द इंडियन टाइग्रेस” को बुरी तरह से पराजित करके अपनी फिनिशिंग क्षमताओं से हैरान नहीं हैं।
हालांकि, सिंगापुर की एथलीट ने ये स्वीकार किया कि उन्होंने अपनी बात को सही साबित करते हुए मैच के शुरुआती दौर में स्ट्राइकिंग का प्रदर्शन किया।
टियो ने कहा:
“मैंने वही किया जिसकी उन्हें उम्मीद थी। मुझे पता था कि वो सिंगल लेग की ओर जाएंगी और फिर वो आपको केज के अंत तक अपना टेकडाउन करने के लिए ले जाएंगी। मैंने उनकी सभी फाइट्स को देखा था और उन सभी में उन्होंने यही किया था। इस वजह से जब उन्होंने फिर से यही किया तो मुझे हैरानी नहीं हुई, लेकिन तब मैं चौंक गई जब उन्होंने मुझे स्ट्राइक करने की कोशिश की थी।”
“मैंने उनके कई इंटरव्यू पढ़े थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो मुझे नॉकआउट करने की कोशिश करेंगी और उन्होंने मुझे सच में स्ट्राइक करने की कोशिश भी की। ऐसे में मुझे लगा कि अच्छा वो खड़े रहकर मुकाबला करना चाहती हैं, लेकिन मुझे तो लगा था कि रेसलिंग उनका मजबूत पक्ष है। ऐसे में जब उन्हें लगा कि वो खड़े रहकर अपना गेम प्लान सही से लागू नहीं कर पाएंगी, तब वो अपने मजबूत पक्ष की ओर मुड़ गई थीं।”
जब फोगाट ने दूरी कम करनी चाही तो “नो चिल” इसके लिए तैयार थीं। उन्होंने तेजी से अपनी विरोधी की पीठ पर कब्जा जमाया और फिनिश हासिल करने की ओर बढ़ीं। भारतीय एथलीट ने इस हमले को नाकाम करने की कोशिश की, लेकिन पहले राउंड में 4:52 मिनट में उन्हें रियर-नेकेड चोक के चलते हार माननी पड़ी।
अब टियो नए डिविजन में भी जीत हासिल कर चुकी हैं और वो मौजूदा एटमवेट क्वीन एंजेला ली को चुनौती देने के लिए उत्सुक हैं। हालांकि, अगर हालात बदले तो उन्हें फिर से स्ट्रॉवेट में वापस जाना पड़ सकता है।
उन्होंने बताया:
“सबसे अच्छा तो तब होता, जब ONE Fight Night 2 में एंजेला ली स्ट्रॉवेट बेल्ट के लिए अपनी ट्रायलॉजी फाइट जिओंग जिंग नान के खिलाफ जीत जातीं। अगर मैं स्ट्रॉवेट में टॉप कंटेंडर रहती तो वो मुकाबला हो सकता था। मैं वहीं स्टेडियम में थी। अगर इस तरह का कुछ होता तो मैं उन्हें चुनौती जरूर देती।”
“अब मैं एटमवेट में फाइट की उम्मीद कर रही हूं क्योंकि एंजेला से सच में अगला मुकाबला मैं ही करना चाहती हूं।”
एंजेला को फिनिश करना चाहती हैं टिफनी टियो
अपने निशाने पर एंजेला ली को रखने के बाद टिफनी टियो ने ONE Fight Night 2 में मेंन इवेंट को बहुत गौर से देखा था, जिसमें एटमवेट क्वीन ने ONE स्ट्रॉवेट विमेंस वर्ल्ड चैंपियन जिओंग जिंग नान को चुनौती दी थी।
5 राउंड तक चले इस मुकाबले में “द पांडा” ने सर्वसम्मत निर्णय के जरिए अपने खिताब का बचाव किया था। ली इस निर्णय से असहमत थीं और उन्होंने अपने विचार सबसे साझा किए, लेकिन सिंगापुर की एथलीट को बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा कि उनकी बात पर कोई गौर करेगा।
टियो ने कहा:
“मुझे लगता है कि ये उनके लिए बहुत निराशाजनक हार थी। मुझे लगता है कि ONE Championship के रूल सेट के मुताबिक, वो बेल्ट नहीं जीत पाई थीं। ऐसे में आप आंसू भी नहीं बहा सकते हैं, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि आप हार चुके हैं। ये दोहरा मापदंड होगा क्योंकि डेनिस ज़ाम्बोआंगा हारी थीं, तब भी वो नतीजा जजों पर नहीं छोड़ना चाहती थीं।”
नतीजे पर ली की प्रतिक्रिया के बाद टियो अगर भविष्य में मौजूदा ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड चैंपियन के साथ मुकाबला करती हैं तो भविष्य में और भी शानदार नतीजे आने की उम्मीद है।
इसमें “नो चिल” बहस के लिए कोई जगह नहीं छोड़ना चाहती हैं। इसका मतलब ये है कि सिंगापुर की एथलीट फिनिश करने की तलाश में रहेंगी, ताकि ली खुद के फिर से विजेता बनने का दावा ना कर सकें।
टियो ने कहा:
“ये थोड़ा विवादास्पद होगा अगर मुकाबला जजों के स्कोरकार्ड तक पहुंच जाता है। ऐसे में एंजेला के साथ मुकाबले में मैं पक्के तौर पर फिनिश करना चाहूंगी ना कि जजों पर फैसला डालना चाहूंगी।”