ONE Fight Night 23 में दो BJJ सनसनी टाय रुओटोलो और जोज़ेफ चैन की होगी टक्कर
दुनिया के दो सबसे बेहतरीन युवा प्रतियोगियों के बीच ONE Fight Night 23 के लिए एक सबमिशन ग्रैपलिंग मैच बुक किया गया है।
शनिवार, 6 जुलाई को मौजूदा ONE वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग वर्ल्ड चैंपियन टाय रुओटोलो का सामना डेब्यू कर रहे युवा स्टार जोज़ेफ चैन से 186-पाउंड कैचवेट फाइट में होगा।
रुओटोलो ग्लोबल फैंस के लिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं।
ONE में 6-0 के परफेक्ट रिकॉर्ड के लिए उन्होंने कई बड़े स्टार्स को हराया है, जिसमें गैरी टोनन, आइज़ैक मिशेल और दागी अर्सलानअलीएव के खिलाफ सबमिशन जीत शामिल हैं। उन्होंने लगातार ग्लोबल स्टेज पर दमदार प्रदर्शन किया है।
रुओटोलो ने दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन के बाहर भी इतिहास रचा है। उन्होंने 2019 में 16 वर्षीय प्रतियोगी के रूप में ADCC टूर्नामेंट में कदम रखा और फिर 2022 में इतिहास के सबसे युवा IBJJF वर्ल्ड चैंपियन बने।
Atos टीम में ट्रेनिंग करने वाले 21 वर्षीय सुपरस्टार के सामने अभी बहुत लंबा करियर बचा हुआ है और वो इतिहास के महानतम ग्रैपलर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं।
हालांकि, उनका सामना चैन के रूप में एक और युवा सनसनी से होगा, जिन्होंने सिर्फ 19 साल की उम्र में ही सबमिशन ग्रैपलिंग सर्किट पर अपना नाम बना लिया है।
B Team Jiu Jitsu के एथलीट ने 14 साल की उम्र में इस खेल को सीखना शुरु किया, लेकिन अपनी मेहनत और लगन के दम पर कामयाबी हासिल करते चले गए।
चैन ने साल 2023 में एक दिन में छह मैच जीतकर, जिसमें पूर्व ONE वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर टॉमी लेंगाकर के खिलाफ जीत शामिल है, ADCC यूरोपियन ट्रायल्स जीता। अब उन्हें सबसे बड़े मंच पर अपनी काबिलियत और ताकत दिखाने का मौका मिलेगा।
उनकी शानदार उपलब्धियों के अलावा रुओटोलो और चैन का ग्रैपलिंग स्टाइल इस मैच को बेहद दिलचस्प बना रहा होगा।
दोनों ही शुरुआत से तेज गति पकड़ते हैं और अपनी स्किल्स के दम पर विरोधियों को फिनिश करते हुए फैंस के लिए दमदार मैच देना पसंद करते हैं।
भले ही ये एक नॉन-टाइटल कैचवेट मुकाबला है, लेकिन इस मैच का असर वेल्टरवेट सबमिशन ग्रैपलिंग डिविजन पर पड़ेगा।