अपराजित किकबॉक्सिंग स्टार मोहम्मद बुटासा ने ONE Super Series को जॉइन किया
एक और उभरते हुए किकबॉक्सिंग स्टार ने ONE Super Series रोस्टर को जॉइन कर लिया है। इस बार मोहम्मद बुटासा ने ONE Championship की स्ट्राइकिंग लीग में फाइट करने के लिए डील साइन की है।
उन्हें “टू शार्प” निकनेम से जाना जाता है और अभी उनका प्रोफेशनल रिकॉर्ड 15-0 आ है, वहीं 5 मैचों को नॉकआउट से जीत चुके हैं।
22 वर्षीय एथलीट एलीट लेवल के डच-मोरक्कन किकबॉक्सर्स को फॉलो करते हुए यहां आए हैं और अब खुद को ग्लोबल स्टेज के टॉप स्टार्स में से एक के रूप में स्थापित करना चाहते हैं।
बुटासा, नीदरलैंड्स से आते हैं और Gym Southpaw में मोहम्मद बेनासेर की निगरानी में ट्रेनिंग करते हैं।
बेनासेर की निगरानी में “टू शार्प” ने अपने छोटे से करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। इनमें कई डच और यूरोपीयन टाइटल्स और 67 किलोग्राम कैटेगरी में जीती गई Enfusion चैंपियनशिप भी शामिल है।
अब वो ONE Super Series के फेदरवेट डिविजन में शामिल दुनिया के टॉप किकबॉक्सर्स को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।
हाल ही में ONE X में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियनशिप फाइनल हुआ और बुटासा इस डिविजन के अगले टूर्नामेंट में जरूर जगह बनाना चाहेंगे।
बुटासा को अपने डिविजन में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सुपरबोन सिंघा माविन, वर्ल्ड ग्रां प्री चैंपियन चिंगिज़ अलाज़ोव, अर्मेनियाई सुपरस्टार मरात ग्रिगोरियन और थाई लैजेंड सिटीचाई सिटसोंगपीनोंग भी मिलेंगे।
इन लैजेंड स्ट्राइकर्स के खिलाफ युवा स्टार बुटासा के मुकाबले धमाकेदार रह सकते हैं, लेकिन अभी के लिए उनका फोकस अपने प्रोमोशनल डेब्यू पर होगा और ऐसे कई एथलीट्स हैं जो उन्हें डेब्यू मैच में कड़ी चुनौती दे सकते हैं।
अभी तक उनका डेब्यू मैच तय नहीं हुआ है, लेकिन उनके ONE Super Series में पहले अपीयरेंस से जुड़ी जानकारी पाने के लिए onefc.com को फॉलो करते रहिए।