15 मई को वेरा Vs. भुल्लर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच ONE: DANGAL को हेडलाइन करेगा
यूएस प्राइम-टाइम पर ऐतिहासिक “ONE on TNT” सीरीज के बाद ONE Championship मई के महीने को भी धमाकेदार बनाने की तैयारियों में जुट गया है।
शनिवार, 15 मई को ONE: DANGAL का प्रसारण किया जाएगा, जिसमें कई टॉप भारतीय मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट्स परफॉर्म करते दिखाई देंगे।
मेन इवेंट में ONE हेवीवेट वर्ल्ड चैंपियन ब्रेंडन “द ट्रुथ” वेरा को भारतीय सुपरस्टार अर्जन “सिंह” भुल्लर के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करना होगा।
वेरा लंबे समय से ONE Championship के हेवीवेट डिविजन के टॉप पर बने रहे हैं।
दिसंबर 2014 में अपने प्रोमोशनल डेब्यू के बाद फिलीपीनो-अमेरिकी स्टार ने अपने सभी हेवीवेट प्रतिद्वंदियों को मात दी है और खास बात ये है कि उन्होंने सभी को पहले राउंड में फिनिश किया है।
- 5 बड़ी बातें जो हमें ‘ONE on TNT IV’ से पता चलीं
- रीनियर डी रिडर और आंग ला न संग ने अपने वर्ल्ड टाइटल रीमैच पर बात की
- ‘ONE on TNT IV’ की सबसे शानदार तस्वीरें
भुल्लर अब उनके इस मोमेंटम को बिगाड़ना चाहते हैं।
“सिंह” ओलंपिक रेसलर रहे हैं, जिन्होंने अपनी रेसलिंग के दम पर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में काफी सफलता पाई है और उनका रिकॉर्ड 10-1 का हो गया है। उन्होंने समय के साथ अपनी स्ट्राइकिंग में भी सुधार किया है और अपने प्रोमोशनल डेब्यू में मॉरो “द हैमर” सेरिली को मात दी थी।
वेरा को हराकर भुल्लर भारत के सबसे पहले मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स वर्ल्ड चैंपियन बन सकते हैं।
उनके अलावा ONE: DANGAL में गुरदर्शन “सेंट लॉयन” मंगत और रोशन मैनम के रूप में 2 भारतीय स्टार्स आमने-सामने आएंगे, वहीं #4 रैंक की विमेंस स्ट्रॉवेट कंटेंडर अयाका “ज़ोम्बी” मियूरा भी वापसी करेंगी। साथ ही पाउंड-फोर-पाउंड मॉय थाई सुपरस्टार तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम भी अपना डेब्यू कर रहे होंगे।
अंत में कार्ड भला अपराजित भारतीय रेसलिंग सुपरस्टार ऋतु “द इंडियन टाइग्रेस” फोगाट के बिना कैसे पूरा हो सकता है, जिनके परिवार पर आधारित 2016 में “दंगल” नाम की बॉलीवुड फिल्म रिलीज़ हुई थी, जो आज भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है।
फोगाट इसके अलावा मई के आखिर में ONE विमेंस एटमवेट वर्ल्ड ग्रां प्री में भी परफॉर्म करने वाली हैं, लेकिन टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्हें ONE: DANGAL में बी “किलर बी” गुयेन की चुनौती से पार पाना होगा।
“द इंडियन टाइग्रेस” अपने देश का नाम गर्व से ऊंचा और “दंगल” विरासत को आगे बढ़ाना चाहेंगी। इससे उन्हें सबसे बड़े विमेंस मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स टूर्नामेंट से पूर्व अच्छी लय भी प्राप्त हो सकेगी।
यहां देखिए ONE: DANGAL के बाउट कार्ड को।
ONE: DANGAL का बाउट कार्ड
- (c) ब्रेंडन वेरा vs. अर्जन भुल्लर (ONE हेवीवेट वर्ल्ड टाइटल)
- तवनचाई पीके.साइन्चे मॉयथाईजिम vs. शॉन क्लेंसी (मॉय थाई- बेंटमवेट)
- बी गुयेन vs. ऋतु फोगाट (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – एटमवेट)
- अयाका मियूरा vs हयानी बास्तोस (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – कैचवेट 58.25 किलोग्राम)
- गुरदर्शन मंगत vs. रोशन मैनम (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स – कैचवेट 65 किलोग्राम)
- एंथनी डो vs. लियांग हुई (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कैचवेट 57.7 किलोग्राम)
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT IV’ – रिजल्ट्स और हाइलाइट्स, आंग ला न संग vs डी रिडर II