जोनाथन डी बैला को पहले वर्ल्ड टाइटल डिफेंस में डेनियल विलियम्स के साथ कांटेदार मुकाबले की उम्मीद – ‘हम दोनों के बीच जंग होगी’
जोनाथन डी बैला शनिवार, 7 अक्टूबर को ONE Fight Night 15: Tawanchai vs. Superbon में एक धमाकेदार फाइट की उम्मीद कर रहे हैं।
अपराजित इटालियन-कनाडाई एथलीट पहली बार अपने ONE स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करेंगे, लेकिन ऐसा करने के लिए उन्हें डेनियल विलियम्स की चुनौती से पार पाना होगा। डी बैला के अनुसार “मिनी टी” उनके परफेक्ट प्रतिद्वंदी हैं।
डी बैला पिछले साल अपने ONE डेब्यू में झांग पेइमियान को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बने थे और वो बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में फैंस के लिए इस मैच को यादगार बनाना चाहेंगे।
27 वर्षीय एथलीट ने विलियम्स के साथ मैचों को लेकर कहा:
“जब मेरे सामने इस फाइट का ऑफर रखा गया, तब मैंने तुरंत इसे स्वीकार कर लिया। वो एक दिलचस्प फाइटर हैं और डिविजन के बेस्ट फाइटर्स में से एक हैं।
“हम दोनों की फाइट धमाकेदार रहेगी क्योंकि हमारा स्टाइल आक्रामक है। हम दोनों के बीच जंग होगी और ये फाइट मनोरंजक रहने वाली है।”
पूर्व WMC मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन विलियम्स को काफी अनुभव हासिल है और मौजूदा ONE वर्ल्ड चैंपियंस सुपरलैक कियातमू9 और रोडटंग जित्मुआंगनोन समेत दुनिया के कई बेस्ट फाइटर्स का सामना कर चुके हैं।
3 खेलों में अच्छा कर चुके विलियम्स ने कुछ ही दिनों के नोटिस पर सुपरलैक के खिलाफ ONE फ्लाइवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की चुनौती को स्वीकार किया था। हालांकि उन्हें हार मिली, लेकिन डी बैला उनके निडर स्वभाव से प्रभावित हुए थे।
चूंकि “मिनी टी” ने एक डिविजन ऊपर आकर एक महान स्ट्राइकर को कड़ी टक्कर दी इसलिए उन्हें अपने डिविजन में वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका दिया गया है।
डी बैला ने अपने अगले प्रतिद्वंदी को लेकर कहा:
“मैं मानता हूं कि वो टाइटल शॉट मिलने के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने एक डिविजन ऊपर जाकर सुपरलैक के खिलाफ मैच को स्वीकार किया था। उन्होंने उस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और पहले कुछ राउंड्स में अच्छा किया था।
“मुझे उनकी अन्य फाइट्स को भी देखना होगा कि जीत के लिए उन्होंने क्या रणनीति अपनाई थी। 135 पाउंड के डिविजन में दुनिया के बेस्ट फाइटर्स में से एक के खिलाफ केवल कुछ दिनों पहले मैच को स्वीकार करना अधिक मायने नहीं रखता।”
डी बैला को विलियम्स के खिलाफ खतरनाक एक्शन से भरपूर मुकाबले की आशा
जोनाथन डी बैला का मानना है कि 7 अक्टूबर को उन्हें डेनियल विलियम्स की निडरता और आत्मविश्वास ही नहीं बल्कि कई अन्य स्किल्स का भी सामना करना होगा।
“मिनी टी” की मानसिक मजबूती के अलावा शारीरिक ताकत और तकनीकों में महारत से भी डिफेंडिंग चैंपियन काफी प्रभावित हुए हैं।
उन्होंने बताया:
“मैंने उनके बारे में कई चीज़ें सीखी हैं। मेरे अनुसार उनके स्ट्रेट राइट हैंड में बहुत ताकत होती है। उनकी काफ किक्स और लो किक्स प्रभावशाली होती हैं। उनका आक्रामक और पीछे ना हटने वाला स्टाइल और कई अन्य स्किल्स उन्हें खास बनाती हैं। मैं इन सब चुनौतियों के लिए तैयार रहूंगा।”
विलियम्स के आक्रामक स्टाइल की तरह डी बैला भी बिना रुके अटैक करना जानते हैं। कनाडाई स्टार सोचते हैं कि इस मैच का बुक होना निश्चित था।
वो स्टॉपेज से जीत हासिल कर स्ट्रॉवेट किकबॉक्सिंग डिविजन के टॉप पर बने रहना चाहते हैं और जानते हैं कि विलियम्स की पीछे ना हटने की जिद उनके लिए जीतना मुश्किल कर देगी।
इसलिए डी बैला अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर के फैंस का मनोरंजन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा:
“जब आप अपने कॉम्बिनेशंस का सही तरीके से इस्तेमाल करते हुए फाइट को इंजॉय करेंगे तो नॉकआउट आने की संभावना अधिक होती है। अगर नॉकआउट नहीं आना होता तो वो कई कोशिशों के बाद भी नहीं आता। मुझे केवल अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए मैच को मनोरंजक बनाना होगा।
“फैंस को इस मुकाबले में नॉन-स्टॉप एक्शन देखने को मिलना चाहिए और मैच शुरू से लेकर अंत तक धमाकेदार साबित होगा। ये यादगार फाइट रहने वाली है। ये केवल बेहतर तकनीक की टक्कर नहीं एक खूनी जंग होने वाली है।”