वांग लुपिंग: विक्टोरिया ली ने अपने ‘द प्रोडिजी’ निकनेम को खुद से कमाया नहीं है
“लिटल स्प्राउट्स” वांग लुपिंग का सामना अपने ONE Championship डेब्यू में एक उभरती हुई स्टार से होने वाला है और शुक्रवार, 30 जुलाई को वो धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज कर पूरे डिविजन को सावधान करना चाहती हैं।
ONE: BATTLEGROUND का लाइव प्रसारण सिंगापुर इंडोर स्टेडियम से होगा, जहां चीनी एथलीट का सामना 17 वर्षीय विक्टोरिया “द प्रोडिजी” ली से होगा।
वांग ने कहा, “अधिकतर लोग सोचते हैं कि मुझे विक्टोरिया के खिलाफ हार मिलेगी।”
“ऐसा इसलिए क्योंकि वो बहुत फेमस हैं, लेकिन उनकी लोकप्रियता के कारण ही मैं इस मुकाबले को बहुत गंभीरता से ले रही हूं।”
विक्टोरिया ONE वर्ल्ड चैंपियंस “अनस्टॉपेबल” एंजेला ली और क्रिश्चियन “द वॉरियर” ली की बहन हैं। ONE के साथ साइन करने के बाद लोग उनसे भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
“लिटल स्प्राउट्स” अपनी विरोधी की स्किल्स का सम्मान करती हैं, लेकिन वो 17 वर्षीय फाइटर के मोमेंटम को बिगाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
वांग ने कहा, “मेरी प्रतिद्वंदी बहुत टैलेंटेड हैं। वो एक ऐसे परिवार से आती हैं जिसके सदस्य MMA में काफी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उनकी तकनीक और गेम में सुधार हो रहा है। वो अच्छी फाइटर हैं और इसी वजह से लोग उन्हें ‘द प्रोडिजी’ कहते हैं, लेकिन मैं ये दिखाना चाहती हूं कि कड़ी मेहनत को टैलेंट से ऊपर का दर्जा दिया जाना चाहिए।”
https://www.instagram.com/p/CRkDQSTFBCs/
वांग का कॉम्बैट स्पोर्ट्स करियर कड़े संघर्ष पर ही आधारित रहा है।
21 वर्षीय फाइटर ने मिडल स्कूल में सांडा सीखना शुरू किया था, जहां अपने छोटे कद के कारण उन्हें “लिटल स्प्राउट्स” नाम दिया गया।
छोटे कद का मतलब था कि अपने डिविजन की अन्य फाइटर्स को हराने के लिए उन्हें ज्यादा मेहनत की जरूरत थी। उन्होंने इस खेल में आने के बाद अपनी ताकत को बढ़ाने पर बहुत ध्यान दिया और उस दौरान हाई स्कूल में एक प्रांतीय टूर्नामेंट को भी जीता था।
उसके बाद “लिटल स्प्राउट्स” को मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स से लगाव होना शुरू हुआ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo के जरिए उन्हें MMA के बारे में पता चला।
मई 2017 में उन्होंने अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया। वांग मानती थीं कि MMA में सफलता पाने के लिए उनकी स्ट्राइकिंग ही काफी है, लेकिन इस मानसिकता ने उन्हें एक बड़ा सबक भी सिखाया।
उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि मुझे आसानी से जीत मिल जाएगी क्योंकि मेरा स्ट्राइकिंग गेम काफी अच्छा था।”
“मगर कुछ समय बाद मुझे सबक मिला। पहले मैच में मुझे हार मिली, जहां मेरी विरोधी ने मुझपर आर्मबार लगाया था।
