ONE: BATTLEGROUND III में टियाल थैंग ने तगड़े एक्शन का वादा किया
ONE Championship में आने के बाद से “द ड्रैगन लेग” टियाल थैंग ने दिखाया है कि वो मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में म्यांमार के नए सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।
शुक्रवार, 27 अगस्त को ONE: BATTLEGROUND III में अपराजित बेंटमवेट स्टार का सामना दक्षिण कोरियाई एथलीट “डबल हार्ट्स” सोंग मिन जोंग से होगा।
टियाल थैंग Sanford MMA में आंग ला “द बर्मीज़ पाइथन” न संग के साथ ट्रेनिंग करते हैं। 27 वर्षीय स्टार ने ONE: UNBREAKABLE III में पॉल ‘द ग्रेट किंग” लुमिहि को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम रखा था।
अपने अगले मैच से पहले टियाल थैंग ने ONE को दिए इंटरव्यू में फाइट के प्रति अपने रवैये, अगले मैच के लिए किए गए त्याग और सोंग के खिलाफ मैच के अलावा कई अन्य विषयों पर चर्चा की।
ONE Championship: आपको पॉल लुमिहि पर बड़ी जीत मिली। इवेंट वीक के दौरान और उसके बाद मैच को फिनिश कर आपको कैसा अहसास हुआ?
टियाल थैंग: वो मैच मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण था क्योंकि मैं पहली बार एक क्लोज़्ड़ डोर इवेंट में फाइट कर रहा था। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं कि सब प्लान के मुताबिक आगे बढ़ा। फाइट वीक के दौरान मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था और सब चीजें मेरे प्लान के मुताबिक हुईं।
ONE: अगले मैचों में भी अपने विरोधियों को फिनिश कर फैंस को प्रभावित करना आपके लिए क्या मायने रखता है?
टियाल: मुझे फाइटिंग से प्यार है। रिंग में उतरकर मेरा पहला लक्ष्य अपने विरोधी को खूब क्षति पहुंचाकर जीत दर्ज करना होता है। मुझे फाइट करना पसंद है, इसलिए मैं उन्हें फिनिश करने के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।
मुझे अपनी स्किल्स से सभी को प्रभावित करना है और सच कहूं तो मुझे मैच को फिनिश करना भी पसंद है, लेकिन मैं स्थिति के अनुसार खुद को ढालता हूं। मेरे कोचों ने मुझे सिखाया है कि क्या मैं अपनी उम्मीद के अनुसार अच्छा कर रहा हूं? क्या मैं सही चीज कर रहा हूं?
ONE: Sanford MMA से जुड़कर आपके गेम में कितना सुधार हुआ है और इसका ONE: BATTLEGROUND III में क्या असर पड़ेगा?
टियाल: मैं Sanford MMA का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। मेरे पास ना केवल अच्छे ट्रेनिंग पार्टनर हैं बल्कि अच्छे कोच भी हैं। यहां का वातावरण बहुत अच्छा है। अभी तक मैं इतने बड़े जिम में कभी नहीं आया था और इस जिम में सभी एक ही लक्ष्य को ध्यान में रख आगे बढ़ रहे हैं।
वो हमेशा अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं, अपने परिवार की इच्छाओं को पूरा करना चाहते हैं। ऐसे वातावरण में रहकर मैं भी अच्छा महसूस कर रहा हूं। हर रोज 2 बार ट्रेनिंग करता हूं और हमें ग्रेग जोन्स, कामी, हेनरी हूफ्ट और निक लेंट्ज जैसे टॉप-लेवल के कोच कमजोरियों को दूर करने में मदद करते हैं।
ONE: आपके प्रतिद्वंदी सोंग मिन जोंग की ताकत और कमजोरी क्या है?
