ONE 166: Qatar में टाय रुओटोलो वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल को आइज़ैक मिशेल के खिलाफ करेंगे डिफेंड
ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो मध्य-पूर्व में होने वाले ऐतिहासिक इवेंट में पहली बार अपनी बेल्ट को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
20 वर्षीय BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) सनसनी ONE 166: Qatar में ऑस्ट्रेलियाई ग्रैपलिंग सुपरस्टार आइज़ैक मिशेल के खिलाफ अपने खिताब को दांव पर लगाएंगे। कतर में होने वाले संगठन के पहले इवेंट का आयोजन शुक्रवार, 1 मार्च को लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में किया जाएगा।
इतिहास के सबसे युवा IBJJF वर्ल्ड चैंपियन मई 2022 में हुए ONE 157 में डेब्यू के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं, जहां उन्होंने गैरी टोनन को डार्स चोक लगाकर हराया था।
कैलिफोर्निया निवासी सुपरस्टार उसके बाद से पूर्व ONE फेदरवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन मरात गफूरोव, लाइटवेट स्टार दागी अर्सलानअलीएव को टैपआउट करने पर मजबूर कर चुके हैं। वहीं पूर्व ONE मिडलवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन रीनियर डी रिडर को ग्रैपलिंग सुपर-फाइट में मात दी थी।
रुओटोलो ने पिछले साल नवंबर में हुए ONE Fight Night 16 ने मागोमेद अब्दुलकादिरोव को सर्वसम्मत निर्णय से मात देकर पहला ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था।
अब वो अपने खिताब को डिफेंड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि, ये अमेरिकी स्टार के प्रोमोशनल करियर का सबसे बड़ा चैलेंज होगा।
मिशेल का नाम ग्रैपलिंग की दुनिया में बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है और उन्हें सबसे बेहतरीन नो-गी एथलीट्स में से एक माना जाता है।
25 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई स्टार दो बार के ADCC एशिया और ओशियाना ट्रायल्स गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने मौजूदा IBJJF नो-गी वर्ल्ड चैंपियन रॉबर्टो जिमेनेज़ और IBJJF गी वर्ल्ड चैंपियन जेंसेन गोमेस को भी हराया हुआ है।
इसके अतिरिक्त वो छह जीत के विजय रथ पर सवार होकर ONE Championship में कदम रखने जा रहे हैं।
ग्रैपलिंग फैंस इस मुकाबले का इंतजार काफी समय से कर रहे हैं क्योंकि पिछले अगस्त में अर्सलानअलीएव को हराने के बाद रुओटोलो ने मिशेल को चुनौती दी थी।
अमेरिकी BJJ सनसनी के पास एक सुनहरा मौका है, जिससे वो सबसे महान पाउंड-फोर-पाउंड ग्रैपलर्स के रूप में खुद की स्थिति को और मजबूत कर सकते हैं। वहीं मिशेल संगठन में डेब्यू करते हुए रुओटोलो को पहली हार देकर ONE वर्ल्ड टाइटल अपने नाम कर सकते हैं।
ONE 166: Qatar से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए onefc.com पर बने रहिए।