मैकलेरन को फिनिश कर अमेरिका में लोकप्रिय बनना चाहते हैं वाकामत्सु
युया “लिटल पिरान्हा” वाकामत्सु जानते हैं कि उन्हें टॉप पर पहुंचने के लिए टॉप लेवल के एथलीट्स को हराना होगा और उनका अगले मैच में सामना रीस “लाइटनिंग” मैकलेरन से होना है।
#4 रैंक के फ्लाइवेट कंटेंडर ने नवंबर में किम क्यु सुंग के खिलाफ नॉकआउट जीत के बाद मैकलेरन के खिलाफ मैच की मांग की थी।
जापानी स्टार की इच्छा गुरुवार, 22 अप्रैल को “ONE on TNT III” में पूरी होने वाली है।
वाकामत्सु ने कहा, “मुझे मैकलेरन के खिलाफ मैच की उम्मीद पहले से थी। मैंने ही इस मैच की मांग की थी, जिसके लिए मैं ONE का धन्यवाद व्यक्त करता हूं।”
“मैं टॉप लेवल के एथलीट्स के खिलाफ मैच चाहता हूं और मुझे उन्हें हराना होगा क्योंकि वो भी टॉप लेवल के स्टार्स में से एक हैं।”
इस को-मेन इवेंट मैच के विजेता को फ्लाइवेट डिविजन के टॉप कंटेंडर्स में जगह मिल सकती है।
मौजूदा चैंपियन एड्रियानो “मिकीन्यो” मोरेस ने हाल ही में डिमिट्रियस “माइटी माउस” जॉनसन को नॉकआउट कर अपने टाइटल को डिफेंड किया और जल्द ही उन्हें नए चैलेंजर चाहिए होगा।
इस दबाव की स्थिति में भी “लिटल पिरान्हा” का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है, जो उन्हें जीत दिलाने में मदद करेगा।
उन्होंने कहा, “मैं इस फाइट को लेकर उत्साहित हूं। आमतौर पर, मैं मैच के बारे में बहुत ज्यादा सोच रहा होता हूं, लेकिन इस बार मैं अपने दिमाग को ठंडा रखते हुए आराम से निर्णय ले रहा हूं।”
“मैं इस मुकाबले में केवल अपने नेचुरल गेम पर ध्यान दूंगा।”
- ‘ONE on TNT III’ का प्रसारण कैसे देखें
- वाकामत्सु को हराकर मोरेस के खिलाफ चैंपियनशिप मैच हासिल करना मैकलेरन का लक्ष्य
- नीकी होल्ज़कन: मेरी नॉकआउट पावर को झेल नहीं पाएंगे जॉन वेन पार
Tribe Tokyo MMA टीम के स्टार अपने आक्रामक स्ट्राइकिंग स्टाइल की वजह से ONE Championship में फैन फेवरेट बन चुके हैं।
इस बार शो का प्रसारण यूएस प्राइम-टाइम टेलीविजन पर होगा और उनके पास एक नए फैनबेस को प्रभावित करने का मौका होगा।
26 वर्षीय स्टार ने कहा, “मैं अमेरिकी दर्शकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हूं, मुझे केवल अपने गेम पर ध्यान देने की जरूरत है।”
लेकिन कोई चुनौती आसान नहीं होगी और वाकामत्सु भी इस बात को समझते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ग्रैपलिंग स्पेशलिस्ट ने अपनी पिछली 7 में से 4 जीत सबमिशन से दर्ज की हैं और निरंतर केवल फ्लाइवेट ही नहीं बल्कि बेंटमवेट डिविजन में भी अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
वाकामत्सु ब्राजीलियन जिउ-जित्सु ब्लैक बेलर होल्डर की चुनौती से अच्छी तरह वाकिफ हैं और पूरी तरह तैयार हैं।
जापानी स्टार ने कहा, “उनकी स्किल्स शानदार हैं, लेकिन ग्रैपलिंग उनकी सबसे बड़ी ताकत है।”
“उनके BJJ ब्लैक बेल्ट है, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि सर्कल के अंदर केवल ग्रैपलिंग और BJJ ही नहीं बल्कि स्ट्राइकिंग भी होगी।”
चाहे मैकलेरन काफी हद तक एक संपन्न एथलीट नजर आते हैं, लेकिन “लिटल पिरान्हा” ने उनके गेम में कमजोरी ढूंढ निकाली है।
वाकामत्सु ने कहा, “मेरे हिसाब से मैच के दौरान उनका सोचने का तरीका उनकी बड़ी कमजोरी है।”
“अगर मैच मैकलेरन के हिसाब से आगे बढ़ेगा, तो उनके लिए सब ठीक है। मगर मैच उनके हिसाब से आगे नहीं बढ़ा तो उनकी हार की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।”
इसलिए “लिटल पिरान्हा” ने स्टैंड-अप गेम में रहकर मैकलेरन को क्षति पहुंचाने का प्लान बनाया है और साथ ही उन्हें बढ़त बनाने से रोकने का प्रयास करेंगे।
जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई एथलीट कमजोर पड़ते दिखाई देंगे, वाकामत्सु अपनी नॉकआउट पावर का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
Tribe Tokyo MMA टीम के स्टार ने कहा, “रीस मेरी स्ट्राइकिंग से बचने की कोशिश करेंगे, हो सकता है कि वो टेकडाउन की कोशिश भी करें।”
“मैं उन पर दबाव बनाए रखने की कोशिश करूंगा, टेकडाउंस को ब्लॉक करूंगा, उन्हें पीछे धकेलूंगा और अंत में उन्हें फिनिश करूंगा।”
ये भी पढ़ें: ‘ONE on TNT III’ के स्टार्स द्वारा किए गए 5 सबसे शानदार नॉकआउट्स