ONE Fight Night 16 में सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल के लिए भिड़ेंगे टाय रुओटोलो और मागोमेद अब्दुलकादिरोव
कई शानदार जीतों के बाद अब टाय रुओटोलो ONE वर्ल्ड टाइटल के लिए तैयार हैं।
शनिवार, 4 नवंबर को ONE Fight Night 16: Haggerty vs. Andrade में 20 वर्षीय ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) ब्लैक बेल्ट होल्डर का सामना पहले ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल मैच में मागोमेद अब्दुलकादिरोव से होगा।
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से लाइव प्रसारित होने वाले इवेंट में 10 मिनट के इस सबमिशन मैच के अलावा जोनाथन हैगर्टी और फैब्रिसियो एंड्राडे के बीच का ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप मैच भी शामिल है।
ONE में चार सबमिशन ग्रैपलिंग मैचों से अपराजित रुओटोलो ने खिताबी मुकाबला हासिल करने के लिए काफी कुछ किया है। उन्होंने सबमिशन से जीत के अलावा तीन मैचों में शानदार प्रदर्शन के लिए 50,000 यूएस डॉलर्स के परफॉर्मेंस बोनस जीते हैं।
कैलिफोर्निया निवासी स्टार ने अपने ONE करियर की शानदार शुरुआत की थी, जब उन्होंने मई 2022 में पूर्व फेदरवेट MMA कंटेंडर और साथी BJJ सुपरस्टार गैरी टोनन को तेज-तर्रार अंदाज में सबमिशन से फिनिश किया था।
हाल ही में ONE Fight Night 13 में हुई बाउट में उन्होंने टर्किश स्टार दागी अर्सलानअलीएव को रीयर-नेकेड चोक लगाकर मात दी थी।
Atos टीम के प्रतिनिधि अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखते हुए 26 पाउंड की चैंपियनशिप बेल्ट जीतना चाहेंगे, लेकिन उनके सामने अब्दुलकादिरोव के रूप में कठिन चुनौती होगी।
रूसी एथलीट बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। रेसलिंग, सैम्बो, BJJ और MMA में हिस्सा ले चुके स्टार ADCC यूरोपियन ट्रायल्स चैंपियन और ADCC वर्ल्ड चैंपियनशिप के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं।
अगर रुओटोलो को अब्दुलकादिरोव पर जीत, खासकर एक और शानदार हाइलाइट-रील सबमिशन, मिलती है तो वो दुनिया के टॉप पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत कर लेंगे।
यकीनन, इस लिस्ट में उनके जुड़वा भाई और मौजूदा ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो भी शामिल हैं।
इसके अलावा जीत हासिल करने पर रुओटोलो का नाम ONE के पहले वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। इसी सम्मान पर अब्दुलकादिरोव की भी नजर होगी।