3 कारणों से ONE Friday Fights 2 में बड़ी जीत दर्ज कर छाप छोड़ सकते हैं सिल्वियू वितेज़
सिल्वियू वितेज़ शुक्रवार, 27 जनवरी को अपना ONE Championship डेब्यू करेंगे, जहां उनके सामने बहुत बड़ी चुनौती होगी, लेकिन वो इसके लिए तैयार हैं।
29 वर्षीय स्टार का सामना ONE Friday Fights 2 के कैचवेट मॉय थाई मुकाबले में थाई सुपरस्टार योडलैकपेट ओर. पिटीसेक से होगा।
योडलैकपेट 4 बार के मॉय थाई वर्ल्ड चैंपियन हैं और खतरनाक मूव्स लगाने के लिए पहचाने जाते हैं। उन्हें बैंकॉक के लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने घरेलू फैंस का भी साथ मिल रहा होगा।
मगर वितेज़ को कम नहीं आंका जा सकता। यहां जानिए उन 3 कारणों के बारे में जो साबित करते हैं कि वितेज़ ONE Friday Fights 2 में अपने ONE करियर की शानदार शुरुआत कर सकते हैं।
#1 यूरोप में शानदार प्रदर्शन किया
हालांकि वितेज़ ने पूरी दुनिया में फाइट की हैं, लेकिन उन्होंने ज्यादा अनुभव स्पेन में परफॉर्म करते हुए हासिल किया। इसके अलावा उन्होंने फ्रांस और इटली जैसे अन्य यूरोपीय देशों में भी अनुभव प्राप्त किया।
MFC Noia और Sityodtong टीम के स्टार ने उस क्षेत्र के कई टॉप स्टार्स को हराया और इस बीच ISKA और MTGP यूरोपीय टाइटल्स भी जीते।
वितेज़ अब यूरोप के टॉप फाइटर्स में से एक के रूप में जाने जाते हैं और ग्लोबल स्टेज पर दुनिया के टॉप एथलीट्स को टक्कर देने के लिए तैयार हैं।
#2 दुनिया के सबसे बेस्ट फाइटर्स में से एक
पिछले साल नवंबर में फ्रांस के डैनी फियोरेंटी को हराने के बाद वितेज़ को टॉप किकबॉक्सिंग मीडिया कंपनियों ने दुनिया के टॉप-10 फाइटर्स में जगह दी। वो रैंकिंग्स में आठवें स्थान तक पहुंच गए थे।
अब एक नए सफर पर निकले स्पेन के निवासी एथलीट ने बहुत बड़े प्रोमोशन को जॉइन किया है और अपने करियर के अगले चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।
ONE Championship के मॉय थाई और किकबॉक्सिंग डिविजन बड़े स्टार्स से भरे हैं, लेकिन उनका पहला टारगेट योडलैकपेट होंगे। वितेज़ अपने डेब्यू में शानदार जीत हासिल कर दिखाना चाहते हैं कि वो सबसे बेस्ट स्ट्राइकर्स में से एक हैं।
#3 उन्होंने थाईलैंड में थाई स्टार्स को हराया है
वितेज़ का सामना योडलैकपेट से होगा, जिन्हें वर्ल्ड-फेमस लुम्पिनी बॉक्सिंग स्टेडियम में अपने घरेलू फैंस का साथ मिल रहा होगा, लेकिन रोमानियाई एथलीट पहले भी इस तरह की परिस्थितियों से गुजर चुके हैं।
उन्होंने थाईलैंड में कई बार फाइट करते हुए वहां के क्षेत्रीय एथलीट्स को उनके फैंस के सामने हराया है। यहां तक कि उन्हें आज तक बैंकॉक और पटाया में कभी हार नहीं मिली है। इन 2 शहरों में फाइट करते हुए उन्होंने 2 जीत दर्ज कीं और 2 मुकाबले ड्रॉ पर छूटे।
मगर योडलैकपेट की चुनौती उनके लिए नई होगी इसलिए वितेज़ को ONE Friday Fights 2 में थाई आइकॉन के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी।