टॉड की COVID रिपोर्ट पॉज़िटिव, ONE Fight Night 5 में नहीं होगी रोड्रीगेज़ के साथ वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन फाइट

Janet Todd Lara Fernandez ONE159 1920X1280 7

2-स्पोर्ट क्वीन जेनेट टॉड को Amazon Prime Video Sports पर अपने डेब्यू के लिए इंतज़ार करना होगा।

शनिवार, 3 दिसंबर को ONE Fight Night 5 में टॉड का सामना ONE एटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल यूनिफिकेशन बाउट में एलिसिया हेलन रोड्रीगेज़ से होने वाला था, लेकिन टॉड की COVID-19 रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।

इसलिए इस मैच को अब आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है।

हालांकि टॉड अब ONE Fight Night 5 में परफॉर्म नहीं करेंगी, लेकिन फैंस को एक विमेंस मॉय थाई मैच जरूर देखने को मिलेगा।

अब “JT” की ट्रेनिंग पार्टनर जैकी बुंटान और एम्बर किचन के मैच को लीड से मेन कार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।

इसके अलावा सेनेगली रेसलिंग चैंपियन “रग रग” ओमार केन और अपराजित एथलीट जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव के हेवीवेट MMA मैच को अब ONE 164 से हटाकर ONE Fight Night 5 के लीड कार्ड में जोड़ दिया गया है।

वहीं मैटियस फारिनेली को COVID-19 होने के कारण झानलो सांगियाओ के साथ ONE 164 में होने वाली बेंटमवेट MMA फाइट से हटा दिया गया है।

फारिनेली को ONE Warrior Series: Philippines के स्टार एनाक्लेटो लॉरन रिप्लेस करेंगे, जिनकी भिड़ंत सांगियाओ से 150-पाउंड कैचवेट बाउट में होगी।

यहां देखिए ONE Fight Night 5 और ONE 164 के अपडेटेड कार्ड्स को।

ONE Fight Night 5 का मेन कार्ड

  • (c) रीनियर डी रिडर vs. एनातोली मालिकिन (ONE लाइट हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • (c) केड रुओटोलो vs. मैथ्यूस गेब्रियल (ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप)
  • रॉबर्टो सोल्डिच vs. मुराद रामज़ानोव (MMA – वेल्टरवेट)
  • एम्बर किचन vs. जैकी बुंटान (मॉय थाई – स्ट्रॉवेट)
  • डे सुंग पार्क vs. लोवेन टायनानेस (MMA – लाइटवेट)

ONE Fight Night 5 का लीड कार्ड

  • एडुअर्ड फोलायंग vs. एडसन मार्केस (MMA – लाइटवेट)
  • टाय रुओटोलो vs. मरात गफूरोव (सबमिशन ग्रैपलिंग – 180 पाउंड्स कैचवेट)
  • जासुर मिर्ज़ामुहामेदोव vs. ओमार केन (MMA – हेवीवेट)
  • लिन हेचीन vs. डेनिस ज़ाम्बोआंगा (MMA – विमेंस एटमवेट)

ONE 164: Pacio Vs. Brooks का मेन कार्ड

  • (c) जोशुआ पैचीओ vs. जैरेड ब्रूक्स (ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड टाइटल)
  • सुपरलैक कियातमू9 vs. पानपयाक जित्मुआंगनोन (ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल)
  • ब्रेंडन वेरा vs. अमीर अलीअकबरी (MMA – हेवीवेट)
  • जेहे युस्ताकियो vs हू योंग (MMA – फ्लाइवेट)
  • जेरेमी पाकाटिव vs. टियाल थैंग (MMA – बेंटमवेट)
  • एडोनिस सेविलेनो vs. ड्रेक्स ज़ाम्बोआंगा (MMA – बेंटमवेट)

ONE 164: Pacio Vs. Brooks का लीड कार्ड

  • झानलो सांगियाओ vs. एनाक्लेटो लॉरन (MMA – 150-पाउंड कैचवेट)
  • तगीर खलीलोव vs. चोरफाह टोर.सांगटीनोई (मॉय थाई – फ्लाइवेट)
  • लारा फर्नांडीज़ vs. डांगकोंगफाह बंचामेक (मॉय थाई – एटमवेट)
  • जेनेलिन ओलसिम vs. मेंग बो (MMA – स्ट्रॉवेट)

न्यूज़ में और

Tawanchai PK Saenchai Superbon ONE 170 2
AZ8_8498
Rodtang Jitmuangnon Jacob Smith ONE 169 44
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 24 scaled
Jonathan Haggerty Superlek Kiatmoo9 ONE 168 91
Puengluang Baanramba Akif Guluzada ONE Friday Fights 94 33
2219
Kwon Won Il Fabricio Andrade ONE158 1920X1280 25
Yodlekpet Or Atchariya Puengluang Baanramba ONE Friday Fights 85 14
Tawanchai PK Saenchai Superbon Singha Mawynn ONE Friday Fights 46 91 scaled
Denice Zamboanga Alyona Rassohyna ONE Fight Night 27 76
Ilias Ennahachi Aliasghar Ghosratisaraskan ONE Friday Fights 6 1920X1280 21