सुपरबोन से वर्ल्ड टाइटल मैच हारने के बाद वापसी के लिए उत्साहित मरात ग्रिगोरियन – ‘मैं अपने आपे में नहीं था’
पाउंड-फोर-पाउंड स्ट्राइकिंग स्टार मरात ग्रिगोरियन अपनी वापसी की यात्रा अमेरिकी प्राइमटाइम पर शुक्रवार, 30 सितंबर (भारत में शनिवार, 1 अक्टूबर) को सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में जारी रखने वाले हैं।
बीते मार्च में ONE फेदरवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल मुकाबले में सुपरबोन सिंघा माविन से मिली हार के बाद 31 साल के एथलीट ONE Fight Night 2: Xiong vs. Lee III में टायफुन ओज़्कान के खिलाफ वापसी करने को उत्साहित हैं।
अर्मेनियाई-बेल्जियन एथलीट को पता है कि वो थाई सुपरस्टार के खिलाफ रीमैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे।
अब डिविजन में #2 रैंक वाले कंटेंडर खुद को साबित करने के लिए बेताब हैं। वो ये भी साबित करना चाहते हैं कि उनकी स्किल्स अब भी दिग्गजों जैसी हैं और वो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दायरे में बने रहना चाहते हैं।
ग्रिगोरियन ने कहा:
“सुपरबोन के खिलाफ मैं काफी अच्छे शेप में था। मैं काफी बेहतर हो गया था और सभी तरह की तरकीबों को आजमाने में तेज था, लेकिन उस रात मेरा शरीर सही से काम नहीं कर रहा थाै। पता नहीं क्यों मेरे घुटने कांप रहे थे? पता नहीं क्या हो गया था? हो सकता है कि मैंने ज्यादा मेहनत कर ली थी या मुझे जैट लेग (लंबी फ्लाइट के बाद होने वाली थका) की समस्या हो गई थी।
“हालांकि, मैं इस बारे में कोई बहानेबाजी नहीं बनाना चाहता हूं। वो साफतौर पर विजेता साबित हुए थे, लेकिन वो किस्सा खत्म हो चुका है। उस वक्त मैं अपने आपे में नहीं था। पता नहीं ऐसा कैसे हुआ, लेकिन जो हुआ सो हुआ। सुपरबोन को जीत के लिए बधाई। अब मैं टाइटल शॉट पाने के लिए फिर से इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, ताकि मैं दुनिया को ये दिखा सकूं कि मैं असल में क्या हूं।”
जब ग्रिगोरियन को पता चल चुका है कि ONE X में वो पूरी क्षमता के साथ मुकाबला नहीं कर पा रहे थे, ऐसे में वो इस हार से खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं।
यहां तक कि तीन बार के Glory किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन सकारात्मक रहते हुए अपनी पराजय को गेम सुधारने के लिए सबक के तौर पर इस्तेमाल करना चाहते हैं।
ऐसे में जब वो और सुपरबोन 1-1 से बराबरी पर हैं तो ग्रिगोरियन का मानना है कि दोनों एथलीट्स का सामना एक बार फिर से जरूर होगा और अपना हिसाब-किताब वो ट्रायलॉजी फाइट में बराबर कर लेंगे।
Hemmers Gym के प्रतिनिधि ने कहा:
“आपको पता होगा कि ये काफी कुछ जीवन की तरह है? ये जीवन के उतार-चढ़ाव की तरह होता है और हर बार आपको शिखर तक पहुंचने के लिए मेहनत करनी होती है। मैं पिछली फाइट के चलते इस पर काम कर रहा हूं और मुझे इससे काफी उम्मीदें हैं। वहां तक पहुंचने के लिए मैं अपनी भरपूर ताकत का इस्तेमाल करने की पूरी कोशिश करूंगा।”
टायफुन ओज़्कान के खिलाफ मरात ग्रिगोरियन ने किया तगड़ी वापसी का वादा
1 अक्टूबर को #2 रैंक के कंटेंडर मरात ग्रिगोरियन और #5 रैंक के कंटेंडर टायफुन ओज़्कान को उम्मीद है कि वो ONE Fight Night 2 में अपने मुकाबले के बाद फेदरवेट किकबॉक्सिंग रैंकिंग्स में ऊपर आ जाएंगे।
दोनों यूरोपियन एथलीट्स का सामना होना तय था। ऐसे में ग्रिगोरियन का मानना है कि वो डच-टर्किश फाइटर को अच्छी तरह से जानते हैं।
एक और वर्ल्ड क्लास विरोधी का सामना करके वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें लगता है कि उनका मुकाबला काफी मनोरंजक होने वाला है।
ग्रिगोरियन ने कहा:
“मैं तगड़ी वापसी करने के बारे में सोच रहा हूं। ऐसे में मेरे लिए विरोधी मायने नहीं रखता है। हमारा मुकाबला तो होना ही था। वो नीदरलैड्स के एथलीट हैं। मैं उन्हें जानता हूं और उनके खिलाफ मुकाबला करने को लेकर अच्छा महसूस कर रहा हूं।
“उनके बारे में अच्छी बात ये है कि वो काफी तेज हैं। उनके वार बहुत तेज हैं। टायफुन हमेशा केज का अच्छा इस्तेमाल करते हैं इसलिए मैं उनसे वैसी ही फाइट करने की उम्मीद कर रहा हूं। ये मेरे और उनके लिए अच्छी फाइट होने वाली है।”
एक तगड़ी हार के बाद ग्रिगोरियन को पता है कि उन्हें दिग्गज एथलीट के खिलाफ पुराने दिनों की तरह शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा, ताकि निकट भविष्य में खिताब के लिए मौका पा सकें।
अगर वो ओज्कान को हरा देते हैं, तो सुपरबोन या #1 रैंक के कंटेंडर चिंगिज़ अलाज़ोव को चुनौती दे सकते हैं, जिनका मुकाबला बेल्ट के लिए उसी सुबह को होगा।
ग्रिगोरियन ने कहा:
“हां, मुझे लगता है कि एक जीत से मुझे वर्ल्ड टाइटल शॉट मिल जाएगा क्योंकि इसके अलावा और कौन इसका हकदार है? मुझे उम्मीद है कि चिंगिज़ के खिलाफ फाइट के विजेता से मेरा मुकाबला हो सकता है। मैं अच्छी शेप में रहूंगा तो देखते हैं कि क्या होता है।
“फिलहाल ये बातें करने का समय नहीं है। मौजूद समय ये दिखाने का है कि मैं कौन हूं और क्या कर सकता हूं।”