जुनिकु को हराकर 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के करीब पहुंचना चाहती हैं टॉड
ONE एटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन जेनेट “JT” टॉड 19 मार्च को ONE: FISTS OF FURY III में ग्लोबल स्टेज पर वापसी करेंगी, जहां उनका सामना मॉय थाई मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्टार अल्मा जुनिकु से होगा।
कैलिफ़ोर्निया निवासी एथलीट मॉय थाई में वापसी करने को बेताब हैं क्योंकि #4 रैंक की कंटेंडर के खिलाफ इस खेल में वो किकबॉक्सिंग की तुलना में ज्यादा तरह के मूव्स का इस्तेमाल कर पाएंगी।
टॉड ने कहा, “मॉय थाई से ही मेरे करियर की शुरुआत हुई थी। यहां मैं एल्बोज़ और क्लिंचिंग भी कर पाऊंगी।”
“इस खेल में आप कई तरह के मूव्स का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिलहाल मेरा ध्यान इन्हीं मूव्स के जरिए मैच में बढ़त प्राप्त करना है।”
#2 रैंक की एटमवेट मॉय थाई कंटेंडर “JT” 4 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं। उनका मानना है कि शो के को-मेन इवेंट में ऑस्ट्रेलियाई एथलीट के खिलाफ मुकाबला फैंस के लिए बहुत मनोरंजक साबित होगा।
टॉड ने कहा, “जुनिकु का स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ मैच धमाकेदार रहा। मैं जानती हूं कि वो मुझे भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पुश करेंगी इसलिए मैं उनके खिलाफ मैच को लेकर उत्साहित हूं।”
“अल्मा हार मानने वालों में से नहीं हैं और कई कठिन चुनौतियों से पार पा चुकी हैं इसलिए हमारे मैच में तगड़ा एक्शन देखा जाना तय है। लेकिन मेरा लक्ष्य केवल इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करने पर है और उससे कम मुझे कुछ भी मंजूर नहीं।”
- 5 कारण क्यों आपको ONE: FISTS OF FURY के लिए उत्साहित रहना चाहिए
- ONE: FISTS OF FURY को हेडलाइन करेंगे एनाहाचि, पेट्रोसियन और रोडटंग
- FISTS OF FURY इवेंट सीरीज के लिए इरसल, अलीअकबरी और जुनिकु के मैचों की घोषणा
इस मैच का एक खास पहलू ये भी है कि टॉड की उम्र 35 साल है और जुनिकु उनसे 15 साल छोटी हैं। इसके बावजूद टॉड का इस मैच के प्रति नजरिया बदला नहीं है।
उनका मानना है कि Boxing Works में की गई कड़ी मेहनत और ज्यादा अनुभव उन्हें आक्रामक स्टाइल वाली ऑस्ट्रेलियाई एथलीट के खिलाफ जीत दिलाने में मदद करेंगे।
उन्होंने कहा, “मैं मैच की तैयारी करते समय या मैच में अपने प्रतिद्वंदी की उम्र पर ध्यान नहीं देती।”
“मेरा मानना है कि जिस तरह की ट्रेनिंग मैं करती हूं, वो मुझे अपने युवा प्रतिद्वंदियों के एनर्जी लेवल पर विजय प्राप्त करने में मदद करती है।
“उम्र में अंतर से मुझे कभी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, मैं केवल अच्छी ट्रेनिंग पर ध्यान देती हूं। मेरे कोचों को बहुत ज्ञान है और वो मुझे उसी तरह की ट्रेनिंग करवाते हैं, जिससे मेरा हार्ट रेट और एनर्जी लेवल लंबे समय तक अच्छी स्थिति में रह सके।”
दूसरी ओर, टॉड के लिए ये मैच इसलिए भी अलग होगा क्योंकि ये मैच 5 के बजाय 3 राउंड्स का होगा। उनके पास खुद को साबित करने के लिए केवल 9 मिनट का समय होगा और फैंस शुरुआत से ही उनसे तगड़े एक्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।
उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर, 3 राउंड्स के मैच में 5 राउंड्स की तुलना ज्यादा एक्शन देखने को मिलता है।”
“5 राउंड्स के मैच में एनर्जी लेवल को मैनेज करना आना चाहिए। यानी ज्यादा आक्रामकता 5 राउंड्स के मुकाबले के अंतिम क्षणों में अक्सर एथलीट्स की हार का कारण बनती है। इसलिए उनमें धैर्य से काम लेना जरूरी होता है।
“वहीं 3 राउंड्स के मैच में मुकाबला तेजी से आगे बढ़ता है। जजों को प्रभावित या मैच को फिनिश करने के लिए एथलीट्स के पास केवल 3 राउंड्स का समय होता है।”
https://www.instagram.com/p/CLN8MmyJXZ_/
टॉड मानती हैं कि जुनिकु के खिलाफ मैच में उनका फुटवर्क बड़ा अंतर पैदा कर सकता है।
अमेरिकी एथलीट ने कहा, “उनका स्टाइल आक्रामक है इसलिए मैं फुटवर्क की मदद से उनपर बढ़त बनाने की कोशिश करूंगी।”
“उनसे दूरी बनाए रखकर मैं उनके गेम प्लान को परख पाऊंगी और उसी हिसाब से अटैक करूंगी।”
ये मैच हम दोनों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि विजेता को ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ के खिलाफ मैच मिलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
“JT” ब्राजीलियाई एथलीट के खिलाफ चैंपियनशिप मैच प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता से आगे बढ़ रही है।
एटमवेट किकबॉक्सिंग क्वीन को इससे पहले फरवरी 2019 में मॉय थाई डिविजन की सबसे पहली चैंपियन बनने का अवसर प्राप्त हुआ था, लेकिन उस समय वो जीत दर्ज करने में नाकाम रहीं। मगर इस बार वो 2-स्पोर्ट ONE वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को अधूरा नहीं रहने देना चाहती।
टॉड ने कहा, “मेरा लक्ष्य फिलहाल मॉय थाई रैंकिंग्स के टॉप पर पहुंचना और उसके बाद चैंपियनशिप मैच प्राप्त करना है।”
“ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन बनना अभी भी मेरे बड़े सपनों में से एक है।”
ये भी पढ़ें: जेनेट टॉड का ONE Championship में अभी तक का शानदार सफर