अनुभव का फायदा उठाकर सुपरगर्ल को हराना चाहती हैं वंडरीएवा
एकातेरिना “बार्बी” वंडरीएवा 2022 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहती हैं।
अपने ONE करियर की मुश्किल शुरुआत के बाद शुक्रवार, 14 जनवरी को ONE: HEAVY HITTERS के स्ट्रॉवेट मॉय थाई मुकाबले में वो सुपरगर्ल को हराकर ग्लोबल स्टेज पर अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेंगी।
अब तक कठिन चुनौतियों का सामना करने के बाद भी “बार्बी” का मानना है कि अभी ONE Super Series में उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है।
मगर इस हफ्ते उन्हें उम्मीद होगी कि वो सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में अपनी युवा प्रतिद्वंदी के मोमेंटम को बिगाड़ पाएंगी।
वंडरीएवा ने कहा, “मुझे अभी तक कई अच्छे फाइटर्स के खिलाफ मैच मिले हैं। मुझे फर्क नहीं पड़ता कि मेरे सामने कौन है, लेकिन इस बार भी मुझे एक कठिन चुनौती मिली है।”
“इसलिए मुझे इस बार अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए साल की शुरुआत अच्छे से करनी होगी और जीत हासिल कर मुझे बहुत खुशी होगी।”
कई बार की मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन को ONE में अपने पहले 2 मैचों में क्रमशः एटमवेट किकबॉक्सिंग क्वीन जेनेट “JT” टॉड और जैकी बुंटान के खिलाफ हार मिली।
30 वर्षीय एथलीट के लिए हार बहुत निराशाजनक रहीं, लेकिन अब उन्होंने हार से काफी सबक सीखा है। खासतौर पर, “ONE on TNT IV” में बुंटान के खिलाफ हार से उन्हें बहुत सबक मिला क्योंकि वो फाइट बहुत करीबी रही, लेकिन अब वंडरीएवा अपने प्रदर्शन में कोई ढील नहीं छोड़ना चाहतीं।
उन्होंने कहा, “मुझे खड़े रहकर इंतज़ार करने के बजाय पूरी ताकत के साथ अपनी विरोधी को हराने की कोशिश करनी चाहिए। ऐसा करते समय आपके अंदर जुनून होना चाहिए और दुर्भाग्यवश मैं अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाई हूं।”
Kick Fighter Gym की मेंबर जानती हैं कि 18 वर्षीय सुपरगर्ल को हराना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
सुपरगर्ल ने ONE: A NEW BREED II में अपने डेब्यू मैच में मिलाग्रोस लोपेज़ को हराया था। इसलिए “बार्बी” को भी उनकी ओर से प्रभावशाली स्ट्राइक्स की उम्मीद होगी।
वंडरीएवा ने कहा, “सुपरगर्ल थोड़ी अलग हैं क्योंकि थाई एथलीट्स ज्यादा बॉक्सिंग नहीं करते। वो आमतौर पर मिडल किक क्लिंच करने जैसी चीज़ों के लिए बॉक्सिंग का इस्तेमाल करते हैं। मगर सुपरगर्ल निरंतर आगे बढ़ते हुए पंच लगाती रहती हैं।”
“उनकी नी स्ट्राइक्स अच्छी हैं, लेकिन हर चीज़ को काउंटर किया जा सकता है और जानती हूं कि उन मूव्स को कैसे ब्लॉक करना है।”
- सुपरगर्ल की एकातेरिना को चेतावनी: ‘मेरे पंचों से बचकर रहना’
- ONE: HEAVY HITTERS के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स
- कैसे वंडरीएवा के बेटे ने उन्हें मॉय थाई में वापसी के लिए प्रेरित किया
दबाव की स्थिति में होने के बाद भी “बार्बी” का मानना है कि सुपरगर्ल का आक्रामक स्टाइल उन्हें फायदा पहुंचा सकता है।
इसलिए वंडरीएवा अपने अनुभव का इस्तेमाल कर मौके का फायदा उठाना चाहेंगी।
उन्होंने कहा, “उनकी उम्र में आप केवल अटैक करने की चाह के कारण ज्यादा चीज़ों को नहीं परख पाते। स्थिति कैसी भी हो, आप केवल स्ट्राइक लगाने के बारे में सोचते हैं। ये सभी चीज़ें युवा होने पर आपको फायदा पहुंचा सकती हैं।”
“मगर अनुभव मिलने के बाद आप पहले चीज़ों को परखते हैं कि क्या करना चाहिए और क्या नहीं। कभी-कभी इस तरह की रणनीति आपके लिए कारगर साबित होती है।
“उनका डिफेंस काफी कमजोर है, खासतौर पर जब वो अटैक के लिए आगे आ रही होती हैं, उनके काफी मूव्स मिस हो सकते हैं। अक्सर ज्यादा स्ट्राइक्स के मिस होने से आपको थकान होने लगती है इसलिए चतुराई भरे अटैक करना अधिक बेहतर होता है।”
वंडरीएवा के पास कई अलग-अलग तरह के मूव्स हैं और उन सभी से सुपरगर्ल की बॉडी पर अटैक करना चाहती हैं।
बेलारूसी एथलीट का मानना है कि दुनिया भर के फैंस को इस मैच में बहुत तगड़ा एक्शन देखने को मिलेगा।
उन्होंने कहा, “मुझे सटीकता के साथ स्ट्राइक लगाना पसंद है और जब मेरा शॉट लैंड होता है तो फाइट को तुरंत फिनिश करने का प्रयास करती हूं।”
“मुझे बैक फिस्ट, स्पिनिंग स्ट्राइक्स जैसे तकनीकी अटैक करना पसंद है। इससे फाइट बहुत दिलचस्प बन जाती है और क्राउड का भी खूब मनोरंजन होता है।”
फैंस हमेशा से “बार्बी” के लिए बड़ी प्रेरणा का स्रोत बने रहे हैं, लेकिन इस समय उनका ध्यान केवल एक बड़ी जीत दर्ज करने पर है।
वो अपनी स्किल्स से पहले भी सबको प्रभावित कर चुकी हैं, लेकिन ONE में आगे बढ़ने के लिए उन्हें एक बड़ी जीत की जरूरत है।
वंडरीएवा ने कहा, “मैं उन्हें नॉकआउट करना चाहती हूं, लेकिन जीत किसी भी तरीके से आए, वो मुझे स्वीकार होगी।”
“मुझे इस जीत की सबसे ज्यादा जरूरत है। मेरे चाहने वाले भी जानते हैं कि ये जीत मुझे किस मुकाम पर पहुंचा सकती है और मैं हर हालत में अपने फैंस को खुश देखना चाहती हूं।”
ये भी पढ़ें: युवा सनसनी जो स्कूल जाने के साथ मॉय थाई एथलीट भी है