ब्रूक्स vs. मासूनयाने वर्ल्ड टाइटल एलिमिनेटर मैच को लेकर उत्साहित हैं जोशुआ पैचीओ – ‘देखते हैं मेरा अगला चैलेंजर कौन होगा’
सिंगापुर इंडोर स्टेडियम में होने वाले ONE: Eersel vs. Sadikovic इवेंट में ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ को अपना अगला चैलेंजर मिल सकता है।
22 अप्रैल को #1 रैंक के कंटेंडर बोकांग मासूनयाने की भिड़ंत #2 रैंक के कंटेंडर जैरेड ब्रूक्स से होगी और जिसे जीत मिलेगी वो “द पैशन” के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल कर सकता है।
मौजूदा चैंपियन ने ब्रूक्स और मासूनयाने को अच्छे मार्शल आर्टिस्ट्स की संज्ञा दी है और अन्य मार्शल आर्ट्स फैंस की तरह वो भी इस मुकाबले को देखने को लेकर उत्साहित हैं।
पैचीओ ने कहा:
“बिल्कुल, मैं इस फाइट को लेकर उत्साहित हूं क्योंकि मैं जानता हूं कि वो दोनों कितने अच्छे एथलीट्स हैं। दोनों रेसलिंग बैकग्राउंड से आते हैं, उस दृष्टि से भी ये मुकाबला दिलचस्प रहेगा। अब देखते हैं मेरा अगला चैलेंजर कौन होगा।”
स्ट्रॉवेट डिविजन के टॉप पर बने रहने के दौरान “द पैशन” उन सभी एथलीट्स पर नजर बनाए रखते आए हैं जो उनके संभावित चैलेंजर्स के रूप में उभर कर सामने आए हैं।
वहीं 22 अप्रैल को उन्हें दोनों एथलीट्स की जीत के समान मौके नजर आ रहे हैं।
फिलीपीनो स्टार ने कहा:
“लिटो आदिवांग को लगता है कि उनके खिलाफ फाइट के दूसरे राउंड में जैरेड ब्रूक्स कमजोर पड़ने लगे थे, जिसे अंत में ब्रूक्स ने सबमिशन से जीता था। मेरे हिसाब से अगर बोकांग पहले राउंड को पार कर पाए तो उनकी जीत की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। मैं ये नहीं कह रहा कि ब्रूक्स का स्टैमिना खत्म हो जाएगा क्योंकि मैं जानता हूं कि वो पूरी तैयारी के साथ आएंगे, लेकिन मेरा मानना है कि दूसरे और तीसरे राउंड को बोकांग डोमिनेट कर सकते हैं।
“दूसरी ओर, ब्रूक्स को तीनों राउंड्स में दबाव बनाना जारी रखना होगा, जैसा उन्होंने हिरोबा मिनोवा के खिलाफ किया था। अनुभव ब्रूक्स को फायदा पहुंचा सकता है और लंबे समय से टॉप लेवल पर फाइट कर रहे हैं। बोकांग भी टॉप लेवल के एथलीट हैं, लेकिन ब्रूक्स का अनुभव इस फाइट में बड़ा अंतर पैदा कर सकता है।”
जोशुआ पैचीओ ने जैरेड ब्रूक्स का पक्ष चुना
मौजूदा ONE स्ट्रॉवेट वर्ल्ड चैंपियन जोशुआ पैचीओ को रैंकिंग्स में पहले 2 स्थानों पर मौजूद एथलीट्स के बीच कांटेदार मुकाबले की उम्मीद है और उन्होंने मैच की भविष्यवाणी भी की है।
पैचीओ का मानना है कि मासूनयाने के 8-0 के करियर रिकॉर्ड के मुकाबले “द मंकी गॉड” का रिकॉर्ड 18-2 का है। ब्रूक्स की लिटो आदिवांग और हिरोबा मिनोवा के खिलाफ जीत को देखने के बाद पैचीओ को ब्रूक्स से एक और बड़ी जीत की उम्मीद है।
26 वर्षीय एथलीट ने कहा:
“मेरे लिए ब्रूक्स का प्रदर्शन अभी तक ज्यादा अच्छा रहा है। वो अभी तक टॉप-5 एथलीट्स में से 2 को हरा चुके हैं, लेकिन मैं इस बात को भी नकारना नहीं चाहता कि बोकांग ने रेने कैटलन को उस समय नॉकआउट किया जब वो रैंकिंग्स में शामिल थे।
“मैच की भविष्यवाणी करना कठिन है, लेकिन मेरा झुकाव ब्रूक्स के अनुभव की ओर जा रहा है। चूंकि ये मुकाबला 3 राउंड्स तक चलेगा और ज्यादा अनुभव होने के कारण मैं ब्रूक्स की स्टॉपेज से जीत की उम्मीद कर रहा हूं।
“दोनों बेहतरीन फाइटर्स हैं और अपने विरोधियों को फिनिश कर सकते हैं, लेकिन मेरी नजर में ये मैच फिनिश होने वाला है। दोनों समान बैकग्राउंड से आते हैं और मुझे उनके बीच वर्ल्ड-क्लास रेसलिंग देखे जाने की उम्मीद है।”
“द पैशन” को दोनों का सामना करने में कोई दिक्कत नहीं है और वो अगले चैलेंजर की चुनौती से किसी हालत में पीछे नहीं हटेंगे।
मासूनयाने और ब्रूक्स, दोनों कह चुके हैं कि एक जीत उन्हें डिविजन का बेस्ट फाइटर बना देगी, लेकिन पैचीओ दिखाना चाहते हैं कि वो कड़ी मेहनत करते हुए वर्ल्ड चैंपियन बने हैं।
उन्होंने कहा:
“अगर मेरा सामना अब ब्रूक्स से हुआ, वो मेरी सबसे कठिन फाइट्स में से एक होगी, लेकिन मैं किसी कारण से ही चैंपियन बना हूं। अगर वो मेरी बेल्ट को जीतना चाहते हैं तो इसके लिए उन्हें मशक्कत करनी होगी। मैं कठिन परिश्रम करते हुए इस मुकाम पर पहुंचा हूं और मेरी टीम ने इसके लिए बहुत मेहनत की है इसलिए मैं आसानी से हार नहीं मानूंगा।”