विक्टोरिया ली ने सूज़ा को तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपना अपराजित रिकॉर्ड कायम रखा
विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली ने जब सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में कदम रखा था, वो अपने युवा मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स करियर की सबसे कठिन चुनौती के सामने थीं, लेकिन उन्होंने आसानी से उस चुनौती को पार किया।
17 वर्षीय युवा स्टार ने शुक्रवार, 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION में विक्टोरिया “विक” सूज़ा को दूसरे राउंड में तकनीकी नॉकआउट (TKO) से मात देकर विमेंस एटमवेट डिविजन में अपनी शानदार उड़ान को जारी रखा।
सूज़ा ने पहले राउंड की शुरुआत तेजी से की, सर्कल के बीच में अपना प्रभुत्व कायम किया और अपने प्रतिद्वंदी से बीच की दूरी को घटाने की हर संभव कोशिश की।
लेकिन ये रणनीति उन्हें भारी पड़ी। ली ने एक फ्रंट किक सीधे उनके चेहरे पर मारी और ब्राजीलियाई एथलीट की आक्रामकता को उनके खिलाफ ही इस्तेमाल कर राउंड के बीच में एक टेकडाउन अर्जित किया।
उसके बाद सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट ने सूज़ा को सर्कल की दीवारों पर धकेला और गार्ड पोजिशन में खुद को ढालने की कोशिश की। “विक” कुछ क्षणों के लिए उठने में कामयाब हुईं, लेकिन उसी बीच क्लिंच के दौरान उन्हें एक ताकतवर नी का प्रहार झेलना पड़ा।
मैच को दोबारा ग्राउंड में जाने में ज्यादा समय नहीं लगा। ली ने ब्राजीलियाई एथलीट को जमीन पर पटका, लेकिन टीम Double Attack की प्रतिनिधि ने पोजिशन में सफलतापूर्वक उलटफेर कर खुद को ली के ऊपर पाया।
हालांकि, ये दांव “द प्रोडिजी” को अटैक करने से रोक नहीं पाया, उन्होंने ट्रायंगल चोक लगाकर नीचे से कई बार एल्बो से वार किया।
ली ने आखिरी 10 सेकंड में आर्मबार लगाया, लेकिन सूज़ा ने घंटी बजने तक खुद को बचा लिया।
दूसरे राउंड की शुरुआत में दोनों ही प्रतिद्वंदियों ने आपस में एक दूसरे पर वार किए, लेकिन ली ज्यादा समय ना जाया करते हुए जल्दी से मैच को ग्राउंड पर लेकर गईं और फुर्ती से चार एल्बो दे मारी।
उसके बाद उन्होंने सूज़ा पर माउंट पोजिशन में खुद को ढालने की कोशिश की, लेकिन उन्हें अपने विरोधी की पीठ पर कब्ज़ा कर संतोष करना पड़ा। उसके बाद “द प्रोडिजी” ने हाफ-गार्ड पोजिशन से एल्बो का आक्रमण जारी रखा, उन्होंने सूज़ा के दाएं हाथ को अपने पैर से दबाकर और भी कई स्ट्राइक्स से हमला किया।
“विक” किसी तरह उठ खड़े होने में सक्षम हुईं, लेकिन ली ने इसके बावजूद गिलोटिन चोक को पकड़ बनाए रखीं, जिसकी बदौलत वो अपने प्रतिद्वंदी को फिर से ग्राउंड पर लाने में सफल हुईं।
जैसे ही वो दोनों मैट पर गिरीं, युवा स्टार ने तेजी से फिनिश का सोचा और हाफ-गार्ड पोजिशन से एक के बाद एक कई एल्बो और पंच बरसाए, जिसके बाद दूसरे राउंड के 3:58 मिनट में रेफरी को मैच रोकना पड़ा।
इस शानदार जीत के बाद ली का प्रोफेशनल मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में रिकॉर्ड 3-0 का हो गया है, और उनकी ये सारी जीत उन्हें 2021 में हासिल हुई हैं।
ये भी पढ़ें: ONE: REVOLUTION – सभी फाइट्स के लाइव रिजल्ट्स और हाइलाइट्स