मत्सुशीमा को हराकर टोनन ने अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा
गैरी “द लॉयन किलर” टोनन ने #3 रैंक के कंटेंडर कोयोमी “मौशिगो” मत्सुशीमा को हराकर ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन बनने की ओर एक कदम मजबूती से आगे बढ़ाया है।
ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट होल्डर #5 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर हैं और ONE: BIG BANG के मैच में अधिकांश समय उन्होंने जापानी प्रतिद्वंदी पर बढ़त बनाए रखी।
“द लॉयन किलर” ने टेकडाउन करने में देर नहीं लगाई, मत्सुशीमा ने खुद का बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन अंत में टोनन उन्हें मैट पर गिराने में सफल रहे।
अमेरिकी स्टार बॉडी ट्रायंगल पोजिशन में आए और अपने ट्रेडमार्क सबमिशन रीयर-नेकेड चोक लगाने की कोशिश की।
अगले 3 मिनट तक मत्सुशीमा के पास डिफेंड करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। टोनन ने 2 बार अपने प्रतिद्वंदी की ठोड़ी के नीचे भी हाथ घुसाकर दबाव बनाया, लेकिन टैप आउट करने पर मजबूर नहीं कर सके।
दूसरे राउंड की शुरुआत स्ट्राइकिंग के साथ हुई, लेकिन टोनन ने डबल-लेग टेकडाउन लगाया और मैच एक बार ग्राउंड गेम में आ पहुंचा।
इस बार उन्होंने मत्सुशीमा के दाएं हाथ और दाएं पैर को निशाना बनाया।
जापानी एथलीट के शानदार डिफेंस के बावजूद उन्हें मैच का रुख अपनी तरफ मोड़ने का भी कोई चांस नहीं मिल रहा था। हालांकि, उन्होंने दूसरे राउंड के अंतिम क्षणों में एल्बोज़ और नी स्ट्राइक से अपने प्रतिद्वंदी को कुछ क्षति जरूर पहुंचाई।
अंतिम राउंड की शुरुआत टोनन ने लेग लॉक के प्रयास के साथ की, लेकिन “मौशिगो” का डिफेंस इस बार भी बेहतरीन रहा।
उसके बाद मैच स्टैंड-अप गेम में बना रहा, मगर मत्सुशीमा को अटैक करने का ज्यादा अवसर नहीं मिले और ना ही मैच पासा पलट पाए।
अमेरिकी एथलीट ने भी स्टैंड-अप गेम में रहते खुद को जापानी स्टार के अटैक से बचाए रखा।
अंत में तीनों जजों ने टोनन के पक्ष में फैसला सुनाया और इस जीत के साथ उनका मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स रिकॉर्ड 6-0 का हो गया है। साथ ही उन्होंने जीत के बाद ONE फेदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थान ली को खुली चुनौती दी है।
उन्हें टाइटल शॉट मिलेगा या नहीं, ये कह पाना अभी मुश्किल है लेकिन “द लॉयन किलर” की रैंकिंग में जरूर सुधार हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ONE: BIG BANG – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, ग्रिगोरियन vs कोंद्रातेव