सुपरलैक के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में अपना सर्वश्रेष्ठ देने वाले हैं रोडटंग – ‘हम कभी दोस्ती को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे’
“द किकिंग मशीन” सुपरलैक कियातमू9 के खिलाफ अपने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में “द आयरन मैन” रोडटंग जित्मुआंगनोन फैंस का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं।
कॉम्बैट खेलों के फैंस लंबे समय से दोनों थाई सुपरस्टार्स के मैच का इंतज़ार कर रहे थे। अब आखिरकार 22 सितंबर को ONE Friday Fights 34 में सुपरलैक के खिलाफ “द आयरन मैन” अपने टाइटल को डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।
हालांकि दोनों एथलीट्स अपने हमवतन फाइटर्स का सामना करने से बचते हुए नजर आते हैं, लेकिन उनका आमने-सामने आना निश्चित था। अब उनकी भिड़ंत बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में होगी।
रोडटंग ने ONE फ्लाइवेट मॉय थाई, वहीं सुपरलैक ने ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन के रूप में अपनी विरासत कायम की है। सुपरलैक साथ ही #1 रैंक के फ्लाइवेट मॉय थाई कंटेंडर भी हैं।
दोनों एथलीट्स अपने-अपने डिविजन के टॉप कंटेंडर्स को पराजित कर चुके हैं इसलिए प्रोमोशन के सामने उनकी भिड़ंत को बुक करने का ही विकल्प बचा था।
रोडटंग ने इस मैच का जिक्र करते हुए कहा:
“जब मैचमेकर कोई फाइट दे तो हमें उसे स्वीकार करना होता है। हम फाइटर्स हैं। अगर उन्हें लगता है कि इस फाइट को करवाने का सही समय आ गया है तो इसे जरूर करवाना चाहिए।
“मैं जानता था कि एक दिन हमारा आमना-सामना जरूर होगा क्योंकि रैंकिंग्स में अब सुपरलैक और डिविजन के नए स्टार टकेरू के अलावा कोई नहीं बचा है। वहीं जोनाथन हैगर्टी बेंटमवेट डिविजन में जा चुके हैं।
“मुझे सुपरलैक के साथ फाइट करनी होगी। ऐसा नहीं है कि केवल फैंस ही इस फाइट को देखना चाहते थे बल्कि मैं भी इसका हिस्सा बनना चाहता था।”
सुपरलैक के साथ दोस्ती की वजह से रोडटंग उनके खिलाफ फाइट करने से हिचकते आए हैं, लेकिन अब उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अब ये मैच होने वाला है और वो रिंग में दोस्ती की भावनाओं को खुद से दूर रखने वाले हैं।
“द आयरन मैन” जानते हैं कि उन्हें दोस्ती के रिश्ते को फाइटिंग रिंग से बाहर रखने के लिए क्या करना है। वो इस मैच को अपनी अन्य चुनौतियों की तरह मान रहे हैं।
26 वर्षीय स्टार ने कहा:
“एक दोस्त से फाइट करना ज्यादा कठिन नहीं है। फाइटिंग से बाहरी दुनिया में हम भाई हैं और एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। मगर जब हमें फाइट करनी होगी, तब हम अपनी दोस्ती को भुलाना होगा। चूंकि हम दोनों को रिंग में फाइटर होने की भूमिका अदा करनी होती है इसलिए हम कभी दोस्ती को अपने ऊपर हावी नहीं होने देंगे।”
सुपरलैक की जीत की उम्मीद कर रहे लोगों के विचारों से रोडटंग को कोई फर्क नहीं पड़ता
इस फाइट का सबको बेसब्री से इंतज़ार है इसलिए रोडटंग जित्मुआंगनोन और सुपरलैक कियातमू9 कॉम्बैट खेल जगत के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
ONE में उनके साथी एथलीट्स भी इस मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं, जिनमें से कुछ ने इस मैच पर अपनी राय भी दी है।
रोडटंग आज तक ONE के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग डिविजंस में हारे नहीं हैं और अब तक 14-0 का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। इस बार कुछ लोग उनके विरोधी की जीत की उम्मीद कर रहे हैं।
मगर इससे “द आयरन मैन” को फर्क नहीं पड़ता। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि अन्य लोग क्या कह रहे हैं और उनका ध्यान पूरी तरह “द किकिंग मशीन” के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर होगा।
रोडटंग ने कहा:
“मुझे अन्य लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता। मैं केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान दूंगा।
“मैं किसी का मुंह बंद नहीं करना चाहता। वो सब मुझे रिंग में फाइट करते देखेंगे। स्थिति स्पष्ट है कि अगर सुपरलैक ने कोई गलती की तो मैं उन्हें नॉकआउट करने वाला हूं।”