ONE Fight Night 31 के लिए उभरते हुए अपराजित स्टार जॉर्डन एस्टुपिनन और अली सालदोएव की फाइट तय

ONE Championship के अगले यूएस प्राइमटाइम इवेंट के लिए एक धमाकेदार मॉय थाई मैच का ऐलान कर दिया गया है।
3 मई को होने वाले ONE Fight Night 31: Kongthoranee vs. Nong-O II में अपराजित कोलंबियाई सनसनी जॉर्डन एस्टुपिनन संगठन में अपने दूसरे मुकाबले के लिए रूसी नॉकआउट आर्टिस्ट अली सालदोएव से भिड़ते हुए नजर आएंगे।
ये बाउट दर्शकों से खचाखच भरे बैंकॉक के लुम्पिनी स्टेडियम से लाइव प्रसारित की जाएगी।
एस्टुपिनन अपने जुड़वा भाई और #5 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर जोहान एस्टुपिनन की तरह ही मनोरंजक और दमदार स्ट्राइकिंग के लिए जाने जाते हैं।
22 वर्षीय स्टार ने बेदाग प्रोफेशनल रिकॉर्ड के साथ दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में कदम रखा। उन्होंने बिना समय गंवाए जनवरी में हुए ONE 170 में ब्रिटिश स्टार फ्रेडी हैगर्टी पर शानदार जीत हासिल की।
तीन राउंड के जोरदार मुकाबले से उन्होंने अपने फैंस की संख्या में इजाफा किया।
अब कोलंबियाई स्ट्राइकर की नजर ONE Fight Night 31 में भी धमाकेदार प्रदर्शन करने पर होगी।
मगर ये इतना आसान नहीं होगा क्योंकि Fight Club Archangel Michael में ट्रेनिंग करने वाले सालदोएव ने पिछले साल मार्च में अपने प्रमोशनल डेब्यू में मोरक्को के स्ट्राइकर ज़कारिया एल जमारी को ढेर किया था।
हालांकि, 25 वर्षीय स्टार को अपने अगले मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा, लेकिन अपनी पंचिंग पावर और निडर रवैये की वजह से वो जल्द ही फ्लाइवेट मॉय थाई डिविजन के सबसे खतरनाक कंटेंडर्स में से एक बन सकते हैं।
दोनों ही युवा स्टार्स अगले मैच में जीत दर्ज कर खुद का नाम बनाना चाहते हैं और ऐसे में 3 मार्च को फैंस को एक बेहतरीन मैच के लिए तैयार रहना चाहिए।