“मुझे अहसास हुआ कि MMA में कई खेल सम्मिलित हैं इसलिए मुझे उन अलग-अलग स्किल्स में महारत हासिल करनी होगी। ग्राउंड गेम भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना स्टैंड-अप गेम।”
- 30 जुलाई को इन 5 कारणों से आपको ONE: BATTLEGROUND को जरूर देखना चाहिए
- कैसे सैम-ए रिटायरमेंट से वापसी कर ONE वर्ल्ड चैंपियन बने
- ओज़्कान बाहर, ONE: BATTLEGROUND III को हेडलाइन करेगा सिटीचाई vs तवनचाई मैच
स्ट्राइकिंग के अलावा वांग ने ग्रैपलिंग में सुधार का प्रण लिया और अन्य क्षेत्रों में भी सुधार का प्रयास किया।
इसी सुधार के दम पर SHLC टीम की स्टार ने लगातार 3 जीत दर्ज कीं, जिनमें से एक आर्मबार से भी आई।
ली के खिलाफ मैच से पहले चीनी एथलीट को 3 मैचों की विनिंग स्ट्रीक का मोमेंटम हासिल है। वहीं ली की ताकत उनकी रेसलिंग और सबमिशन गेम है, जो वांग के लिए पहले बड़ी मुसीबत बना हुआ था।
“लिटल स्प्राउट्स” अपनी विरोधी के वर्ल्ड-क्लास ग्रैपलिंग गेम से वाकिफ हैं और ये भी जानती हैं कि उनकी विरोधी 9-सेंटीमीटर ज्यादा लंबी होने का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। मगर उन्हें भरोसा है कि वो इन सभी चुनौतियों को पार करने में सक्षम हैं।
वांग ने कहा, “विक्टोरिया ली की रेसलिंग बहुत शानदार है इसलिए मैं स्टैंड-अप गेम में रहकर उन्हें नॉकआउट करने की उम्मीद कर रही हूं।”
“साथ ही मैं ग्राउंड गेम और सबमिशन गेम में रहकर भी मौकों को खाली नहीं जाने दूंगी।”
कड़ी मेहनत को टैलेंट से ऊपर का दर्जा दिलाने के अलावा वांग को ये भी साबित करना है कि एक एथलीट के लिए विलक्षण माने जाने का क्या मतलब है।
ली ने बहुत छोटी उम्र में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। 2 बार की Pankration जूनियर वर्ल्ड चैंपियन, 2019 IMMAF जूनियर वर्ल्ड चैंपियन और 2020 हवाई स्टेट रेसलिंग चैंपियन रही हैं।
इसी साल फरवरी में अपने प्रोफेशनल MMA डेब्यू मैच में सुनीसा “थंडरस्टॉर्म” श्रीसेन को दूसरे राउंड में रीयर-नेकेड चोक लगाकर मात दी।
अपनी विरोधी के शानदार रिकॉर्ड को देखने के बाद चीनी एथलीट मानती हैं कि उनकी विरोधी को अभी “द प्रोडिजी” निकनेम नहीं मिलना चाहिए था।
वांग ने कहा, “मेरे हिसाब से विक्टोरिया अपने निकनेम पर खरी नहीं उतर पाएंगी क्योंकि उन्हें अभी केवल एक मैच का अनुभव हासिल है।”
“मेरे हिसाब से केवल एक मैच को जीतना उन्हें टॉप फाइटर नहीं बनाता।”
ये भी स्पष्ट है कि वांग इस शुक्रवार बड़ा उलटफेर करते हुए युवा स्टार के मोमेंटम को बिगाड़ना चाहती हैं।
अगर वो इस लक्ष्य को पूरा कर पाईं तो भविष्य में विक्टोरिया की वर्ल्ड चैंपियन बहन को अपना निशाना बना सकती हैं।
उन्होंने कहा, “जहां तक लॉन्ग-टर्म प्लान की बात है, मैं एंजेला की को चैलेंज करना चाहती हूं।”
ये उनके लिए आसान नहीं होगा लेकिन अगले मैच में जीत के बाद “लिटल स्प्राउट्स” को लोग गंभीरता से लेने लगेंगे।
ये भी पढ़ें: विक्टोरिया ली का ध्यान अगली फाइट पर, बड़े सपनों एयर फैंस की उम्मीदों पर बात की