गैरी टोनन से प्रेरणा ले रही हैं BJJ स्टार डेनियल केली – ‘हमारा स्टाइल एक जैसा है’
ONE Championship को जॉइन करने के बाद डेनियल केली अपने शानदार सबमिशन ग्रैपलिंग करियर में आगे बढ़ने के अलावा MMA में भी धमाकेदार शुरुआत करना चाहती हैं।
दोनों खेलों में अच्छा कर पाना उनके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन ब्राजीलियन जिउ-जित्सु (BJJ) स्टार इस समय #2 रैंक के फेदरवेट कंटेंडर गैरी टोनन से आगे बढ़ने की प्रेरणा ले रही हैं।
ONE Championship को दिए इंटरव्यू में केली ने कहा कि वो “द लॉयन किलर” को काफी समय से फॉलो कर रही हैं:
“टोनन उन फाइटर्स में से एक हैं, जिनके MMA और जिउ-जित्सु करियर को मैं काफी समय से फॉलो कर रही हूं। मैं उनके ONE में आने के बाद उनकी सभी MMA फाइट्स को अंत तक देखती रही हूं और हमारा स्टाइल भी काफी हद तक समान है। इसलिए उन्होंने मेरे फैसले में (ONE के साथ साइन करने और MMA के सफर की शुरुआत करने) मदद की।
टोनन BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर हैं और कई टॉप सबमिशन ग्रैपलिंग स्टार्स को मात दे चुके हैं।
30 वर्षीय अमेरिकी एथलीट ने कई IBJJF नो-गी वर्ल्ड टाइटल्स और EBI ग्रैपलिंग चैंपियनशिप्स जीती हैं। वहीं मई 2017 में ONE के सबसे पहले ग्रैपलिंग मैच में उन्होंने शिन्या एओकी को सबमिशन से हराया था।
MMA में आने के बाद “द लॉयन किलर” 6-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं और इस हफ्ते ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए चुनौती पेश करने वाले हैं।
टोनन के रिकॉर्ड को देखते हुए केली उन्हें फॉलो कर रही हैं और पिछले कुछ समय में उन्होंने अपने स्टैंड-अप गेम में भी सुधार किया है।
“मैं पिछले 2 सालों से स्ट्राइकिंग पर फोकस कर रही हूं और मेरी टीम बहुत अच्छी है। मैं एक तरफ अपने जिउ-जित्सु गेम को बेहतर करने और इसके साथ स्ट्राइकिंग पर भी फोकस कर रही हूं और जब भी मुझे अच्छा लगेगा, मैं नई चुनौती के लिए भी तैयार रहूंगी।”
अपनी MMA ट्रेनिंग को लेकर डेनियल केली का बयान
ONE में इस महीने गैरी टोनन और डेनियल केली की फाइट होगी
मार्च का महीना गैरी टोनन और डेनियल केली के लिए बहुत खास होने वाला है।
शुक्रवार, 11 मार्च को ONE: LIGHTS OUT के मेन इवेंट में टोनन ONE फेदरवेट वर्ल्ड टाइटल के लिए थान ली को चैलेंज करेंगे। वहीं केली 26 मार्च को ONE X में होने वाले एटमवेट ग्रैपलिंग मैच में BJJ ब्लैक बेल्ट होल्डर मेई यामागुची का सामना करेंगी।
26 वर्षीय केली ने यामागुची के खिलाफ फाइट के लिए खुद को अच्छे से तैयार किया है। यामागुची, जो MMA में काफी सफलता पा चुकी हैं और 2 बार वर्ल्ड टाइटल के लिए चैलेंज भी कर चुकी हैं।
“मैंने उन्हें अपनी विरोधियों को फिनिश करते हुए देखा है। चूंकि वो मेरी अगली विरोधी होंगी, इसलिए मैंने उनकी फाइट्स को करीब से परखा है। मैंने उन्हें कई एथलीट्स को सबमिशन से हराते देखा है और मुझे नहीं लगता कि वो कभी नॉकआउट या सबमिशन से हारी हैं। इसलिए उन्हें सबमिशन से हराने वाली पहली एथलीट बनना मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।”
मेई यामागुची को लेकर डेनियल केली का बयान
केली के पास यामागुची को हराने के लिए केवल एक राउंड होगा, जो 15 मिनट तक चलेगा। मगर केली नहीं मानती कि ये फाइट इतनी देर तक चलेगी।
अमेरिकी स्टार ने बहुत बड़ा दावा करते हुए कहा:
“मैं उन्हें 5 या 6 मिनट के अंदर फिनिश करने वाली हूं।”
अगर केली को ONE X में जीत मिली तो देखना दिलचस्प होगा कि उनकी अगली फाइट सबमिशन ग्रैपलिंग में आती है या वो टोनन को फॉलो करते हुए MMA में कदम रखेंगी।