टाय रुओटोलो ने आइज़ैक मिशेल को ‘रुओटोलोटिन’ से फिनिश कर अपना सबमिशन ग्रैपलिंग ताज बरकरार रखा
टाय रुओटोलो शनिवार, 6 अप्रैल को ONE Fight Night 21: Eersel vs. Nicolas में अपने ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के इरादे से उतरे थे और उन्होंने ये शानदार अंदाज में कर दिखाया।
अमेरिकी एथलीट ने कई महीनों तक ऑस्ट्रेलियाई स्टार आइज़ैक मिशेल को ललकारा था और उन्होंने अपने चैलेंजर को टैप आउट करने के लिए मजबूर किया और एक नायाब सबमिशन होल्ड के साथ अपनी बेल्ट को डिफेंड किया, जिसने बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम के अंदर सभी दर्शकों के साथ-साथ ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) समुदाय को चौंका दिया।
जैसा कि कई लोगों को उम्मीद थी रुओटोलो और मिशेल ने इस को-मेन इवेंट फाइट के शुरुआती क्षणों में एक-दूसरे के पैरों पर काबू पाने की भरपूर कोशिश की, जहां दोनों ही स्टार अपनी विशिष्ट रेसलिंग और टेकडाउन कौशल को दिखाने के लिए उत्सुक थे। मौजूदा चैंपियन दबदबा बनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई चैलेंजर ने अच्छा बचाव किया और मैच को भी कुछ हद तक स्टैंड-अप में रखकर अपने नियंत्रण में रखा।
लगभग तीन मिनट के बाद मिशेल ने खड़े होकर अपने प्रतिद्वंदी की पीठ पर कब्जा जमाया, लेकिन युवा अमेरिकी ग्रैपलर ने शानदार उलटफेर कर खुद को माउंट पोजिशन में ढाला। वहां से रुओटोलो ने मौके को जाया नहीं किया और पीछे से मॉडिफाइड रीयर-नेकेड चोक को अंजाम दिया।
25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई ग्रैपलर ने चोक से खुद को छुड़ाने की बेहद कोशिश की, मगर अंत में उन्हें 10 मिनट के राउंड के 4:43 मिनट पर टैप आउट करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
अविश्वसनीय रूप से रुओटोलो ने उसी चोक का इस्तेमाल किया जो उनके जुड़वां भाई ONE लाइटवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन केड रुओटोलो ने ब्राजील के एथलीट फ्रांसिस्को लो को फिनिश करने के लिए किया था।
वर्ल्ड चैंपियन भाइयों ने इस मूव को “रुओटोलोटिन” का नाम दिया है और ये 21 वर्षीय टाइटल होल्डर को 50,000 अमेरिकी डॉलर्स का परफॉर्मेंस बोनस दिलाने के लिए भी काफी था।
इस बेमिसाल जीत के साथ रुओटोलो ने अपने ONE Championship रिकॉर्ड को 6-0 से बेहतर कर लिया और करियर रिकॉर्ड को 27-9 पर पहुंचा दिया।