स्टैम्प फेयरटेक्स के खिलाफ वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले हैम सिओ ही का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर – ‘मैं MMA में उनसे बेहतर हूं’
हैम सिओ ही शनिवार, 30 सितंबर को ONE अंतरिम एटमवेट MMA वर्ल्ड चैंपियन बनने की तैयारी कर रही हैं।
दक्षिण कोरियाई स्टार करीब एक दशक के समय से दुनिया की बेस्ट एटमवेट फाइटर्स में से एक बनी हुई हैं। अब ONE Fight Night 14 में उनके पास मौका होगा कि वो स्टैम्प फेयरटेक्स को हराकर टॉप पर पहुंचे।
#2 रैंक की कंटेंडर ने मार्च में इत्सुकी हिराटा को हराकर अंतरिम टाइटल शॉट हासिल किया था। दूसरी ओर, डिविजन की मौजूदा क्वीन एंजेला ली अपने भविष्य पर कोई फैसला नहीं ले पा रही थीं।
अब उनका अगला मैच तय हो चुका है और स्टैम्प के रूप में एक बेहतरीन स्ट्राइकर का सामना करने के लिए हैम पूरी तरह तैयार हैं।
उन्होंने onefc.com से कहा:
“मैंने अगली फाइट के लिए बहुत मेहनत की है इसलिए जब फाइट का समय आएगा, तब मुझे कोई पछतावा नहीं होगा।
“मैं केवल एक स्किल पर नहीं बल्कि हर क्षेत्र में खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रही हूं। स्ट्राइकिंग हम दोनों की ताकत है और फाइट के दौरान भी मैं अपनी स्ट्राइकिंग के जरिए बढ़त बनाने पर ध्यान देने वाली हूं।”
हैम निश्चित रूप से #1 रैंक की कंटेंडर की चुनौती को बेहद गंभीरता से ले रही हैं।
दक्षिण कोरियाई एथलीट अपनी प्रतिद्वंदी की ONE एटमवेट मॉय थाई और किकबॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि और मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स में आने के बाद दिखाई गई शानदार प्रतिबद्धता का सम्मान करती हैं।
मगर 2018 में MMA डेब्यू के बाद स्टैम्प ने केवल 12 फाइट्स की हैं, लेकिन हैम 2017 के बाद 34 फाइट्स का हिस्सा बन चुकी हैं और इस समय 9 मैचों की विनिंग स्ट्रीक पर चल रही हैं। 36 वर्षीय स्टार मानती हैं कि वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में यही अनुभव उन्हें फायदा दिलाएगा।
हैम ने कहा:
“स्टैम्प एक कठिन प्रतिद्वंदी हैं। उनकी मॉय थाई स्ट्राइक्स में ताकत होती है और उन्होंने MMA में आने के बाद अच्छा प्रदर्शन किया है।
“मगर मैं MMA में उनसे बेहतर हूं। मुझे लगता है कि MMA की स्ट्राइकिंग को अलग रेंज और मूवमेंट्स अन्य स्ट्राइकिंग खेलों से अलग साबित करती है।”
ONE वर्ल्ड चैंपियन बनकर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करना चाहती हैं हैम सिओ ही
हैम सिओ ही अपने सामने आई हर एक चुनौती से पार पाने की काबिलियत रखती हैं, इसी वजह से वो एक निडर स्ट्राइकर के रूप में पहचान बना पाई हैं।
एटमवेट डिविजन में स्टैम्प फेयरटेक्स जैसी कई खतरनाक स्टैंड-अप स्पेशलिस्ट्स हैं, लेकिन दक्षिण कोरियाई स्टार को अपनी स्किल्स पर पूरा भरोसा है।
हैम वैसा ही प्रदर्शन करना चाहती हैं, जैसा अभी तक करती आई हैं। उन्होंने स्टॉपेज से जीत का प्लान बनाया है, मगर वो 5 राउंड तक मॉय थाई स्टाइलिस्ट का सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
दक्षिण कोरियाई स्टार ने कहा:
“मैं नहीं जानती कि किसे अधिक फायदा मिलेगा, लेकिन मैंने अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं पड़ने दिया है। मैं हमेशा आक्रामक तरीके से फाइट करते हुए फिनिश की तलाश में रहती हूं। मगर मैंने स्कोरकार्ड्स की जीत का विकल्प भी खुला रखा है और उसी हिसाब से तैयारी की है।
“मैं अगर फिनिश हासिल कर पाई तो अच्छा रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं कर पाई तो मुझे 5 राउंड्स तक फाइट करने में भी कोई परेशानी नहीं है। मैं हमेशा फाइट को इंजॉय करती हूं। मैं हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करती हूं, जिससे मुकाबले के बाद कोई पछतावा ना हो।”
हैम के शानदार करियर ने उन्हें एशिया में एक दिग्गज फीमेल मिक्स्ड मार्शल आर्टिस्ट के रूप में पहचान दिलाई है और इस दौरान उन्होंने कई बड़ी उपलब्धियां भी प्राप्त कीं।
हालांकि वो अभी रिटायरमेंट के बारे में नहीं सोच रहीं, लेकिन Team MAD एथलीट 30 सितंबर के मैच को ऐसे अवसर के रूप में देख रही हैं, जब वो ONE वर्ल्ड टाइटल जीतकर अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करेंगी।
उन्होंने कहा:
“मुझे लगता है कि उपलब्धियों के मामले में ONE वर्ल्ड चैंपियन बनना इस कड़ी का आखिरी छोर होगा इसलिए ये मैच मेरे लिए बहुत अहम है। मैं इसी लेवल पर फाइट करते हुए लंबे समय तक अपनी बेल्ट को डिफेंड करते रहना चाहती हूं।”