विक्टोरिया सूज़ा ने विक्टोरिया ली को हराने के लिए बनाया परफेक्ट गेम प्लान
शुक्रवार, 24 सितंबर को विक्टोरिया “विक” सूज़ा को विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली के रूप में एक बहुत कठिन चुनौती से पार पाना होगा।
जब ब्राजीलियाई स्टार ने पहली बार ONE Championship के शो को देखा, तभी उन्होंने ग्लोबल स्टेज पर परफॉर्म करने का सपना देख लिया था और ये सपना ONE: REVOLUTION में पूरा होने वाला है।
उन्होंने बताया, “एक दिन में ट्रेंनिंग कर रही थी तभी मुझे टीवी पर किसी ने ONE Championship का लाइव इवेंट दिखाया। उसे देखने भर से ही मुझे इस प्रोमोशन से लगाव होने लगा था।”
“ONE मुझे काफी पसंद है और इसे जॉइन करने से पहले भी मैं प्रोमोशन की बड़ी फैन थी। ONE को जॉइन करना मेरे सपनों में से एक था।”
पहले मैच में सूज़ा को काफी कठिन चुनौती मिली है। Double Attack टीम की स्टार का सामना मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स कॉन्टेस्ट में अपराजित स्टार विक्टोरिया ली से होगा।
ली ONE की सबसे फेमस मार्शल आर्ट्स फैमिली से संबंध रखती हैं। वो एटमवेट क्वीन “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और लाइटवेट वर्ल्ड चैंपियन क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली की छोटी बहन हैं।
उनकी लोकप्रियता का “विक” पर कोई असर नहीं पड़ा है।
सूज़ा ने कहा, “ONE में ली फैमिली का बहुत नाम है, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस फाइट को मैं ही जीतूंगी। मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रही हूं।”
“द प्रोडिजी” किस परिवार से आती हैं, इससे सूज़ा को कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन वो जानती हैं कि उनकी 17 वर्षीय प्रतिद्वंदी का स्किल सेट शानदार है।
ली ONE में लगातार 2 मैच जीत चुकी हैं और दोनों को शानदार अंदाज में जीता है।
सूज़ा ने कहा, “मैंने उनके मैचों को देखा है। मेरे ख्याल से विक्टोरिया की परफेक्ट रणनीति ने उन्हें दोनों मैचों में जीत दिलाई।”
“वो बहुत बेहतरीन फाइटर हैं, लेकिन मुझे भी अपने गेम पर पूरा भरोसा है। मुझे उनके गेम में कमजोरियां नजर नहीं आतीं, लेकिन मेरी टीम ने भी बहुत अच्छा प्लान तैयार किया है और उसे ही फॉलो करूंगी।”
ली ने भी उसी अंदाज में सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन और “लिटल स्प्राउट्स” वांग लुपिंग को सबमिशन से हराया था जैसे उनके भाई-बहन अपने वर्ल्ड-क्लास ग्राउंड गेम की मदद से अपने विरोधियों को मात देते आए हैं।
- विक्टोरिया ली ने अगली फाइट, स्कूल की पढ़ाई और अपनी काबिलियत पर बात की
- 5 कारणों से विक्टोरिया ली को उलटफेर का शिकार बना सकती हैं विक्टोरिया सूज़ा
- क्रिश्चियन ली ने ओक रे यूं को पहले राउंड में फिनिश करने का दावा किया
सूज़ा बेहतरीन ब्राजीलियन जिउ-जित्सु फाइटर हैं और अब वो ली की ग्राउंड स्किल्स की कड़ी परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, “मैं उनके स्ट्राइकिंग और ग्रैपलिंग गेम के लिए तैयार हूं। मैं भी 5 मैचों को जीत चुकी हूं, 2 नॉकआउट और 2 सबमिशन से। इसलिए मैं उनके मूव्स के लिए पहले से तैयार रहूंगी।”
रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो सूज़ा की अपनी विरोधी को फिनिश करने की काबिलियत उन्हें अभी तक “द प्रोडिजी” की सबसे कठिन प्रतिद्वंदी साबित करती है।
ब्राजीलियाई स्टार इस बात का फायदा जरूर उठाना चाहेंगी और ली के गेम पर फोकस करने के बजाय वो शुरुआत से ही सिंगापुर-अमेरिकी एथलीट को क्षति पहुंचाने की कोशिश करेंगी।
उन्होंने कहा, “मैंने उनके गेम को अच्छे से परखा है और उनका सामना करने के लिए तैयार हूं। मेरा फाइटिंग स्टाइल आक्रामक है, मुझे नहीं लगता कि मैच का परिणाम जजों के हाथों में जाएगा। मैं उन्हें नॉकआउट या फिर सबमिशन से हराना चाहती हूं।”
सूज़ा को भरोसा है कि वो United MMA टीम की स्टार के मोमेंटम को बिगाड़ने की काबिलियत रखती हैं और उन्हें इस मैच में यादगार अंदाज में जीत की उम्मीद है, लेकिन ऐसा करना उनके लिए आसान नहीं होगा।
“विक” की पहली प्राथमिकता मैच को नॉकआउट या सबमिशन से जीतना है, लेकिन जीत कैसे भी आए वो उन्हें स्वीकार होगी।
उन्होंने कहा, “मैंने इस मैच को जीतने के लिए परफेक्ट गेम प्लान तैयार किया है।”
“मैं जल्द से जल्द फाइट को फिनिश करना चाहती हूं। अगर ऐसा नहीं हो पाया तो मैं स्कोरकार्ड्स में भी बढ़त बनाए रखना का हर संभव प्रयास करूंगी।”
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से आपको 24 सितंबर को ONE: REVOLUTION को जरूर देखना चाहिए