ओसामा अलमारवाई वर्ल्ड टाइटल मैच में हार से सबक लेकर क्लेबर सूसा के खिलाफ नई स्किल्स दिखाने के लिए तैयार
यमन-सऊदी अरब के ग्रैपलिंग स्टार ओसामा अलमारवाई दुनिया के सबसे बड़े मार्शल आर्ट्स संगठन में अपनी दूसरी फाइट में जबरदस्त छाप छोड़ना चाहते हैं।
1 मार्च को होने वाले ONE 166: Qatar के फ्लाइवेट सबमिशन ग्रैपलिंग मैच में “ओसा” का सामना क्लेबर सूसा से होगा।
लुसैल स्पोर्ट्स एरीना में होने वाला ये मैच अलमारवाई के ONE डेब्यू के 10 महीने बाद होगा, जहां उन्हें मौजूदा डिविजनल चैंपियन माइकी मुसुमेची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
मध्य पूर्व के पहले IBJJF ब्लैक बेल्ट वर्ल्ड चैंपियन बड़ी प्रतियोगिताओं में जीतने के आदी हैं। भले ही उन्हें एक हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन 31 वर्षीय स्टार ने अपनी मानसिकता खुद में निरंतर सुधार करने की रखी है।
उन्होंने onefc.com को बताया:
“मेरा मानना है कि मैं अपने मैच से काफी कुछ सीख सकता हूं। ये ऐसी चीज होती है, जिसे काफी लोग पसंद नहीं करते। मैंने अपने कोचों से पूछा, ‘मैंने क्या गलता किया था?'”
Atos टीम में हेड कोच आंद्रे गल्वाओ की निगरानी और साथी ONE सुपरस्टार्स केड और टाय रुओटोलो के साथ ट्रेनिंग करने वाले अलमारवाई ने “डार्थ रिगाटोनी” के साथ हुए मैच को लेकर कई महीनों तक ट्रेनिंग की थी।
उन्होंने ये बात स्वीकार की कि मैच के दौरान कुछ चीजें उन्हें अलग लगीं, लेकिन वो अपनी तैयारी को लेकर खुश थे। इस कारण वो हार से उबरकर आगे बढ़ पाए:
“मैंने केज में ट्रेनिंग की और अच्छी भी रही। लेकिन वहां मैच में सब कुछ अलग लगता है।
“मैंने हर परिस्थिति के लिए ट्रेनिंग की। और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। ये मुझे बहुत संतुष्टि देता है। मैं उस रात चैन से सोया।”
अब अपने वापसी मैच के लिए हर हफ्ते 30 घंटे ट्रेनिंग करने वाले अलमारवाई आगे बढ़ने के लिए बहुत उत्साहित हैं।
वो जीत, हार या फिर नाम के बजाय उस प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे हैं, जो उन्हें एक बेहतरीन मार्शल आर्टिस्ट बना सकती है:
“मैं खुश हूं कि अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा हूं और अनुभवों से सीख रहा हूं।
“मैं खुश नहीं होता अगर अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दे पाता। और अब मैं क्लेबर के खिलाफ मैच के लिए यही कर रहा हूं। मैं खुद को नई लिमिट तक पुश कर रहा हूं।”
अलमारवाई: ‘रेसलिंग ने मेरे जिउ-जित्सु खेल में सुधार किया है’
ओसामा अलमारवाई अपने अगले मैच में क्लेबर सूसा के खिलाफ जमकर तैयारी कर रहे हैं।
यमनी-सऊदी अरेबियाई स्टार अपने विरोधी के खेल से परिचित हैं। भले ही उनका “क्लेंडेस्टीनो” के साथ मुकाबला नहीं हुआ हो, लेकिन उन्होंने उनके खेल का अध्ययन किया है:
“मैं उनके खेल को जानता हूं। वो बहुत ही ताकतवर और विस्फोटक हैं। उनकी टांगें छोटी हैं। हमने माइकी के खिलाफ उनके मैच को देखा। माइकी उनकी टांगों को नहीं पकड़ पाए थे। तो मैं इसके लिए तैयारी कर रहा हूं।
“मैं उनके खेल का अध्ययन कर रहा हूं। मैंने उनके सभी मैच देखे हैं। मैं उनके मैचों को बार-बार देखता हूं। मैं इसे बहुत गंभीरता से ले रहा हूं।”
अपने प्रतिद्वंदी के खेल को देखते हुए अलमारवाई ने ट्रेनिंग कैंप में रेसलिंग पर काफी ध्यान दिया है।
वर्ल्ड क्लास गार्ड पासिंग और गार्ड गेम के लिए मशहूर BJJ (ब्राजीलियन जिउ-जित्सु) स्टार का मानना है कि रेसलिंग उनकी स्किल सेट की आखिरी कड़ी को दर्शाता है:
“मैं काफी रेसलिंग कर रहा हूं और रेसलिंग ने मेरे जिउ-जित्सु, मानसिकता और कंडीशनिंग में सुधार किया है। मैं रेसलर्स के खिलाफ क्लास में रेसलिंग पर ध्यान दे रहा हूं। वो मुझे पुश कर रहे हैं, ऐसे जैसे कभी पुश नहीं किया गया।
“मुझे लगता है कि मुझे टेकडाउंस की जरूरत थी। मैं स्टैंड-अप, टॉप और नीचे पोजिशन में आत्मविश्वास से रहूंगा। मेरा गार्ड पहले से ही अच्छा है। मुझे लगता है कि ये क्लेबर पर मुझे बढ़त देगा।”
रेसलिंग पर की गई मेहनत के चलते अलमारवाई 1 मार्च को अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
उनका कहना है कि फैंस को सूसा के खिलाफ मैच में नॉन-स्टॉप एक्शन की उम्मीद करनी चाहिए:
“मैं अपनी रेसलिंग और उसमें हुए सुधार को दिखाना चाहता हूं। उन्हें टेकडाउन कर, गार्ड पास करते हुए, उन पर चढ़कर सबमिट करना चाहता हूं। ये परफेक्ट स्थिति रहेगी। मैं जानता हूं कि क्लेबर एक मजबूत शख्स हैं। ये आसान नहीं होगा, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।
“मैं फैंस को अच्छा शो देना चाहता हूं। मैं 10 मिनट तक पूरी ताकत लगा दूंगा। मैं अपनी क्लासों में लंबे समय से ट्रेनिंग कर रहा हूं।”