ONE: FULL BLAST II में त्सोगुखू ने बेन विलहेम पर बड़ी जीत दर्ज की
बेन विलहेम के खिलाफ मैच में अमरसना “स्पीयर” त्सोगुखू अपने गेम प्लान को एकदम सही तरीके से अमल में लाए।
शुक्रवार, 11 जून को ONE: FULL BLAST II के लाइटवेट मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स मुकाबले में मंगोलियाई स्ट्राइकर ने शुरुआत में स्टैंड-अप गेम में बढ़त बनाई और अंत में सर्वसम्मत निर्णय से जीत प्राप्त की।
त्सोगुखू ने अपने शानदार फुटवर्क, तेजी से लगाए गए पंच और बेहतरीन टेकडाउन डिफेंस की बदौलत जीत प्राप्त की, जिससे उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 5-0 और फिनिशिंग रेट 100 प्रतिशत पर कायम है।
अमेरिकी सबमिशन स्टार ने शुरुआत में ही क्लिंचिंग करते हुए अपने इरादे स्पष्ट कर दिए थे। वहीं त्सोगुखू ने नी, शॉर्ट लेफ्ट और राइट हुक्स से जवाबी हमला किया, इन स्ट्राइक्स ने विलहेम के क्लिंचिंग गेम को कमजोर कर दिया था।
कराटे गेम की मदद से “स्पीयर” अपनी मूवमेंट से Gracie Technics टीम के स्टार के लिए मुश्किलें बढ़ा रहे थे और इस बीच दमदार पंच लगाने के मौके भी तलाशते रहे।
विलहेम ने सिंगल-लेग टेकडाउन स्कोर करने की कोशिश की, लेकिन त्सोगुखू उसके लिए पहले से तैयार थे। अमेरिकी स्टार ने इस बीच अपने विरोधी को बैकफुट पर धकेलते हुए स्ट्राइक्स लगाने की कोशिश की।
विलहेम की ये रणनीति कारगर नहीं रही क्योंकि त्सोगुखू का बॉक्सिंग गेम बहुत बेहतरीन रहा। Team Amaraa के स्टार ने क्लिंचिंग गेम में रहते दमदार अपरकट और पीछे जाते हुए लेफ्ट-राइट हुक कॉम्बिनेशन भी लगाया।
उसके बाद विलहेम ने अपने प्रतिद्वंदी की हेड किक से बचते हुए स्ट्राइक्स लगाईं। राउंड के अंतिम क्षणों में अमेरिकी स्टार ने आगे आकर अटैक करने की कोशिश की, मगर सफल नहीं रहे।
त्सोगुखू ने दूसरे राउंड की शुरुआत में क्लीन तरीके से लेफ्ट हुक को लैंड कराया। अमेरिकी स्टार ने लेफ्ट हैंड से काउंटर करने की कोशिश की, लेकिन मंगोलियाई सुपरस्टार ने अगले ही पल उनके जबड़े पर एक और दमदार पंच लैंड करवाया।
Gracie Technics टीम के स्टार ने एक बार फिर अपने विरोधी के पास आने की कोशिश की, लेकिन इस बार भी क्लिंच के अलावा उन्हें कुछ प्राप्त नहीं हुआ, जहां “स्पीयर” ने खतरनाक एल्बो लगाने से पहले कई दमदार हुक्स भी लगाए।
इस बीच विलहेम ने फ्रंट किक और काउंटर राइट हैंड को लैंड कराया, लेकिन इसके बाद उन्हें अटैक करने के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए।
एक बार फिर क्लिंच गेम देखने को मिला, इस दौरान त्सोगुखू ने प्रभावशाली अपरकट्स लगाए। इसके बावजूद विलहेम मैच में बने रहे, मगर उनकी स्ट्राइक्स का उनके प्रतिद्वंदी पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ रहा था क्योंकि “स्पीयर” को पहले से अंदाजा था कि विलहेम कौन से मूव लगाने की कोशिश करने वाले हैं।
तीसरे राउंड की शुरुआत में भी विलहेम ने आक्रामक रुख अपनाया, लेकिन उनके प्रतिद्वंदी के मूव्स की तेजी उनके लिए दिक्कतें पैदा कर रही थीं। ओवरहैंड राइट के प्रयास के बाद उन्होंने एक बार फिर आगे आने की कोशिश की, लेकिन इस बीच उन्हें नी और दमदार राइट हैंड का प्रभाव झेलना पड़ा।
पंचों का प्रहार झेलने के बाद विलहेम के चेहरे पर निराशा साफ नजर आने लगी थी। उन्होंने खतरनाक तरीके से स्ट्राइक्स लगानी शुरू कर दीं, लेकिन मंगोलियाई स्टार उनसे आसानी से बच निकलने में सफल हो रहे थे।
विलहेम ने तीसरे राउंड के अंतिम क्षणों में पंचों को लैंड करवाने की कोशिश की, लेकिन त्सोगुखू क्लिंच गेम में बने रहकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे और दूर जाते समय दमदार लेफ्ट हैंड भी लगाया।
आखिरी घंटी बजने के बाद “स्पीयर” को सर्वसम्मत निर्णय से विजेता घोषित किया गया और ये विलहेम की पहली हार भी रही।
ये भी पढ़ें: ONE: FULL BLAST II – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, मोंग्कोलपेच vs महमूदी