बढ़ती प्रतिद्वंदिता के बीच फिलिपे लोबो ने ONE Fight Night 19 में जोनाथन हैगर्टी को नॉकआउट करने की भविष्यवाणी की
ONE Fight Night 19 के मेन इवेंट में फिलिपे “डिमोलिशन मैन” लोबो और जोनाथन “द जनरल” हैगर्टी के बीच होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच कई महीनों से सुर्खियों में बना रहा है।
17 फरवरी को ब्राजीलियाई स्ट्राइकर के पास हैगर्टी का ONE वर्ल्ड टाइटल जीतने का मौका होगा, जिसके लिए वो काफी समय से तीखी जुबानी जंग में शामिल हैं।
पिछले साल लोबो ने अप्रैल में हुए ONE Fight Night 9 में पिछड़ने के बावजूद सैमापेच फेयरटेक्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर खुद को खिताबी मैच के करीब पहुंचाया था।
उसी इवेंट में हैगर्टी ने लंबे समय से बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन बने हुए नोंग-ओ हामा को शानदार अंदाज में नॉकआउट कर चैंपियनशिप जीती थी।
लोबो की मानें तो नए चैंपियन ने बिना कोई समय गंवाए उनसे प्रतिद्वंदिता शुरु कर दी:
“वो मुझे सैमापेच के खिलाफ हुई बाउट के बाद से चैलेंज कर रहे हैं। सैमापेच के खिलाफ फाइट के बाद जब होटल जा रहा था, तब उन्होंने मुझसे कहा, ‘मुझे तुम्हें फाइट करते देखना पसंद है। अगला नंबर तुम्हारा है।’
इस छोटी से नोकझोंक ने इनकी प्रतिद्वंदिता में आग में घी डालने का काम किया।
इसके सात महीने बाद ONE Fight Night 16 में हैगर्टी ने लोबो की टीम के साथी फैब्रिसियो एंड्राडे को हराकर वेकेंट (रिक्त) ONE बेंटमवेट किकबॉक्सिंग वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया।
“डिमोलिशन मैन” उस समय एंड्राडे के कॉर्नर में मौजूद थे और बाउट के बाद दोनों के बीच तीखी जुबानी जंग देखने को मिली:
“फैब्रिसियो के साथ फाइट के बाद भी यही हुआ। उन्होंने मेरे पास आकर फिर कहा, ‘अगला नंबर तुम्हारा है।’
तब मैंने कहा था कि ‘देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैं तुम्हारा इंतजार करूंगा।’ उनके कोच ने आकर काफी सारी बातें कहीं। सब लोग एक ही समय पर बोल रहे थे तो ज्यादा कुछ समय नहीं आया। उन्हें बोलना बहुत पसंद है।”
30 वर्षीय फाइटर ने माना है कि हैगर्टी की बातों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।
ब्रिटिश स्टार के साथ हुई झड़प और उनकी बातों से प्रेरित होकर 17 फरवरी को उनका सामना करने के लिए ब्राजीलियाई स्टार पूरी तरह से तैयार हैं:
“इस झड़प ने उनके साथ मेरी टक्कर की इच्छा को बढ़ा दिया है। इसलिए क्योंकि उन्होंने मुझे रिंग में आकर कहा था कि मेरा कोई वजूद नहीं है। अब मैं उन्हें दिखाना चाहता हूं कि मैं कौन हूं।”
लोबो को हैगर्टी के खेल में खामियां आई हैं नजर
बात करना एक अलग चीज होती है और हैगर्टी के खिलाफ ONE बेंटमवेट मॉय थाई वर्ल्ड टाइटल के लिए सामना करना एक अलग।
इस बात को लेकर फिलिपे लोबो “द जनरल” की स्किल्स का सम्मान करते हैं, लेकिन उनका मानना है कि ब्रिटिश स्टार ठोड़ी पर ज्यादा पंच नहीं झेल पाते।
उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन के स्टाइल के बारे में कहा:
“वो अपनी बॉक्सिंग को अच्छे से इस्तेमाल करना जानते हैं। वो हमेशा आगे बढ़ते और अच्छी किक्स लगाते हैं। इससे कहीं बढ़कर फेक मूव्स अच्छे से लगाते हैं और मुझे इस पर ध्यान देना होगा। मुझे लगता है कि स्पीड उनका सबसे मजबूत पक्ष है। वो काफी अच्छी तरह से मूव करते हैं।
“उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है कि वो ज्यादा मुक्के नहीं खा सकते। वो हिट करने में अच्छे हैं, लेकिन खुद को बचाने की बारी आती है तो हल्के साबित होते हैं।”
ब्रिटिश स्टार ज्यादा संख्या में अटैक करते हैं और ऐसे में “डिमोलिशन मैन” का मानना है कि ONE Fight Night 19 में फैंस को एक धमाकेदार मैच की उम्मीद करनी चाहिए।
वो हैगर्टी की आक्रामकता का जवाब आक्रामकता के साथ देते हुए बैंकॉक से नए बेंटमवेट मॉय थाई चैंपियन बनकर जाना चाहते हैं:
“जैसा मैंने पहले कहा कि इस फाइट में काफी स्ट्राइकिंग देखने को मिलेगी। वो खुद को हर चीज जैसे आगे बढ़ने, पीछे जाने के लिए तैयार कर रहा हूं लेकिन ये बात भी जानता हूं कि इस फाइट में उन्हें ज्यादा सहज नहीं होने दे सकता।
“लेकिन मेरी भविष्यवाणी है कि मैं नॉकआउट से फाइट को जीतूंगा। मैं उन्हें नॉकआउट करूंगा, ये मेरी भविष्यवाणी है।”