टियाल: मेरे हिसाब से वो Road FC फ्लाइवेट चैंपियन रहे हैं। अगर आपको 5-राउंड के मैचों का अनुभव है तो आप जरूर किसी प्रोमोशन में चैंपियन रहे हैं और मैं चैंपियंस का बहुत सम्मान करता हूं।
उनकी स्ट्राइकिंग, स्पीड और ग्रैपलिंग भी अच्छी है। मुझे उनमें ज्यादा कमजोरियां नजर नहीं आतीं इसलिए मैं उनके खिलाफ खुद को परखने को उत्साहित हूं।
मैं इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। पिछले मैचों में मेरे विरोधी मुझसे दूर जाने की कोशिश कर रहे थे इसलिए मैंने उन्हें जानबूझकर पीछे धकेलना शुरू कर दिया, लेकिन इस बाउट में ऐसा शायद ना हो। मेरे हिसाब से उन्हें फ्रंटफुट पर रहना पसंद है और मेरी भी यही रणनीति रहेगी इसलिए हमारे बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी।
ONE: आपने कहा कि आप इस तरह के फाइटर का सामना करने को बेताब हैं। आप इसे बड़े अवसर के रूप में क्यों देखते हैं?
टियाल: अगर आप ONE Championship पर नजर डालें तो बेंटमवेट सबसे कठिन डिविजन नजर आएगा।
अपने चौथे मैच में इस तरह के फाइटर के खिलाफ मैच मिलने को मैं गर्व का विषय मानता हूं, लेकिन मैं इस मौके को खाली नहीं देना चाहता। मैं इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड में अलग पहचान बनाना चाहता हूं।
ONE: इस मैच को किस तरह फिनिश करना चाहते हैं?
टियाल: जैसा कि मैंने पहले भी कहा कि मैच शुरू होते ही मैं फिनिश के मौके तलाशने शुरू कर दूंगा।
मैं उनपर दबाव बनाऊंगा, उनके शॉट्स को ब्लॉक करूंगा, उन्हें 3-पीस, 4-पीस कॉम्बिनेशन लगाकर टेकडाउन करूंगा और ग्राउंड-एंड-पाउंड अटैक से भी दबाव बनाऊंगा।
मैं फरवरी से इस ट्रेनिंग कैम्प में बहुत कड़ी मेहनत कर रहा हूं। इसलिए अगर आप पूछेंगे कि मैंने खुद को कितना समय दिया है? तो इन बातों से आपको अहसास हो जाएगा कि मैंने बहुत बड़ा त्याग किया है और फरवरी से मैंने अपने बच्चों और पत्नी का चेहरा तक नहीं देखा है। मेरा त्याग ही इस बाउट में मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत है और ये मुकाबला धमाकेदार होगा। मैं मैच को फिनिश करने का वादा करता हूं।
https://www.instagram.com/p/CR01qpCLE58/
ONE: उस त्याग के कारण आप इस खेल के प्रति अधिक प्रतिबद्ध हैं और ये ग्लोबल स्टेज के मैचों में आपको किस तरह से फायदा पहुंचाता है?
टियाल: मैं इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकता क्योंकि मैं अभी अपने करियर के शुरुआती दौर में हूं, लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि आपको बलिदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए।
अपनी पत्नी और बच्चों से दूर रहना आसान नहीं है। आप खुद को मतलबी इंसान के रूप में देखने लगते हैं। मगर मैं उन्हीं के लिए तो फाइट कर रहा हूं।
मुझे बहुत अच्छे लोगों का साथ मिल रहा है, जैसे आंग ला न संग और Sanford MMA में मेरे सभी टीम मेंबर्स। उन्हें भी इसी तरह के त्याग करने पड़ रहे हैं।
मैं मार्टिन गुयेन और अन्य चैंपियंस को देखता हूं, वो भी अपने घर से दूर रहकर यहां ट्रेनिंग कर रहे हैं, ये बहुत बड़ा त्याग है। मेरे लिए ऐसा करना दूसरों के मुकाबले आसान है और ये बातें मुझे अच्छा करने के लिए प्रेरित करती हैं।
ONE: मैच से पहले सोंग मिन जोंग से क्या कहना चाहेंगे?
टियाल: सोंग, तैयार रहना, मैं आ रहा हूं और तुम्हें हराऊंगा।
https://www.instagram.com/p/CQ1RCXVLNuD/
ये भी पढ़ें: बी गुयेन ने फोगाट पर तंज कसा, ओलसिम की चुनौती के लिए तैयार