विक्टोरिया ली ने हाई स्कूल से पूरा किया ग्रेजुएशन, MMA करियर पर पूरा फोकस करने के लिए उत्साहित
उभरती हुई एटमवेट एथलीट विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली ने पिछले साल की शुरुआत में दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में शामिल होने के बाद से तूफानी रफ्तार से ONE Championship में खुद को स्थापित करना शुरू कर दिया।
18 वर्षीय सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने सर्कल में अपनी पहली ही तीन विरोधियों को फिनिश कर दिया और इस तरह जल्दी से उन्होंने खुद की डिविजन में एक बेहतर फाइटर के रूप में पहचान बना ली है।
तब हवाई राज्य की रहने वाली एथलीट अपनी MMA ट्रेनिंग का पढ़ाई के साथ संतुलन बैठाने का प्रयास कर रही थीं, लेकिन अब परिस्थितियां बदल जाएंगी क्योंकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर हाई स्कूल से ग्रेजुएशन कर लिया है।
तेज़ी से आगे बढ़ते हुए एथलीट सबसे बेहतर मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स आर्टिस्ट बनने के लिए अपना पूरा समय इसी को समर्पित करने की योजना बना रही हैं।
उन्होंने ONE Championship को बताया:
“मैं जब स्कूल की पढ़ाई के दौरान फाइटिंग कर रही थी तो स्कूल और ट्रेनिंग के बीच सामंजस्य बैठाकर होमवर्क करने के लिए समय निकालना मेरे लिए सच में काफी मुश्किल हो रहा था।
“अब तो दिन का पूरा समय सिर्फ ट्रेनिंग के लिए बिताकर काफी अच्छा होने वाला है। अब मुझे सिर्फ ट्रेनिंग पर ध्यान देना होगा और एक तरह से ये मेरे लिए अधिक सुखद अनुभव है।”
ली ने फरवरी 2021 में अपना ONE डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक के माध्यम से सुनीसा श्रीसेन को पराजित कर दिया था।
कुछ महीनों बाद वो सर्कल में लौट आईं और आते ही पहले राउंड में उन्होंने ट्रायंगल आर्मबार के जरिए वांग लुपिंग को फिनिश कर दिया। इसके बाद “द प्रोडिजी” ने विक्टोरिया सूज़ा के खिलाफ साल के अंत में अपनी पहली तकनीकी नॉकआउट जीत दर्ज की।
MMA में उनका भविष्य निश्चित रूप से उज्ज्वल नज़र आ रहा है, लेकिन जब ग्रेजुएशन स्तर की पढ़ाई की बात आई तो ली ने आराम करते हुए उन लम्हों का आनंद लेना सुनिश्चित किया।
अपराजित एटमवेट एथलीट ने कहा:
“अपने पूरे परिवार को क्राउड में देखकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि मैं अपना डिप्लोमा लेने के लिए ऊपर जा रही थी। इसके बाद फिर हम डिनर के लिए गए और हम सबने मिलकर जश्न मनाया। मुझे वहां पूरे परिवार को एकसाथ पाकर बहुत अच्छा लगा।”
विक्टोरिया ली यूएस प्राइम टाइम में अपना टैलेंट दिखाने के लिए एक्साइटेड हैं
ONE में अपने करियर को लेकर बहुत ज्यादा गंभीर विक्टोरिया ली बाकी एटमवेट डिविजन के लिए एक खतरे की तरह हैं और युवा सनसनी भविष्य में अपनी स्किल्स को और भी बड़े प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित करने की उम्मीद कर रही हैं।
ONE Championship ने हाल ही में उत्तरी अमेरिकी प्राइम टाइम के दौरान सालाना 12 लाइव इवेंट प्रसारित करने के लिए ग्लोबल स्ट्रीमिंग दिग्गज Amazon Prime Video Sports के साथ 5 साल के एक बड़े समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
ऐसे में “द प्रोडिजी” Prime Video पर अपने लाखों हमवतन फैंस के सामने अपना करियर जारी रखने के लिए रोमांचित होंगी।
उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि ये ONE के लिए बहुत बड़ा कदम है। ये इतने अधिक लोगों को फाइट्स देखने, इसे और अधिक आसान बनाने की अनुमति देने वाला है।
“यहां Amazon Prime मेनस्ट्रीम (पहुंच लगभग ज्यादातर घरों तक) है और मुझे लगता है कि ये बहुत बढ़िया है। अगर वहां बाउट का मौका है तो निश्चित रूप से ये विकल्प होगा क्योंकि ये बहुत बढ़िया रहने वाला है।”
United MMA और Evolve MMA की प्रतिनिधि वर्तमान में खुद को फाइट शेप में वापस लाने के लिए बहुत मेहनत कर रही हैं और 2022 के अंत तक वापसी करने की उम्मीद कर रही हैं।
इसी वजह से वो अब तक किसी को भी मुकाबले के लिए ललकार नहीं रही हैं। ली को भरोसा है कि वो हाई लेवल के कॉम्पिटिशन का सामना करने के लिए तैयार रहेंगी। शायद, फिर वो आधिकारिक एटमवेट रैंकिंग्स में से कोई कंटेंडर ही क्यों ना हो।
बेहतरीन युवा एथलीट ने आगे कहा:
“मैं सर्कल में वापस आना पसंद करूंगी। शायद, वो मौका इस साल के अंत तक आ जाए। मैंने अब फिर से ट्रेनिंग शुरू कर दी है और मैं निश्चित रूप से इस साल के अंत तक तैयार हो जाऊंगी।
“मैंने अपने डिविजन की कुछ फाइट्स देखी हैं, लेकिन मैं कभी भी किसी को फाइट के लिए ललकारना नहीं चाहती हूं। उसमें से अगली लाइन में जो भी बाउट के लिए तैयार है, मैं बस उससे फाइट करने के लिए तैयार रहूंगी। ऐसा कोई भी खास एथलीट नहीं है, जिसे मैं चुनना चाहती हूं। मुझे लगता है कि मेरी स्किल्स ने मुझे व मेरी ट्रेनिंग को टॉप-5 में से किसी का भी सामना करने और उनके खिलाफ जीत के साथ सर्कल के बाहर आने के लिए तैयार किया है।”