ONE Championship में शामिल हुए अपराजित हेवीवेट स्टार डस्टिन जॉयनसन
नए साल की शुरुआत के साथ ही ONE Championship के हेवीवेट डिविजन से एक नया मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट जुड़ने को तैयार है।
इस हफ्ते अपराजित हेवीवेट स्टार डस्टिन जॉयनसन ने ONE के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
34 वर्षीय कनाडाई एथलीट ने कहा, “13 साल की कड़ी ट्रेनिंग और लंबे करियर के बाद लग रहा है कि मुझे अब जाकर अपनी स्किल्स का असली प्रदर्शन करने का अवसर मिला है।”
“मैं टॉप लेवल के एथलीट्स का सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरी पत्नी का परिवार और काफी सारी दोस्त एशिया से हैं, ऐसे में ये मौका मिला मेरे लिए काफी सुखद अनुभव है। मैं उनके और लाखों-करोड़ों फैंस के सामने सर्कल में उतरने के बारे में सोचकर ही उत्साहित महसूस कर रहा हूं।”
जॉयनसन के प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की शुरुआत मई 2014 में हुई, जहां उन्होंने केवल 58 सेकंड में तकनीकी नॉकआउट से मैच जीता।
उन्होंने कनाडा में रीज़नल लेवल पर काफी सफलता प्राप्त की, बड़े मैचों में जीत दर्ज की। साथ ही Havoc FC और Battlefield Fight League हेवीवेट टाइटल्स भी जीते।
जॉयनसन 6-0-1 के प्रोफेशनल रिकॉर्ड को लिए स्टार्स से भरे ONE Championship के हेवीवेट डिविजन को जॉइन कर रहे हैं, जिनमें ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा, अर्जन “सिंह” भुल्लर, अमीर अलीअकबरी, मॉरो “द हैमर” सेरिली, इस्लाम अबासोव, एनातोली मालिकिन और कई प्रतिभाशाली एथलीट्स शामिल हैं।
उन्होंने कहा, “ONE के हेवीवेट डिविजन से कई बड़े नाम जुड़े हैं और मैं अपना नाम उनमें शामिल करवाने को लेकर उत्साहित हूं।”
“कनाडाई ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। एक महान मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स बनना ही असली सफलता है। लोगों का साथ पाकर मैं एक अच्छा एथलीट बन पाया हूं।”
उनके ग्लोबल स्टेज पर डेब्यू मैच के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ONEFC.com को फॉलो करते रहिए।
ये भी पढ़ें: ONE Championship में शामिल हुए 4 बेहतरीन ईरानी एथलीट्स