टॉड की COVID रिपोर्ट पॉज़िटिव, ONE Fight Night 5 में नहीं होगी रोड्रीगेज़ के साथ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन फाइट

Janet Todd Lara Fernandez ONE159 1920X1280 7

2-स्पोर्ट क्वीन जेनेट टॉड को Amazon Prime Video Sports पर अपने डेब्यू के लिए इंतज़ार करना होगा।

शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Fight Night 5 में टॉड का सामना ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ से होने वाला था, लेकिन टॉड की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

इसलिए इस मैच को अब आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि टॉड अब ONE Fight Night 5 में परफॉर्म नहीं करेंगी, लेकिन फैंस को एक विमेंस मॉय थाई मैच जरूर देखने को मिलेगा।

अब “JT” की ट्रेनिंग पार्टनर जैकी बुंटान और एम्बर किचन के मैच को लीड से मेन कार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके अलावा सेनेगली रेसलिंग चैंपियन “रग रग” ओमार केन और अपराजित एथलीट जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव के हेवीवेट MMA मैच को अब ONE 164 से हटाकर ONE Fight Night 5 के लीड कार्ड में जोड़ दिया गया है।

वहीं मैटियस फारिनेली को COVID-19 होने के कारण झानलो सांगियाओ के साथ ONE 164 में होने वाली बेंटमवेट MMA फाइट से हटा दिया गया है।

फारिनेली को ONE Warrior Series: Philippines के स्टार एनाक्लेटो लॉरन रिप्लेस करेंगे, जिनकी भिड़ंत सांगियाओ से 150-पाउंड कैचवेट बाउट में होगी।

यहां देखिए ONE Fight Night 5 और ONE 164 के अपडेटेड कार्ड्स को।

ONE Fight Night 5 का मेन कार्ड

  • (c) रीनियर डी रिडर vs. एनातोली मालिकिन (ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • (c) केड रुओटोलो vs. मैथ्यूस गेब्रियल (ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • रॉबर्टो सोल्डिच vs. मुराद रामज़ानोव (MMA – वेल्टरवेट)
  • एम्बर किचन vs. जैकी बुंटान (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
  • डे सुंग पार्क vs. लोवेन टायनानेस (MMA – लाइटवेट)

ONE Fight Night 5 का लीड कार्ड

  • एडुअर्ड फोलायंग vs. एडसन मार्केस (MMA – लाइटवेट)
  • टाय रुओटोलो vs. मरात गफूरोव (सबमिशन ग्रैपलिंग – 180 पाउंड्स कैचवेट)
  • जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव vs. ओमार केन (MMA – हेवीवेट)
  • लिन हेचीन vs. डेनिस ज़ाम्बोआंगा (MMA – विमेंस एटमवेट)

ONE 164: Pacio Vs. Brooks का मेन कार्ड

  • (c) जोशुआ पैचीओ vs. जैरेड ब्रूक्स (ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल)
  • सुपरलैक कियातमू9 vs. पानपयाक जित्मुआंगनोन (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
  • ब्रेंडन वेरा vs. अमीर अलीअकबरी (MMA – हेवीवेट)
  • जेहे युस्ताकियो vs हू योंग (MMA – फ्लाइवेट)
  • जेरेमी पाकाटिव vs. टियाल थैंग (MMA – बेंटमवेट)
  • एडोनिस सेविलेनो vs. ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा (MMA – बेंटमवेट)

ONE 164: Pacio Vs. Brooks का लीड कार्ड

  • झानलो सांगियाओ vs. एनाक्लेटो लॉरन (MMA – 150-पाउंड कैचवेट)
  • तगीर खलीलोव vs. चोरफाह टोर.सांगटीनोई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • लारा फर्नांडीज़ vs. डांगकोंगफाह बंचामेक (मॉय थाई – एटमवेट)
  • जेनेलिन ओलसिम vs. मेंग बो (MMA – स्ट्रॉवेट)

न्यूज़ में और

Liam Harrison Seksan Or Kwanmuang ONE 168 32
Stamp Ritu Phogat WINTERWARRIORS 1920X1280 52
Shadow Singha Mawynn vs Sitthichai Sitsongpeenong ONE Friday Fights 927790
77942
Kana Stretching 1200X800
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 86
heated rodtang and takeru face off
Martin Nguyen makes his way to the ring at ONE Fight Night 7
Sitthichai Sitsongpeenong Masaaki Noiri ONE 167 41
75289
Superbon Marat Grigorian ONE Friday Fights 44
Marcelo